पिनटेरेस्ट (Pinterest) एप्लीकेशन क्या है और इसका अकाउंट कैसे बनाए?

0
1173

पिनटेरेस्ट क्या है

हैल्लो दोस्तों आज हम बात करेंगे pinterest के बारे मे पिनटेरेस्ट क्या है, पिनटेरेस्ट अप्प डाउनलोड, पिनटेरेस्ट का अकाउंट कैसे बनाए,  तो चलिए जानते है।

Pinterest यानि Pin+interest ये एक image sharing का social मीडिया प्लेटफार्म है।   Pinterest एक सोशल मीडिया platform है जिस प्रकार facbook, इंस्टाग्राम, twitter आदि जितने भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म है ठीक उसी प्रकार pinterest भी एक सोशल मीडिया साइट है जिस पर हम अपना photo एवं video को share कर सकते है। दोस्तों Pintrest आज कल photo editor, video editor का content शेयर करने का बहुत ही शानदार प्लेटफार्म ban गया है। अगर आप Pinterest को use करना चाहते है तो आप इनके website www.pinterest.com या एप्लीकेशन को डाउनलोड करके use कर सकते है इसका एप्लीकेशन आपको प्ले स्टोर पर मिल जायेगा।

पिनटेरेस्ट एप्लीकेशन की शरुआत 2010 से हुए है और इस एप्लीकेशन pinterest को आज करोड़ो लोग use कर रहे है। इस एप्लीकेशन पर आप अगर अच्छी image एडिटिंग करने का हुनर है तो आप इस एप्लीकेशन को join हो कर image शेयर कर के आप पॉपुलर हो सकते है और आप की काबिलियत भी लोगों तक पहुंच पायेगी। इसलिए ये best सोशल मीडिया प्लेटफार्म है image एडिटिंग और शेयर के लिए अगर आप pinterest एप्लीकेशन को use करना चाहते है तो आप प्लेस्टोर से डाउनलोड करके use कर सकते है।

Pinterest बाकि थोड़ा सोशल नेटवर्क से अलग है इसकी खास बात यह है की इस एप्लीकेशन को use करने वाले अधिकतर महिलाये है 75 % से भी जाएदा pinterest की females users है।

अगर आपको pinterest पर कोई भी image search करना हो wallpaper की , desiging की , God की, animal की, technology की यहाँ पर सभी images available है आपको जो भी image पसंद है वो आप डाउनलोड करके save कर सकते है। अब जानते है हम pinterest पर अकाउंट कैसे बनाते है।

Pinterest का अकाउंट कैसे बनाए

  • सबसे पहले आप किसी भी ब्राउज़र मे जा के www.pinterest.comलिखकर search कर ले या आप link पर भी click कर के जा सकते है।
  • अब आपको 3 ऑप्शन मिलेंगे pinterest account को open करने के लिए, पहला Continued with email पर क्लिक कर के आप अपना email id और new password क्रिएट कर के अकाउंट बना सकते है।
  • और दूसरा ऑप्शन मे अगर आपके पास एक facbook account है तो आप Continue with Facebook पर click कर के direct pinterest account को open कर सकते है।
  • तीसरा ऑप्शन मे आप अपने google account से login करके अपना pinterest account open कर सकते है।
  • आपको तीनो ऑप्शन मे जो भी अच्छा लगे उससे अपना pinterest अकाउंट को open कर के use कर सकते।

पिनटरेस्ट को use कैसे करें

अब हम बात करेंगे की पिनटेरेस्ट को उपयोग कैसे करते है तो चलिए अब हम आपको pinterest की कुछ features के बारे मे बताते है।

Board:-

Pinterest की एक फीचर्स है जिसका नाम है board. ये जो pinterest मे board का फीचर्स है ये एक file या category की तरह होता है जिसमे आप कोई भी एक टॉपिक का board name create कर के उस टॉपिक का image या video Pin कर सकते है। मान लीजिये आप आप सभी flower’s की image pinterest पर अपलोड करते है तो आप हरेक flowers के नाम से एक board create कर के सिर्फ उसी flowers को अपलोड कर सकते है।

PIN:-

Pinterest का एक फीचर्स का नाम है Pin करना यह एक ऐसा फीचर्स है जिससे आप किसी के भी photo एवं video को Pin कर के अपनी Pinterest board मे रख सकते है। और फिर उस Pin को लोग आपके Pinterest पर देख पाएंगे और उसे लाइक और शेयर कर पाएंगे। 

Current अकाउंट और saving अकाउंट क्या होता है अंतर जाने और benefit ?

गूगल डुओ क्या है google duo इसका अकाउंट कैसे बनाए?

 

 

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here