हैल्लो दोस्तों आज हम बात करते है गूगल ड्राइव क्या है और इसका use कैसे करते है।
[wpdiscuz-feedback id=”c1yhposteg” question=”गूगल ड्राइव क्या है” opened=”1″]Google Drive गूगल की एक new और जबरदस्त Features का Cloud storage है इस Application का निर्माण Google ने 24 april 2012 को किया था। [/wpdiscuz-feedback]यह एप्लीकेशन बहुत कम समय मे ज्यादा Popular हो गया यह application आपको playstore पर भी मिल जायेगा वहां से आप डाउनलोड करके इसे use कर सकते है।
Google Drive application का उपयोग किस लिए किया जाता है।
गूगल ड्राइव google की best एप्लीकेशन storage के लिए। Google Drive का उपयोग Media File, Document, PDF Documents, Certificate, Songs, Image, School Certificate इत्यादि जरुरी चीजों को आप इसमें Save करके ऱख सकते है पूरी लाइफटाइम तक। अगर आपका मोबाइल चोरी भी हो जाए तो भी आपका save किया Documents आप किसी और Mobile या laptop मे जा के Google drive एप्लीकेशन डाउनलोड करके या इसके website जा के वहां से अपनी email id और Password login करके निकाल सकते है।
Google Drive का Use
इस एप्लीकेशन को आप Play Store से आप डाउनलोड कर सकते है या इस link से डायरेक्ट play store पर जा कर डाउनलोड कर सकते है https://play.google.com/store/apps/details?id=com.google.android.apps.docs
Application को डाउनलोड करने के बाद आप Open करें और अपने google account या email id से login कर ले आपका ड्राइव तैयार है।
Google Drive मे Documents Upload कैसे करें
इस Application मे डॉक्यूमेंट अपलोड करने के लिए आपको सबसे पहले Login करना होगा। Login करने के बाद आपके सामने कुछ ऐसा Interface आएगा
उसके बाद आपको Right साइड मे plus का Button पर क्लिक करना है, Click करने के बाद आपके पास 6 Option आएंगे 👇
इन सभी ऑप्शन मे आपको documents Upload करने के लिए आपको Uplod पर क्लिक करना है। अपलोड पर क्लिक करने के बाद आपके phone का Internal Memory या External Memory का सारा media file, Documents, songs, सभी शो हो जायेगा। वहां से आपको जो अपलोड करना है आप Uplod कर के save कर के ऱख सकते है। आपका सारा डॉक्यूमेंट Google Drive मे सुरक्षित रहेगा।Google pay क्या है अकाउंट कैसे बनाये?
Google Drive मे कितना Data सुरक्षित कर सकते है
Google drive आपको free मे इस application Use करने का विकल्प प्रदान करती है लेकिन इसमें आप 16 GB तक data को save कर सकते है पूरी लाइफटाइम तक। अगर आप इससे ज्यादा data save करना चाहते है तो आपको इसका Annual या Monthly, plan choose होगा इसके लिए आपको इसका चार्ज देना पड़ेगा। अगर आप इसका monthly plan लेते है तो आपको 130 रूपये हर महीने pay करना होगा इसमें आपको 100 GB तक data सेव कर सकते है।फोनपे (Phonepe) क्या है?
अगर आप इसका Annual Plan choose करते है तो आपको 1300 रूपये हर साल pay करना होगा जिसमे आपको 100 GB तक data सेव कर सकते है। इसके और भी monthly और annual plan है आपको जो अच्छा लगे वो आप choose कर सकते है नहीं तो आप इसका free प्लान जो 16GB तक लाइफटाइम है वही use कर पाएंगे है। अगर पोस्ट अच्छा लगे तो शेयर जरूर करें।