आईआरसीटीसी क्या है Account Open और Ticket Booking कैसे करें?

0

IRCTC क्या है

हैल्लो दोस्तों आज हम बात करेंगे आईआरसीटीसी क्या है और इसका अकाउंट आईआरसीटीसी रजिस्ट्रेशन कैसे करें तो चलिए शरू करते है।

[wpdiscuz-feedback id=”jlscpn6v2s” question=”आईआरसीटीसी क्या है ” opened=”1″]Irctc एक भारतीय रेलवे का online ticket booking वेबसाइट है जो indian railway goverment के द्वारा निर्माण किया गया है। इसका  IRCTC Full form फॉर्म Indian Railway Catering and tourism Corporation है।[/wpdiscuz-feedback]

इस website का मुख्यालय नई दिल्ली मे है। irctc मे  ऑनलइन ticket booking के लिए इसके website पर जाना पड़ता था लेकिन Mobile phone के तेजी होने के कारण अब online ticket booking के लिए  irctc का android एप्लीकेशन भी provide करती है। जो आपको अपने mobile के playstore मे जा के IRCTC search कर के downlod कर सकते है और आसनी से बिना railway station जाये घर बैठे ticket book कर सकते है।

आईआरसीटीसी के फायदे

अगर आप भी कही railway मे सफर करते है या करना चाहते है और rail ticket booking के लिए railway station के लम्बी कतारों से बचना चाहते है तो आपके लिए सबसे best एप्लीकेशन है आईआरसीटीसी।फेसबुक का पासवर्ड रिकवर कैसे करें?

आप अपने mobile मे ये एप्लीकेशन डाउनलोड करें playstore से और और उसका account बना कर घर बैठे ticket book करें। आपको कही भी जाने की जरुरत नहीं है आपका ticket आपके email id पर PdF file मे Irctc के द्वारा भेज दिया जायेगा।

आईआरसीटीसी के द्वारा आप Railway Train के सभी प्रकार के  General और Tatkal Ticket बुक कर सकते है। irctc के द्वारा आप भारत के सभी express, superfast, rajdhani, Duranto सभी रूट के ट्रेनों की ticket बुक कर सकते है। सिर्फ Local और EMU ट्रेनों को छोड़कर क्यों की ये ट्रेने ज्यादा लम्बी दुरी तक नहीं जाती है और इसमें Sleeper, AC, Coach नहीं होते है।

आईआरसीटीसी खाता कैसे बनाएं

इसका अकाउंट आप इनके वेबसाइट irctc.co.in पर जाके बना सकते है और आप Mobile से भी इसकी application download करके बना सकते है।

IRCTC Application से अकाउंट कैसे बनाये

  • Playstore से IRCTC download करके open करें। उसके बाद login पर क्लीक करें।
  • उसके बाद आपको Register User का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें एक User Registration का फॉर्म खुलेगा।
  • इसमें आप अपना पूरा detail भर कर निचे Next पर क्लिक कर दे। ( Note:- Email id और Phone Number पहले से Irctc मे Register नहीं होना चाहिए )
  • Next पर क्लिक करने के बाद एक फिर एक page open होगा जिसमे आपको पूरा address भरना होगा। 👇
  • पूरा address सही तरीके से fill करके NEXT पर क्लिक कर दे। एक page खुलेगा जिसमे आपको email address और phone नंबर verify करने को कहा जायेगा।
  • आप ok पर click करके अपना usermane और password से login करें उसके बाद ऐसा page आएगा 👇
  • उसके बाद आपके Number और email id पर OTP गया होगा वो OTP यहाँ enter कर के verify User पर click करे।
  • अब आप फिर से Irctc मे login करके 4digit का Pin set कर ले। 👇
  • अब आपका अकॉउंट चालू है अब आप irctc मे ticket book कर सकते है। आप अब जब भी irctc एप्लीकेशन मे enter कीजियेगा तब -तब ये 4 digit का pin enter करना पड़ेगा। ये pin याद रखे।

अगर आपको irctc मे अकाउंट बनाने मे कोई Problem हो रही है तो Comment मे हमें जरूर बताये हम आपको account बनाने मे help करेंगे।

IRCTC से Ticket कैसे बुक करें।

  • अगर आपको irctc एप्लीकेशन से ticket बुक करना नहीं आता है तो आप सबसे पहले irctc को open कर ले उसके बाद आपको irctc एप्प के home page पर आपको Plan My Journey का ऑप्शन दिखाई देगा 👇
  • Plan My Journey के ऑप्शन पर click करने के बाद आपको Train search का page खुलेगा। आप जिस भी Station से और जिस भी Station तक किस Date मे सफऱ करना चाहते है वो आप वहां भर कर search Train पर click करें 👇
  • Search Train पर click करने के बाद आपको Train की लिस्ट शो हो जाएगी।आप जिस भी train से जाना चाहो उस click करें
  • क्लिक करने के बाद आपको उस Train की सारी detail शो होंगी। वहां पर आप जो भी AC या Sleeper का seat बुक करना चाहते है वो आप Book Now पर click कर दे।
  • उसके बाद आपको Pessenger का Detail भरने का page आएगा। आप Pessenger का detail भर कर और Ticket का पैमेंट का ऑप्शन चुन कर payment कर सकते है आपका ticket आपके email id पर भेज दिया जायेगा।

फोनपे (Phonepe) क्या है?

BHIM app क्या है इससे पैसे कैसे ट्रांसफर करें?

Google pay क्या है अकाउंट कैसे बनाये?

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here