प्लेस्टोर क्या है
गूगल प्ले स्टोर एक google कंपनी का एक app store है जिसे हम एप्लीकेशन की दुकान भी कह सकते है। अगर हमें कोई भी एप्लीकेशन की जरुरत होती है तो हम सीधा playstore से ही downlod करते है। Play store का निर्माण google ने एंड्राइड मोबइल के लिए इस स्टोर की शरुआत 22 अप्रैल 2008 को किया गया था।
यह प्ले स्टोर आपके अपने एंड्राइड स्मार्ट phone मे मिल जायेंगे जहाँ से आप कोई भी एप्लीकेशन को डाउनलोड करके use कर सकते है। इस playstore पर करीबन 15 लाख से भी अधिक एप्लीकेशन available है। इस एप्लीकेशन store पर आपको सिर्फ app ही नहीं जितने भी सारे online games, Books, और यहाँ तक की आपको Movie भी provide करती है।
प्ले स्टोर डाउनलोड कैसे करें प्ले स्टोर?
Google play store को आपको downlod करने की कोई जरुरत नहीं अगर आपका एंड्राइड मोबाइल phone है तो आपके मोबाइल मे पहले से ही playstore डाउनलोड होगा आपको सिर्फ email id और पासवर्ड से login कर के open कर लेना है। अगर आपका मोबाइल फ़ोन एंड्राइड नहीं है तो आपके आपके मोबाइल मे playstore सपोर्ट नहीं करेगा इसलिए आप इससे downlod करने का ख्याल निकाल दे। अगर आप फिर भी इसे डाउनलोड करना चाहते है तो इस link से डाउनलोड कर सकते है। 👉Playstore Downlod
जिओ फ़ोन मे गूगल प्ले स्टोर
कुछ लोग कहते होंगे या बता रहे होंगे की जिओ फ़ोन मे प्ले स्टोर को कैसे use करें लेकिन हम आपको बिलकुल सही जानकारी देंगे की Play store सिर्फ एंड्राइड version के मोबाइल फ़ोन के लिए बना है ना की जिओ फ़ोन के लिए। jio फ़ोन एक smart phone की ही तरह लेकिन उसका ऑपरेटिंग सिस्टम KiOS पर आधारित है इसलिए Jio phone के लिए app store अलग से बनाया गया है जिसका नाम है Jio Store जो आपको अपने जिओ मोबाइल के अंदर मिल जायेंगे यहाँ से आप जो भी एप्लीकेशन या game को use करना चाहते है उसको downlod करके use कर सकते है।
इसलिए आप playstore को जिओ मोबाइल मे use करने का ख्याल छोड़ दीजिये। अगर आप फिर भी प्लेस्टोर को Playstore को अपने जिओ मोबाइल मे downlod करना चाहते है तो आप कर सकते है। इसके लिए आपको अपने जिओ मोबाइल के browser मे जा कर Playstore को google मे search करके इनके website से downlod कर सकते है मगर ये एप्लीकेशन आपके मोबाइल नहीं चलेगा इसलिए आप अपने जिओ फ़ोन के Jio store को ही use करें।
प्ले स्टोर की id कैसे बनाये
अगर आप पहली बार अपने प्लेस्टोर को open कर रहे है तो आप जैसे ही प्लेस्टोर को open करेंगे तो आपको अपने email address और पासवर्ड डालकर login करना पड़ेगा नहीं तो आपका प्लेस्टोर open नहीं होगा। अगर आपके पास email id और पासवर्ड नहीं है तो आप प्ले स्टोर मे create account पर click कर के नई email id और पासवर्ड बना कर login कर सकते है अगर आपको email id बनाना नहीं आता है तो आप इस link पर click कर के जान सकते है की email id कैसे बनाते है 👉 email Id कैसे बनाते है?
अगर आपको हमारा पोस्ट Playstore से सम्बंधित अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों को share जरूर करें। Google Drive क्या है इसका इस्तेमाल क्यों किया जाता है?
एमपीएल MPL गेम एप्लीकेशन क्या है इसका अकाउंट बना कर पैसे कमाए?