Google Duo गूगल डुओ
आप लोगों ने गूगल डुओ एप्लीकेशन का नाम तो जरूर सुना होगा की गूगल डुओ क्या है, गूगल डुओ का अकाउंट कैसे बनाए, गूगल डुओ डाउनलोड कैसे करें, तो चलिए जानते है।
गूगल डुओ क्या है
हैल्लो दोस्तों आज हम बात करेंगे की google duo एप्लीकेशन क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करते है। आप लोगों ने google duo का नाम तो सुना ही होगा ये एप्लीकेशन नाम से पता चल जाता है की ये google का एप्लीकेशन है। google duo एक वीडियो कालिंग सुविधा देने वाली एप्लीकेशन है जिसका निर्माण google ने किया है। इस एप्लीकेशन के जरिये आप अपने friends, relative, एवं एक दूसरे से वीडियो कालिंग, ऑडियो कालिंग, और messanging के जरिये आप बात कर सकते है।
Google duo एप्लीकेशन एक बेहतरीन video कालिंग के लिए फीचर्स एप्लीकेशन है google कंपनी के द्वारा बनाया ये एप्लीकेशन आपको Group video के के भी सुविधाएं देती है। आप google duo एप्लीकेशन पर एक new ग्रुप create कर के और आपस मे सब से ग्रुप video या ऑडियो कालिंग से एक दूसरे से बात कर सकते है।
google duo एप्लीकेशन का निर्माण google ने 16 अगस्त 2016 को किया गया था यह एप्लीकेशन आपको एंड्राइड और ios version मे मिल जायेगा।
गूगल डुओ डाउनलोड कैसे करें
अगर आप इस एप्लीकेशन गूगल डुओ को डाउनलोड करके use करना चाहते है तो आप एंड्राइड स्मार्टफोन के playstore मे आपको मिल जायेगा आप वहां से Google duo लिखकर और search कर के डाउनलोड कर के use कर सकते है। या नहीं तो आप
इस link से गूगल डुओ एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते है 👉Download Google Duo
यह एप्लीकेशन बिलकुल फ्री है आप इस एप्लीकेशन google duo को डाउनलोड करके open करके और high क्वालिटी video कालिंग से आप चैटिंग कर सकते है आपको कोई पैसे देने की जरूरत नहीं है सिर्फ आपका इंटरनेट data ऑन रहना चाहिए। Google duo एप्लीकेशन के यूजर 1billion से भी अधिक है इसलिए आपको टेंशन लेने की कोई बात नहीं यह एक google का secure और पॉपुलर video chatting एप्लीकेशन है आप इस एप्लीकेशन को playstore से डाउनलोड करके use कर सकते है।
गूगल डुओ का अकाउंट कैसे बनाए
- यह एप्लीकेशन को आप सबसे पहले playstore से डाउनलोड कर के open कर ले।
- उसके बाद गूगल आपको allow का permission माँगेगा सबको allow कर दे अब आपको country code सेलेक्ट कर के mobile number डालने को कहा जायेगा।
- अब आपको Country code सेलेक्ट कर के और अपना mobile नंबर डालकर Agree बटन पर click करना है।
- आपका mobile नंबर auto verify हो जायेगा और आपका google duo का अकाउंट open हो जायेगा। जब आपका google duo का अकाउंट open हो जायेगा तब ऐसा interface आएगा 👉
- अब आपके mobile phone मे जितने भी आपके दोस्तों का google duo का अकाउंट बना हुआ है उसका सारा लिस्ट ऊपर की ओर scrool करने पर show हो जायेगा। अब आप अपने दोस्तों से video chatting के जरिये बात कर सकते है।
Google duo का अकाउंट डिलीट कैसे करें
- अगर आप google duo का अकाउंट डिलीट करना चाहते है तो सबसे पहले अपने google duo के application मे login हो जाये।
- उसके बाद ऊपर के right साइड मे थ्री डॉट पर क्लिक करें आपको 4 ऑप्शन दिखाई देगा।
- अब आपको ऊपर के setting के ऑप्शन पर click करना है। setting के ऑप्शन पर click करने के बाद ऐसा interface आएगा
- उसके बाद आपको account के ऑप्शन पर click करना है आप जैसे ही account के ऑप्शन पर click करेंगे आपको सामने एक page खुलेगा
- अब आपको पूछा जायेगा अपना mobile नंबर change करना है या account delete करना है। अगर आप अपना सिर्फ mobile change करना चाहते है तो आप phone number के सामने change के ऑप्शन पर click कर के अपना mobile number change कर सकते है। अगर आप Google duo अकाउंट हमेशा के लिए delete करना चाहते है तो निचे Delete Duo account पर click कर के हमेशा के लिए अपना अकाउंट डिलीट कर सकते है।
गूगल डुओ के फीचर्स
Google duo एप्लीकेशन मे आपका इंटरनेट स्पीड slow भी हो तो आप high क्वालिटी मे video calling, audio calling के जरिये एक दूसरे से बात कर सकते है और इस एप्लीकेशन मे अगर कोई online नहीं भी हो तो voice message रिकॉर्ड करके उसको भेज सकते है। गूगल डुओ एप्लीकेशन मे आपको emoji और Note के द्वारा message type कर के भी भेज सकते है। google डुओ एप्लीकेशन पर अगर आप video calling पर बात कर रहे है तो आप कम से कम और 11 लोगों को और add कर के बात कर सकते है
google duo आपको जायदा से जाएदा 12 लोगों को एक ही वीडियो कॉलिंग मे जोड़ने की अनुमति देता है। google duo मे एक और फीचर्स है जिसका नाम स्नैप शार्ट है इस फीचर्स के जरिये आप किसी से वीडियो calling पर बात कर रहे है तो आप उसका screenshot ले सकते है ये एक कमाल का फीचर्स है अगर आपको हमारा पोस्ट अच्छा लगा हो तो share जरूर करें।
Current अकाउंट और saving अकाउंट क्या होता है अंतर जाने और benefit ?
IRCTC क्या है Account Open और Ticket Booking कैसे करें?