धनी एप्प क्या है Dhani app से पैसे कैसे कमाए?

0

Dhani app धनी एप्प

हैल्लो दोस्तों आज हम जानेंगे की धनी एप्प क्या है, धनी एप्प से पैसे कैसे कमाए, धनी एप्प डाउनलोड कैसे करें, धनी एप्प लोन,  धनी एप्प का अकाउंट कैसे बनाए। 

धनी एप्प क्या है

अभी के समय मे धनी एप्प काफ़ी प्रचलित हो रहा है और आपने इसका ads भी tv पर देखा होगा की आधार कार्ड लाओ और ऑनलाइन लोन पाओ सिर्फ दो मिनट मे। आज हम इसी एप्लीकेशन के बारे मे बात करेंगे की ये है क्या है।

[wpdiscuz-feedback id=”401advfbpx” question=”धनी एप्प क्या है” opened=”1″]धनी एप्प एक एंड्राइड एप्लीकेशन है जो ऑनलाइन आधार कार्ड detail के जरिये लोगों को लोन देने का काम करती है। धनी एप्प की मदत से आप अपने अकाउंट मे 1000 रुपए से 15 लाख रुपए तक के लोन प्राप्त कर सकते है[/wpdiscuz-feedback] और आप फिर बाद मे interest के साथ लोन चूका सकते है। अगर आप लोन लेना चाहते है और बैंको की परेशानी से दूर रहना चाहते है तो आप धनी एप्प की मदत से सिर्फ आधार कार्ड के जरिये कुछ ही मिनट मे detail भर के घर बैठे Lone प्राप्त पर सकते है।

Dhani app एक indian एप्लीकेशन है और इस एप्लीकेशन के निर्माता Indiabulls है। Indiabulls  एक भारतीय financial services company है जो लोन देने  का काम सन2000 से कर रही है और आज के समय मे ये कंपनी एक एप्लीकेशन धनी एप्प  develop करके भारत के सभी लोगों को घर बैठे लोन देने की सुविधा की गई है। अगर आप भी इस लोन लेना चाहते है तो आपको indiabulls की एप्प dhani एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा।

धनी एप डाउनलोड

अगर आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना चाहते है तो आप को यह एप्लीकेशन धनी एप्प आपको अपने मोबाइल के प्लेस्टोर मे मिल जायेगा वहां से आप डाउनलोड करके Use करके सकते है या नहीं तो आप इस link से भी डाउनलोड कर सकते है 👉 Download Dhani App

धनी एप्प का अकाउंट कैसे बनाए

  • सबसे पहले आप Dhani App को download करके open कर ले।
  • उसके बाद आप अपना Mobile Number डालकर NEXT पर क्लिक करें।
  • अब आपको 4 अंक का password set करना है आप कोई भी चार अंक का पासवर्ड डालकर Next पर क्लिक कर दे।
  • उसके बाद एक page आएगा जिसमे आपको document के तौर पर कोई भी एक Id Proof सेलेक्ट करने को कहाँ जायेगा। आपके पास चारो मे से जो भी एक id proof available हो आप उसे सेलेक्ट कर के और उसकी Detail भर के Next पर क्लिक कर दे।
  • आप के नम्बर पर एक OTP आएगा और Verify हो के आपका Dhani एप्लीकेशन Open हो जायेगा।

धनी एप्प से लोन कैसे ले

Dhani Application से लोन लेने के लिए आपको सबसे पहले Money के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद निचे scrool करने पर आपको Personal Loan का ऑप्शन दिखाई देगा। Personal Loan पर आप क्लिक करके अपनी Detail भर के submit कर दे, अगर आप loan लेने के लिए eligible होंगे तो आपको धनी की Team आपको Message करेगा जिसमे आप अपने बैंक अकाउंट का detail दे कर Loan ले सकते है। ग्राहक सेवा केंद्र क्या है CSP इसका रजिस्ट्रेशन कैसे ले?

धनी एप्प से पैसे कैसे कमाए

Dhani एप्लीकेशन आपको लोन देने के साथ आपको ऑनलाइन पैसे कमाने का भी मौका देती है आप dhani एप्लीकेशन के जरिये 2 तरह से पैसे कमा सकते है

  • Rafer and Earn
  • Play Games

Rafer and Earn

धनी एप्लीकेशन पर आप रेफर एंड earn ऑप्शन के जरिये अपने दोस्तों एवं social media पर शेयर करके एवं अपने rafer code से धनी एप्लीकेशन को डाउनलोड करवाके पैसे कमा सकते है।

Play Games

धनी एप्लीकेशन पर Money ऑप्शन मे Play Games के ऑप्शन पर क्लिक करके वहां पर ऑनलाइन games देखने को मिल जायेगा उन games को खेलकर आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते है।

भीम एप्प Bhim app क्या है इससे पैसे कैसे ट्रांसफर करें?

Pin कोड क्या होता है पिन कोड कैसे पता करें?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here