फेसबुक क्या है
Hello दोस्तों आज है हम बात करेंगे फेसबुक के बारे मे,फेसबुक क्या है, फेसबुक के संस्थापक कौन है, फेसबुक का अकाउंट कैसे बनाएं
[wpdiscuz-feedback id=”nrz6jte42q” question=”फेसबुक का अकाउंट कैसे बनाएं” opened=”1″]facebook एक free सोशल नेटवर्क साइट सेवा है इसका फाउंडर मार्क जुकरबर्ग है। फेसबुक का निर्माण 2004 मे हुआ और इसकी popularity इतनी है की ये अब तक world की तीसरी सबसे बड़ी सोशल साइट बन चुकी है।[/wpdiscuz-feedback] फेसबुक entertainment का और सभी famliy और Friends के संपर्क मे रहने और उनसे वार्तालाप करने के लिए सबसे उत्तम जरिया माना गया है।
अभी के समय ये इतना पॉपुलर हो गया है की हरेक मोबाइल phone मे इसका एप्लीकेशन मिल जायेगा। चाहे हम हो आप बिना facebook अकाउंट खोले मानो रह ही नहीं सकते है। फेसबुक दुनिया के लगभग सभी देशों मे इनके यूजर है हर गली, हर मोहल्ला या गांव हो या शहर सभी जगहों के लोग इनको फेसबुक पर अकाउंट बना के enjoy करते है। facebook पर हर रोज लाखो लोग join हो रहे है एक दूसरे से संपर्क कर रहे और इनकी popularity भी बड़ रही है।
Facebook account कैसे बनाये
इसका account बनाने के लिए आपको किसी भी browser मे www.facebook.com टाइप करना होगा।
टाइप करने के बाद आपके सामने facebook का page खुलेगा। वहां आपको email id और password से login करने को कहाँ जायेगा अगर आपके पास पहले से Facebook account बना हुआ है तो आप login कर सकते है और आपके पास पहले से अकाउंट बना हुआ नहीं है तो आप को पहले account बनाना होगा तभी आप login कर सकेंगे।
- New Account बनाने के आपको login के निचे वाला ऑप्शन Create New Account पर क्लिक करना होगा।
- आप उस पर जैसे ही क्लिक करेंगे आपको First Name और Last Name भरने को कहाँ जायेगा आपका जो भी नाम हो आप वहां भरकर next पर क्लिक कर दे।
- उसके बाद आपको Date of Birth सेलेक्ट करने को कहा जायेगा
- आपका जो भी date of birth हो वहां भर कर फिर Next पर क्लिक कर दे
- उसके बाद आपको अपना phone नंबर डालने को कहा जायेगा
- अपना phone नंबर डालने के बाद Next पर क्लिक कर दे। ( अगर अपना email id डालना चाहते है तो वो भी आप निचे sign up using email id पर क्लिक कर के डाल सकते है )
- उसके बाद आपको अपना Gender चुनने को कहाँ जायेगा आप वहां आप Gender चुन ले उसके बाद Next पर क्लिक कर दे।
- उसके बाद आपको अपना पासवर्ड डालना होगा आप एक strong पासवर्ड डाले और अपना पासवर्ड याद रखे आपको इन्ही पासवर्ड से फेसबुक मे login करना है। Password डालने के बाद signup पर क्लिक करें।
- आपका फेसबुक अकाउंट बन चूका है आप अपना email id या phone number और password से फेसबुक एप्लीकेशन मे login कर सकते है।
आप फेसबुक एप्लीकेशन के जरिये भी अपना फेसबुक अकाउंट बना सकते है यही step follow कर के।
फेसबुक प्रोफाइल manage
हमने आपको ऊपर बताया की facebook account बनाने के बारे मे अब हम चलते है features और इसको manage कैसे करें। फोनपे (Phonepe) क्या है?
आप अपने फेसबुक अकाउंट एप्लीकेशन मे अपने id और password से login करें आपके सामने फेसबुक का home page खुल जायेगा।
Profile picture कैसे लगाए
आप अपने फेसबुक अकाउंट को open कर के Menu ऑप्शन मे जाए वहां अपने प्रोफाइल पर क्लिक करें ठीक प्रोफाइल picture के निचे tap Cemera के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद फोटो अपलोड करें ऑप्शन पर क्लिक कर के आप अपने प्रोफाइल फोटो को फेसबुक अकाउंट मे लगा सकते है।
फेसबुक पर post कैसे लिखें
आप अपने फेसबुक के home page पर दिख रहे आपके profile photo के बगल मे यहाँ कुछ लिखें पर tap कर के आप कोई भी post लिख कर और उसमे image insert करके uplod कर सकते है।
फेसबुक पर अपने दोस्तों को कैसे खोजे
आप अपने फेसबुक के homepage के search box मे जाके आप जिसे भी अपने सगे सम्बन्धियों या दोस्तों को खोजना चाहते है तो उनका नाम search box डालकर ok कर दे आपके सामने उस नाम से जितने भी फेसबुक id होगी सारी show हो जाएगी। आपके जो भी सम्बंधियों या दोस्तों हो उनके प्रोफाइल को पिक्चर को देखकर उन्हें friend Request भेज दे अगर वो online होगा तो आपको accept कर लेगा। accept करने के बाद आप उनसे messanger मे मैसेज या वीडियो कालिंग से chating कर सकते है।
फेसबुक पर ग्रुप या page
आप फेसबुक पर Group भी बना सकते है ग्रुप बनाने के आपको फेसबुक के menu ऑप्शन मे जा के Group पर क्लिक कर के बना सकते है और इसमें अपने मित्रो को add कर के उनसे Chatting कर सकते है इस ग्रुप मे कई हजारों की संख्या मे अपने दोस्तों को add कर सकते है।
फेसबुक page बनाने के लिए आपको page के ऑप्शन मे जाके page बना कर इसमें आप post लिखकर शेयर भी कर सकते है। और अपने दोस्तों से इस page का Followers भी बड़ा सकते है। अगर आप किसी चीज का लोकप्रियता बड़ाने चाहते है तो फेसबुक page आपके लिए अच्छा विकल्प है Google Drive क्या है इसका इस्तेमाल क्यों किया जाता है?