पेपल क्या है Paypal का अकाउंट कैसे बनाए?

0
1672

हैल्लो दोस्तों आज हम जानेंगे की पेपल क्या है, पेपल का अकाउंट कैसे बनाते है, Paypal, Paypal Application Downlod, पेपल क्या है Paypal का अकाउंट कैसे बनाए?

पेपल क्या है Paypal का अकाउंट कैसे बनाए?

आपलोगों ने Paypal का नाम तो सुना ही होगा क्या आपको पता है की Paypal क्या है अगर नहीं तो चलिए जानते है पेपल क्या है। 

Paypal एक प्रकार का अकाउंट है जैसे आपका बैंक अकाउंट होगा गया या Paytm हो गया उसी प्रकार का ये भी एक Online Payment System के लिए पैसे लेन देन करने के लिए ये भी एक अकाउंट है। पेपल एक अमेरिकन कंपनी है। जिसकी शुरुआत लगभग सन 1998-99 में हुई थी। यह अपनी सेवा वेबसाइट और PayPal Android App के माध्यम से लोगो को देती है। PayPal के द्वारा कोई भी आम व्यक्ति या कोई व्यापारी दुनिया भर में कही से भी किसी भी व्यक्ति को (जिसका PayPal Account हो) पैसे भेज सकता है एवं प्राप्त  कर सकता  है। Paypal India सहित कई देशो में बहुत लोकप्रिय है।

Paypal Sign up करके हम ऑनलाइन मनी  ट्रान्सफर कर सकते है। इसके साथ-साथ बैंक Account से सीधे भुगतान एवं मनी ट्रान्सफर की सुविधा भी PayPal हमें प्रदान करता है। 

पेपल Application Download 

आप Paypal एप्लीकेशन को भी Downlod करके use करते है Paypal एप्लीकेशन को downlod करने के लिये आपको अपने एंड्राइड Mobile Phone के Play Store मे जा कर Downlod कर सकते है या नहीं तो आप इस Link से भी Paypal एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते है 👉 Downlod Paypal

पेपल अकाउंट कैसे काम करता है 

पेपल अकाउंट का उपयोग हम किसी भी कंप्यूटर लैपटॉप, टेबलेट या में कर सकते है। इसके अलावा हम PayPal Android App Install करके भी इसका उपयोग कर सकते है।

हमे पेपल अकाउंट बनाने के लिए अपने ई-मेल एड्रेस का उपयोग करना पड़ता है। यही ई-मेल हमारी PayPal Id भी होती है। इसके बाद हमे अपने डेबिट व् क्रेडिट कार्ड की पूरी जानकारी डालना होती है।

याद रहे हम उन्ही व्यक्ति को पैसे भेज सकते है या प्राप्त कर सकते है जिसका पेपल अकाउंट हो। PayPal हमारे बैंक अकाउंट  से मनी ट्रान्सफर करता है, इसके लिए PayPal कमीशन भी काटता है।

पेपल अकाउंट कैसे बनाएं

Paypal Account Create करने के लिए नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करे इसके द्वारा आप पेपल अकाउंट बना सकते है।

Step 1. Go To Website 

सबसे पहले आपको इसकी वेबसाइट paypal.com पर जाना है।

Step 2. Select Option

यहां आपको 2 ऑप्शन मिलेंगे आपको Individual Account  को सेलेक्ट कर के Next पर क्लिक करना है 

Step 3. Sign Up For Paypal 

इसके बाद आपको Sign Up For Paypal का Page खुलेगा उसमे आप अपना Mobile Number डालकर Next पर Click करें। अब आपके Number पर एक OTP आएगा वो OTP डालकर Verify कर ले।

Step 4. Setup Your Profile 

अब आपके सामने Setup Your Profile का Page Open होगा इसमें अपना Email Address और Password डालकर Next पर Click करें।

 

Step 5. Add Your Address 

अब आपके सामने Add Your Address का एक page ओपन होगा जिसमे आपको Nationality, First Name, Last Name, Address, City, State और Pin Code डालकर Agree and Created Account पर click करना है

Step 6. Enter Debit Card Details

अब आपके सामने  स्क्रीन पर एक page खुलेगा जिसमे आपसे आपके Debit व Credit Card  की detail  मांगी जाएगी जैसे –

  • Card Number – डेबिट व् क्रेडिट कार्ड का पूरा नंबर
  • Expiry Date – डेबिट व् क्रेडिट कार्ड की वैधता तिथि
  • CVV – डेबिट व् क्रेडिट कार्ड का CVV नंबर

अगर आप किसी को अपने बैंक अकाउंट से पेमेंट करना चाहते है तो डेबिट व् क्रेडिट कार्ड की जानकारी दे सकते है और अगर आप अभी अपने डेबिट व क्रेडिट कार्ड की जानकारी नही देना चाहते है तो I’ll Link My Card Later पर क्लिक कर दीजिये।

अब आपका पेपल अकाउंट बन कर तैयार हो चूका है अब आप अपने Paypal Account को use कर सकते है। 

PayPal Account Types

पेपल अकाउंट के प्रकार आपको आगे बताये गए है, जानते है इसके प्रकारों के बारे में।

Individual Account

पर्सनल अकाउंट को हम इंडिविजुअल अकाउंट (Individual Account) भी कहते है। इस अकाउंट के द्वारा हम एक पेपल अकाउंट से दुसरे पेपल अकाउंट में पैसा भेज व प्राप्त कर सकते है। इसमें आपके डेबिट व् क्रेडिट कार्ड की जानकारी नहीं मांगी जाती है।

Business Account

इस PayPal Account का उपयोग व्यापारी (Business Man) करते है। अगर आपका भी बिजेनस  देश के बाहर दुनिया भर में फैला है तो आप इस पर अकाउंट बना सकते है और दुनिया भर में कही भी अपने कस्टमर को इनवॉइस सेंड कर उससे पैसे प्राप्त कर सकते है।

How To Use PayPal In India

आपने Paypal Account Create करना तो सिख लिया है लेकिनपेपल अकाउंट का इस्तेमाल कैसे करते है यह आगे बताया गया है।

Send And Request

अगर आप किसी को पैसा भेजना चाहते है तो Paypal Account Log In कीजिये और Send And Request में जाये तथा पैसा प्राप्त करने वाले व्यक्ति का email  डालिए। इसके बाद जितनी धनराशी भेजना है वो डालिए, फिर Send पर क्लिक कर दीजिये। तो हो गया आपका मनी ट्रान्सफर ऑनलाइन बैंक अकाउंट से।

Payment Method

आप ऑनलाइन शॉपिंग करते है और ख़रीदे हुए सामान का PayPal द्वारा ऑनलाइन मनी ट्रान्सफर करना चाहते है तो आपको बस Payment Method में PayPal सिलेक्ट करके अपना पेपल अकाउंट enter करना है।

Phonepe से मोबाइल रिचार्ज कैसे करें जाने पूरी जानकारी?

मोबाइल से पैसे कैसे कमाए ऑनलाइन घर बैठे पूरी जानकारी ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here