गूगल पे google pay
आज दोस्तों हम बात करेंगे गूगल पे क्या है, गूगल पे अकाउंट कैसे बनाये, गूगल पे से पैसे कैसे कमाए,
गूगल ने 18 सितम्बर 2017को अपना एक नया Payment App लॉन्च किया था जिसका नाम Google Tez रखा गया था लेकिन हाल ही में गूगल ने Google Tez App का नाम बदलकर Google Pay कर दिया है। यह Google Tez App का Upgraded Version है और ज्यादा बेहतर बनाया गया है तो आज हम आपको Google Pay App क्या है और इसका इस्तेमाल करके आप पैसे कैसे कमा सकते है इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले है।
हम आपको बता दे की Google Play Store में डिजिटल पैमेंट के लिए कई सारे Apps आपको देखने को मिल जाते है जैसे Paytm, PhonePe, Bhim इत्यादि लेकिन Google Pay App पूरी दुनिया भर मे लोकप्रिय है इसके ऑनलाइन secure payment system के लिए।
मतलब अगर आप Google Pay App का इस्तेमाल करते है तो आप अपने सभी डिजिटल भुगतान आसानी से कर सकते है और साथ में आपको इसके इस्तेमाल करने के लिए भी Cashback और Rewards के रूप में पैसे भी मिलते है तो चलिए गूगल पे के बारे में विस्तार से जानते है।मॉल91एप्प Mall91 क्या है इससे earning पैसे कैसे कमाए?
Google Pay App क्या है
[wpdiscuz-feedback id=”vf4plpzjua” question=”गूगल पे क्या है” opened=”1″]Google Pay App गूगल कंपनी द्वारा बनाया गया Digital Payment App है जो UPI पर आधारित है। यह एप्लीकेशन मोबाइल phone से ऑनलाइन money ट्रांसफर के लिए बनाया गया है इस App में Multiple layer Security का इस्तेमाल किया गया है जो पूरी तरह से सुरक्षित है [/wpdiscuz-feedback]Google Pay App से आप कई तरह के डिजिटल भुगतान कर सकते है जैसे-
- ऑनलाइन पैसे भेजना
- Money ट्रांसफर करना
- Mobile recharge
- Electricity Bill Payment
- Bill Payment
- Online Ticket Booking
Also Readफोनपे (Phonepe) क्या है?
Google Pay App account कैसे बनायें
गूगल पे पर अकाउंट बनाना बहुत आसान काम है इसके लिए आप हमारे बताये गये Step को follow करें तो पहले जान लेते है कि Google Pay App पर account बनाने के लिए आपको किन चीजों की आवश्यकता होती है।
-आपके पास Bank Account होना चाहिए।
-उस Bank Account से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए।
-उस अकाउंट का Debite या Credit कार्ड होना चाहिए।
-आपके मोबाइल मे Gmail Account (Email id) होना चाहिए।
Google Pay Account कैसे बनाये?
Step- 1
सबसे पहले Google Paly स्टोर से Google Pay App को install करें या फिर नीचे दिए गए link पर क्लिक करें।https://play.google.com/store/apps/details?id=com.google.android.apps.nbu.paisa.user
Step- 2
उसके बाद इस app को open करें, open करने के बाद उसमे अपने बैंक अकाउंट से link मोबाइल नंबर डाले।
Step- 3
आपके मोबाइल मे OTP जायेगा उस OTP को वेरीफाई करें बाद अपनी Gmail id से कनेक्ट करें।
Step- 4
Google Pay App के लिए Screen Lock और Pin Lock को select करे और गूगल पे को Secure करें।
Step- 5
आपका Google Pay Account बन चूका है अब सबसे ऊपर add Bank के Option पर क्लिक करके अपने बैंक अकाउंट को add करें।
Google Pay से पैसे कैसे कमाये
Google pay से पैसे कमाने के लिए हमें वह Referral Code, Lucky Friday, scratch Coupon का option देता है जिससे हमलोग बहुत सारा पैसा कमा सकते है।
इसके लिए आप Google Pay App के Refferal Code का इस्तेमाल करें ऐसा करने से आपको 51 रूपये मिलेंगे इस तरह आप प्रत्येक Refferal code से 51 रूपये कमा सकते है परंतु यह रूपये तभी मिलेंगे जब वह इस App को आपके code से डाउनलोड करके वह use करेगें।बल्लेबाज़ी (Ballebaazi) एप्प क्या है इसका अकाउंट कैसे बनाए?
Lucky Fridays
अगर आप गूगल पे का इस्तेमाल करके एक सप्ताह में 500 या 500 रूपये से ऊपर का कोई भी Transaction करते है तो आपके पास 1 लाख़ रूपये जितने का मौका होता है।
गूगल पे हर सप्ताह friday को Lucky Friday Scratch Card का चुनाव करता है जो हर सप्ताह 500 रूपये से ऊपर का Transaction करता है जितने वाले विजेता को 1 लाख़ रूपये Scratch Card के रूप में मिलते है इस तरह आपकी किस्मत कभी भी आपको ये इनाम जीता दे।गूगल डुओ क्या है google duo इसका अकाउंट कैसे बनाए?
Scratch Card
यह भी एक अच्छा और आसान तरीका है जिसकी मद्त से आप हर Scratch Card से पैसे कमा सकते है इसके लिए आपको अपने Google Pay App से 150 रूपये को किसी को Send करने है या फिर 150 रूपये किसी से गूगल पे के द्वारा Receive करने है
इस प्रोसेस के बाद आपको Scratch Card मिलता है जिसको आपको Scratch करना पड़ता है जिसमे आप एक हज़ार रुपये तक जीत सकते है इसलिए गूगल पे से पैसे भेजे और प्राप्त करें।
Google Pay Offer
आप पैसे बचा कर भी पैसे कमा सकते है इसलिए आपको गूगल पे में मौजूद उन्ह ऑफर का इस्तेमाल करना चाहिए जिसे आपका काम भी हो जाये और उसके बदले में आपको Reward के रूप में पैसे भी मिल जायें। इस तरह आप गूगल पे के offer का इस्तेमाल करके भी पैसे कमा सकते है।
Google pay Rewards कैसे प्राप्त करें
इसके लिए आपको गूगल पे से किसी को 150 रूपये या इसे ऊपर भेजने या प्राप्त करने है जिसके बाद आपको Google pay Reward मिलते है।
Google pay से पैसे कैसे भेजे
सबसे पहले गूगल पे पर अपना account बनाये और फिर अपने bank account को add करें इसके बाद जिसे आप पैसे भेजना चाहते है उसके bank account की डिटेल्स डालकर उसे पैसे भेज सकते है। पोस्ट अगर अच्छी लगे तो शेयर जरूर करें।
Phonepe से मोबाइल रिचार्ज कैसे करें जाने पूरी जानकारी?
Email id या gmail id को delete कैसे करें आसान तरीका?