भीम app क्या है
ऑनलाइन पैसे कैसे ट्रांसफर करें
Bhim app भीम एप्प एक ऑनलाइन money transfer करने का एप्लीकेशन है इस एप्लीकेशन का निर्माण हमारे भारत देश मे लेन-देन यानि पैसे का ट्रांसफर के कार्य को आसान बनाने मे किया गया था। इस application bhim app से आप एक एक बैंक अकाउंट से दूसरी बैंक अकाउंट मे पैसा आसानी से ट्रांसफर कर सकते है।
यह एप्लीकेशन Bhim app का पूरा नाम Bharat Interface for Money है। इस एप्लीकेशन को 30 दिसम्बर 2016 को बनाया गया था और इस एप्लीकेशन को भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम ने बनाया था। यह एप्लीकेशन bhim app मूल रूप से एक भारतीय एप्लीकेशन है जिसका उद्देश्य भारत सरकार पुरे india के लोगो को Cashless india बनाना चाहता है।
भीम एप्प के फायदे
India मे bhim एप्लीकेशन के निर्माण से लोगो को बहुत से फायदे हुए है। भीम एप्प के माध्यम से आप कही दूर भी और आपको अपने घर मे या दोस्तों या किसी जरुरत मंदो को पैसे भेजना चाहते है तो आप bhim app के जरिये आसानी से पैसे भेज सकते है।
अगर आप ऑनलाइन पैसे भेजनें के बारे मे सोच रहे है तो आपको Bhim app से अच्छा और कोई भी एप्लीकेशन नहीं हो सकता। भीम एप्प Online Money transfer के लिए सबसे अच्छा साधन है और इससे आपके अकाउंट भी save रहते है।Google pay क्या है अकाउंट कैसे बनाये?
भीम यूपीआई क्या है
Bhim एप्लीकेशन से पैसे ट्रांसफर करने के लिए आपको अपने बैंक अकाउंट को bhim एप्लीकेशन मे जोड़ना पड़ता है और भीम एप्लीकेशन मे 4 या 6 Digit का UPI नंबर बनाना पड़ता है क्युकी इसी UPI नंबर को enter कर के अपने bank account का balance chek कर सकते। अगर किसी को पैसे भेजना हो तो आप UPI नंबर को enter कर के पैसे भेज सकते है इसलिए भीम एप्प का UPI नंबर याद रखे।
UPI नंबर आपके Bank account को सुरक्षित रखता है। अगर आप UPI PIN भूल जाते है तो आप अपने BHIM APP मे forget UPI पर जा के रिकवर कर सकते है।
भीम एप्प कैसे डाउनलोड करें
भीम ऐप डाउनलोडिंग
अगर आप भी Money Transfer करना या लेन-देन करना चाहते है तो Bhim app को जल्द-से-जल्द डाउनलोड कर लीजिये। ताकि आप आसनी से एक-दूसरे से पैसे transfer कर सकते है। यह एप्लीकेशन आपको आपके Mobile के Playstore मे मिल जायेगा।
आप अपने Mobile phone के Playstore मे जा के Bhim app लिखकर सर्च कर डाउनलोड कर सकते है। आप इस link से भी भीम app को downlod कर सकते है👉 BHIM APP DOWNLOAD
भीम एप्प का अकाउंट कैसे बनाये
-
BHIM app को downlod करके open करें।
-
Bank account से link मोबाइल नंबर को Verify करें।
-
Verify होने के बाद 4 अंको का Passcode लगाए
-
उसके बाद आपका जिस भी bank मे आकउंट है उस bank को सेलेक्ट करके Next पर क्लिक करें
-
अब आपका bank Account का Profile show हो जायेगा उस पर क्लीक कर दे। आपका Bhim application open हो जायेगा।
भीम एप्प से पैसे कैसे ट्रांसफर करें
- Bhim app से Money Transfer करने के लिए आपको भीम एप्प को open करने के बाद सामने left साइड के ऊपर मे एक Sent का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें
- क्लीक करने बाद आपको Money Transfer के लिए 3 ऑप्शन मिलेंगे।
- Search बॉक्स मे आप दूसरे person का UPI ID डालकर verify पर क्लीक कर के उसे पैसे भेज सकते है।
- Contact:- अगर आप जिस भी person को पैसे भेजना चाहते है उसका नंबर अगर Bhim app से link है तो आप उसको Contact से उसका नंबर पर क्लिक कर के पैसे भेज सकते है।
- A/C+IFSC :- इस ऑप्शन से आप जिस भी person को पैसा भेजना चाहते है उसका ban account नंबर और IFSC Code ले कर पैसे भेज सकते है।
भीम ऐप हेल्पलाइन नंबर
1800 120 1740
अगर आपको Bhim app उसे use करने मे कोई समस्या हो जैसे की Account Verify problems, Money Transfer, या किसी Complain या शिकायत करनी हो तो आप Bhim app के कस्टमर केयर से बात कर सकते है तो ऊपर दिए Customers Care नंबर से संपर्क कर सकते है।
ऑनलइन फॉर्म कोई भी सरकारी job के लिए कैसे भरें?
Youtube चैनल बना कर पर वीडियो कैसे अपलोड करें पूरी जानकारी
Google adsence क्या है और इसका अकाउंट कैसे बनाये? ?
फेसबुक का पासवर्ड रिकवर कैसे करें?