गूगल मैप (Google Maps) क्या है लोकेशन मे इसका उपयोग कैसे करें?
गूगल मैप
हैल्लो दोस्तों अपने Google Maps का नाम तो जरूर सुना होगा आज हम जानेंगे की गूगल मैप क्या है, गूगल मैप कैसे काम करता है?, गूगल मैप से लोकेशन कैसे पता करते, गूगल मैप डाउनलोड
गूगल मैप क्या है?
Google map एक web मैपिंग सर्विस है जो google ने develope किया है Google map के अंदर हम satellite Images, Drive Route और 360डिग्री के images देख sakte है। Google map के मदत से किसी भी जगह का लोकेशन देख सकते है या कही हमें जाना होता है तो हम Google map मे लोकेशन के मदत से कही भी बिना रास्ता भूले कही भी आ-जा सकते है। Google map आपको एंड्राइड एप्लीकेशन भी प्रोवाइड करती है यह आपको अपने मोबाइल मे देखने को मिल जायेंगे।
अगर हमें कही एक स्थान से दूसरे स्थान तक सफर करना होता है और हमें उस स्थान का location नहीं पता होता है तो हम गूगल मैप के जरिये हम उस स्थान तक पहुंच सकते है।
गूगल मैप का निर्माण Google कंपनी के द्वारा 8 february 2005 को किया गया है यह एप्लीकेशन Google map दुनिया के सभी देशों के मार्ग एवं सड़क के नक़्शे दिखलाता है इसे अनजान यात्री को सफर करने मे कोई परेशानी नहीं होती है अगर आप को कही जाना है और उस जगह के रास्ते के बारे मे आपको पता नहीं है तो आप गूगल map एप्लीकेशन मे उस स्थान का address डाले Google map आपको उस स्थान तक जाने के लिए आपको रास्ते खोज के देंगे जिससे आप आसानी से उस स्थान तक पहुंच पाएंगे।
गूगल मैप कैसे काम करता है?
Google map यह Satellite इमेज के द्वारा ये काम करती है Google ने बहुत सारी कंपनियों के साथ मिलकर काम करती है जो नही satellite इमेज प्रोवाइड करती है गूगल ने सभी देशों के Government से ये इनफार्मेशन मांगी थी मगर उन्हें कुछ देशों से इनफार्मेशन नहीं मिली तो उन्होंने सभी satellite images को merge करके google ने earth का basic structure बना दिया और उसके बाद Google ने Google Map एप्लीकेशन का निर्माण किया जिससे सभी लोगों को इस एप्लीकेशन का फायदा हो सके।
गूगल मैप डाउनलोड कैसे करें?
यह गूगल मैप का एप्लीकेशन आपको हर एंड्राइड स्मार्टफोन auto downloaded मे मिल जायेंगे। अगर आपके मोबाइल मे गूगल मैप का एप्लीकेशन नहीं है तो आप अपने मोबाइल के Playstore मे जाकर Downlod कर सकते है या नहीं तो आप इस Link पर भी क्लिक कर के डाउनलोड कर सकते है 👉Downlod Google Map
इस गूगल मैप एप्लीकेशन की यूजर पूरी दुनिया भर है यह एप्लीकेशन आपको हरेक व्यक्ति के एंड्राइड मोबाइल फ़ोन मे आपको देखने को मिल जाएगी। गूगल मैप की Users की संख्या Playstore पर 6बिलियन से भी अधिक है और इसकी रेटिंग 4.1 से भी अधिक है। इसलिए यह लोकेशन जानने के लिए Best एप्लीकेशन है अगर आप इसका use नहीं करते है तो आप इसे downlod करके use जरूर कीजिये।
गूगल मैप का अकाउंट कैसे बनाए
बहुत से लोग सोचते है google मैप का अकाउंट कैसे बनाया जाता है अगर अकाउंट नहीं बनाते है तो गूगल मैप open नहीं होगा तो आज मे आपको बताऊंगा की गूगल मैप open कैसे होता है एड्रॉइड फ़ोन मे –
जब आप google Map एप्लीकेशन को अपने स्मार्टफोन मे डाउनलोड करके Open करते है तो आपको इसका अकाउंट बनाने की कोई जरुरत नहीं होती है ये अपने अपने आपके Google account के जरिये auto login हो जाता है इसमें अकाउंट बनाने की कोई जरूरत नहीं है अगर कभी Google map एप्लीकेशन Sign in मांग रहा हो तो आप Email id और password के द्वारा login कर सकते है
गूगल मैप मे अपना लोकेशन कैसे देखे
- Google Map मे अपनी जगह का location देखने के लिए आप सबसे पहले अपने मोबाइल मे Google Map एप्लीकेशन को open कर ले।
- उसके बाद निचे की और राइट मे white Color के Location के ऑप्शन पर क्लिक करें
- अब आपको अपने Device का Location को on करने को कहा जायेगा आप Ok पर क्लिक कर के अपना लोकेशन on कर ले।
- उसके बाद आप फिर से Location के ऑप्शन पर जैसे ही क्लिक करेंगे आपको उस स्थान का Location बता देगा जहाँ पर अभी आप है।
गूगल मैप मे किसी स्थान का रास्ता कैसे ढूंढे?
अगर आप कही सफर कर रहे है और उस स्थान तक पहुंचने के लिए आपको रास्ता नहीं मालूम है तो कैसे पता करें
- सबसे पहले आप Google Map को Open कर ले उसके बाद निचे की और Go का Button दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
- आप जैसे ही Go पर क्लिक करेंगे उसके बाद एक Page खुलेगा
- उसके बाद आप जिस भी जगह पर जाना चाहते है उस जगह का नाम Choose destination के ऑप्शन मे लिख निचे search कर ले। अब आपको गूगल मैप उस स्थान तक रास्ता show करेगा।
अगर आपको हमारा post अच्छा लगा हो तो share जरुर करें
Google pay क्या है अकाउंट कैसे बनाये?
Current अकाउंट और saving अकाउंट क्या होता है अंतर जाने और benefit ?