नेटफ्लिक्स Netflix
नेटफ्लिक्स क्या है इन हिंदी
आज के समय मे हर कोई Online New new Movie या web series या Tv show देखने के शौकीन होते है और इसके लिए हर कोई इंटरनेट पर कई सारी वेबसाइट या एंड्राइड एप्लीकेशन को खोजते रहते है कोई ऐसा एप्लीकेशन या वेबसाइट मिल जाये जहाँ से हम सारी movie और webseries available हो जिससे हमारा फालतू समय entertain हो सके। आज हम आपको उन्ही मे से Ek पॉपुलर वेबसाइट के बारे मे आपको हम बताने वाले है जहाँ से आप Online स्ट्रीमिंग मे न्यू-न्यू Movie, Web Series और Tv show अच्छी क्वालिटी मे देख सकते है और उस वेबसाइट का नाम है Netflix. Netflix एक ऐसी वेबसाइट है जहाँ पर आपको दुनिया सारी Movie, webseris और Tv show देकने को मिल जायेंगे। अब चलिए जानते है नेटफ्लिक्स क्या है, Netflix को downlod कैसे करते है
नेटफ्लिक्स क्या है Netflix
आप लोगों ने नेटफ्लिक्स के बारे मे तो जरुर सुना होगा की इसपे Online न्यू movie, web series, ये सब Netflix पर देख सकते है तो चलिए इसके बारे मे detail से जानते है।
[wpdiscuz-feedback id=”h4wdczuzg7″ question=”नेटफ्लिक्स क्या है” opened=”1″]Netflix एक online Video streaming सर्विस है जिस पर आप न्यू न्यू मूवी, Tv shows, web series देख सकते है यह हॉटस्टार के जैसा ही है। नेटफ्लिक्स का आरंभ लगभग 22 साल पहले 1997 मे कैलिफोर्निया मे मार्क रैंडोल्फ और रीडहसटिंग ने किया गया था[/wpdiscuz-feedback] लेकिन पहले ये subscription के आधार पर DVD सेर्विस देती थी फिर ये Online streaming के साथ इनकी service आने लगी और लोगों को बहुत पसंद हुआ और ये दुनिया की नंबर 1 वीडियो demand service बन गई।
नेटफ्लिक्स आपको online वीडियो सर्विस प्रोवाइड करती है अगर कोई भी न्यू movie, web series या Tv show release होती है तो वो आपको सबसे पहले नेटफ्लिक्स पर देखने को मिल जाएगी लेकिन नेटफ्लिक्स पर आप कोई भी Movie या web Series देखने के लिए आपको Netflix का Monthly या Annunal Plan लेना पड़ेगा जिसके लिए आपको नेटफ्लिक्स को पैसे देने पड़ेंगे तभी आप नेटफ्लिक्स का Member बन के सभी online New Movie, web series और Tv shows का मजा ले पाएंगे।
नेटफ्लिक्स कैसे use और डाउनलोड करें
Netflix पर आप Online Movie, या Streaming देखने के आपको नेटफ्लिक्स की वेबसाइट www.netflix.com पर जाना पड़ेगा अगर आप मोबाइल फ़ोन के जरिये नेटफ्लिक्स online streaming का आनंद लेना चाहते है तो नेटफ्लिक्स आपको एंड्राइड एप्लीकेशन भी प्रोवाइड करती है जो आप अपने मोबाइल के Playstore से Downlod कर के Use कर सकते है Downlod Netflix
नेटफ्लिक्स का अकाउंट कैसे बनाए
- नेटफ्लिक्स का अकाउंट बनाने के लिए आपको सबसे पहले Netflix का एप्लीकेशन playstore से downlod कर के open कर ले। आप www.netflix.com पर जाके भी अकाउंट बना सकते है।
- आप जैसे ही www.Netflix.com पर जायेंगे आपको Get Started का ऑप्शन दिखाई देगा आपको अपना email id डालकर Get Started पर क्लिक करना है
- अब आपके सामने एक page खुलेगा जिसमे आपको अपना पासवर्ड डालने को कहा जायेगा।
- आप अपना एक email id और पासवर्ड डालकर Continue पर क्लिक कर देना है। Continue पर क्लिक करने के बाद आपको Plan Choose करने का ऑप्शन आएगा।
- आप See The Plan के ऑप्शन पर क्लिक कर के जो भी Plan को choose करना चाहते है उसका लिस्ट देख सकते है।
- अब आपको जो भी Netflix का Plan लेना हो चारो मे से Monthly, Basic, Standard, Premium इन सब मे कोई एक Choose कर के निचे Continue पर क्लिक कर दे।
- इसके बाद आपको Set up your payment का ऑप्शन आएगा इस ऑप्शन पर क्लिक कर के अपने पेमेंट का details भर सकते है
- अब आप अपने Name, Debit या Credit कार्ड का Number और expiry date और CVV भरकर और निचे I agree के बटन पर क्लिक कर के निचे Start Membership पर क्लिक करना है।
- उसके बाद आप से दो सवाल पूछे जायेंगे की “आप कौन से से डिवाइस मे देखना चाहते है – Will you watch on any other device ” और दूसरा ” नेटफ्लिक्स पर कौन कौन देखेगा – who will be watching Netflix “
- इन दोनों सवालों के जबाब देकर,” first वाली सवाल मे आप अपने जिस भी device मे देखना चाहते है उस device को select कर ले” और “दूसरी ऑप्शन मे आप अपना नाम लिख सकते है।
अब आपका Netflix अकाउंट बन चूका है अब आप जब भी नेटफ्लिक्स पर Movie, या Tv show देखना चाहते है इस समय आप अपने मोबाइल के Netflix एप्लीकेशन मे या इसके वेबसाइट पर जा के Login कर के देख सकते है। अगर आपको हमारा पोस्ट अच्छा लगा हो तो share जरूर करें। गेम खेल कर पैसे कैसे कमाए मोबाइल से घर बैठे?