एमपीएल गेम MPL एप्लीकेशन क्या है इसका अकाउंट बना कर पैसे कमाए?
एमपीएल कैसे खेले
हैल्लो दोस्तों आज हम बात करेंगे MPL एप्लीकेशन के बारे मे एमपीएल क्या है और इससे कैसे पैसे कमायाजाता है। आपलोग लोगो ने देखा होगा जब भी tv पर मैच देखते है तो आपको बिच बिच मे MPL का ads दिखाई देता होगा, ये MPL है क्या चीज आज हम जानेंगे।
एमपीएल एक ऑनलइन cricket, football, games, Sport की सट्टे बाजी की एप्लीकेशन है इसका लॉन्च सितम्बर 2018 मे किया गया था और आज की popularity इसके यूजर 50 मिलियन से भी अधिक है। एमपीएल गेम एक indian कंपनी की है इसक मुख्यालय बंगलौर मे है।
एमपीएल गेम कैसे डाउनलोड करें
इस एप्लीकेशन को आप downlod कर के और इसके game,sport एवं क्विज़ खेलकर लाखो रूपये तक जीत सकते है।
एमपीएल एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए आपको Mpl के website पर जाना होगा नहीं तो आप इस link से भी Mpl के वेबसाइट पर जा के MPL एप्लीकेशन को downlod कर सकते है 👉 https://www.mpl.live/
एमपीएल से पैसे कैसे कमाए
MPL एप्लीकेशन मे आपको सिर्फ sport ही नहीं और भी बहुत सारे online games एवं क्विज मिल जाते है जहाँ से आप game एवं क्विज खेलकर बहुत सारा पैसा earn कर सकते है। इस एप्लीकेशन मे आपको Ludo, Carrom, Pocker, Knife hit, fruit cut, Bubbles shooting जैसे हजारों games एवं क्विज मिल जायेंगे जहाँ से आप इन game को 1 से 10 रूपए मे join कर के एक दूसरे से game एवं क्विज मे कॉम्पीटिशन कर के बहुत सारा पैसा earn कर सकते है ये एप्लीकेशन बिलकुल secure एप्लीकेशन है।
अगर आपको cricket team बनाने का नॉलेज है तो आप MPL के fantasy League मे जा के आज जिस भी किसी का मैच होगा उस दोनों टीमों को खिलाड़ियों को चुन कर अपना एक अलग team बना कर 25 से 50 रूपये तक Bet लगाए यहाँ से अगर आपका team अच्छा रैंक लाएगा तो आप लाखो रूपये तक जीत सकते है। इस तरह आप Football, Basketball, baseball इन सभी का नॉलेज हो तो आप अच्छी खासी earning कर सकते है।Google account या email Id कैसे बनाते है?
मानो एक तरह से Dream11 मे आप जैसे bet लगाते है ठीक वैसे ही MPL एप्लीकेशन के Fantasy League मे लगा सकते है। Mpl एप्लीकेशन मे आप जितने भी पैसे जीतेंगे वो आप अपनी bank account मे ट्रांसफर कर सकते है
MPL से पैसे कैसे कमाए जाते है rafer and earn
एमपीएल से पैसे कमाने का एक और रास्ता है और वो है Refer and Earn. आपको एमपीएल एप्लीकेशन मे एक रफेर एंड earn का फीचर्स मिलेगा इस refer and earn के जरिये आप अपने व्हाट्सप्प ग्रुप, सोशल मीडिया या अपने दोस्तों को MPL का link share करें। जब भी कोई आपके भेजे हुए link से डाउनलोड करेगा तो आपको 150rs का bonus cash मिलेगा। अगर वो 200 रूपए से अधिक अपने MPL अकाउंट मे डालता है तो आपको 60% amount एमपीएल आपको मिलेगा। इस तरह आप एमपीएल एप्लीकेशन से बहुत सारा पैसा कमा सकते है।
एमपीएल अकाउंट कैसे बनाएं
- Mpl एप्लीकेशन का account बनाने के लिए आपको इसके वेबसाइट https://www.mpl.live/ पर जा के वहां से MPL एप्लीकेशन को downlod और install करके open करें।
- उसके बाद आप अपना मोबाइल नंबर डालकर Get OTP and Login पर click करें।
- उसके बाद आपको MPL के Policy के page आएगा वहां पर आप I agree पर click करें।
- अब आपके नंबर पर OTP आएगा वो OTP वहां enter कर के Next पर click कर दे आपका MPL अकाउंट open हो जायेगा। अब यहाँ से game खेलकर पैसे जीत सकते है।
एमपीएल से पैसे कैसे ट्रांसफर करें
Mpl एप्लीकेशन मे अगर आप पैसे जीतते है तो आप use अपने bank account, Paytm, Upi Id पर अपने पैसे ट्रांसफर कर सकते है। Mpl मे जीते हुए पैसे ट्रांसफर करने के लिए आप MPL एप्प के Homepage के ऊपर wallet ऑप्शन मे जा के पैसे ट्रांसफर और Add कर सकते है। फोनपे (Phonepe) क्या है?
एमपीएल एप्लीकेशन के फीचर्स
इस एप्लीकेशन MPL मे आपको एक और जबरदस्त फीचर्स मिल जायेंगे Chatinng और Live का यह ऑप्शन आपको MPL एप्लीकेशन के Homepage के निचे मिलेंगे जहाँ से आप Group ऑडियो और वीडियो chatting का मजा ले पाएंगे। और इससे आप game खेलते हुए बोर भी नहीं होंगे। अगर आपको हमारा पोस्ट MPL से सम्बंधित जानकारी अच्छा लगा हो तो share जरूर करें Dream11 क्या है इसके फायदे?
ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए मोबाइल से घर बैठे पूरी जानकारी ?
Email कैसे भेजे, पूरी जानकारी?