फेसबुक अकाउंट
फेसबुक अकाउंट डिलीट कैसे करें
आज के समय मे हम हो आप सभी लोग facebook का इस्तेमाल जरूर करते है उसके users की संख्या दिन प्रतिदिन बड़ती ही जाती है। चाहे हम हो आप मोबाइल अपने हाथ मे जैसे ही लेते है फेसबुक का use किये बिना हम रह ही नहीं सकते। facbook अभी के समय मे दुनिया का सबसे बड़ा सोशल नेटवर्क है लेकिन बहुत से ऐसे users है जिन्हे फेसबुक अकाउंट का इस्तेमाल करना तो जानते है लेकिन उन्हें facbook account को delete करना नहीं आता है।
कभी कभी हमारे साथ फेसबुक को use करते समय ऐसी समस्या आ जाती है की हम अपने फेसबुक अकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट करने की जरुरत पर जाती है लेकिन हमें फेसबुक अकाउंट को डिलीट करना आता नहीं है जिसके कारण हम किसी परेशानी मे पर जाते है इसलिए आज हम आपको facebook account को delete करने का Step-by-step तरीका बताने वाले है
फेसबुक अकाउंट को डिलीट कैसे करें
Facebook अकाउंट को डिलीट करने के आसान तरीका है। फेसबुक एक ऑप्शन देता है अपने अकाउंट को deactivate करने का इसमें आप अपने अकाउंट को कुछ समय के लिए deactivated कर सकते है और बाद मे फिर आप इसे active करके चालू कर सकते है और एक हमेसा के लिए अपने अकाउंट को delete कर सकते है इसलिए आपको जो भी option अच्छा लगे वो आप choose कर सकते है।
Delete facbook account
- अपने मोबाइल या कंप्यूटर के chrome browser मे जा के facebook.com/help/delete_account टाइप करके search करना है या आप इस link पर क्लिक कर के भी जा सकते है।
- Search करने के बाद आपको फेसबुक डिलीट अकाउंट का एक page खुलेगा वहां पर आपको एक Deactivated Accounts और दूसरा Delete Account का option मिलेगा
- आपको दूसरा option Delete Accounts के ऑप्शन को सेलेक्ट कर के continue to delete account पर क्लिक करना है।
- उसके बाद फेसबुक आपको रीजन पूछेगा की आप अकाउंट क्यों delete करना चाहते है आप कोई भी ऑप्शन को सेलेक्ट कर के continue to delete account पर क्लिक कर दे।
- अब आपको page दिखाई देगा जिसमे आपको अपने अकाउंट का जानकारी डाउनलोड करने को कहाँ जायेगा अगर आप जानकारी रखना चाहते है तो आप डाउनलोड कर सकते है या नहीं तो delete account पर क्लिक कर दे।
- उसके बाद आपको अपने फेसबुक का प्रोफाइल name शो होगा वहा पर आप अपने फेसबुक का password डालकर continued पर क्लिक कर दे
- Continued पर क्लिक करने बाद आपको conform delete का page आएगा वहां पर आप delete accounts पर क्लिक कर दे आपका facebook अकाउंट delete हो जायेगा 14 दिनों मे हमेशा के लिए। इन 14 दिनों के बिच मे आप facebook मे login ना होये नहीं तो आपका अकाउंट delete नहीं होगा।
डीएक्टिवेट फेसबुक अकाउंट
तो आप जान ही चुके होंगे फेसबुक अकाउंट को डिलीट कैसे करना है। अगर आपको facbook अकाउंट को Deactivated करना हो कुछ समय के लिए तो same यही है सिर्फ ऊपर मे बताये हुए delete account की जगह Deactivated Account पर क्लिक करना है और कुछ processer फ़ॉलो करना है आपका अकाउंट डीएक्टिवेट हो जायेगा उसके बाद जब फिर आप एक्टिव करना चाहे तो आप एक्टिवेट कर सकते है।
व्हाट्सएप अकाउंट कैसे डिलीट करें
Flipkart क्या है इससे प्रोडक्ट कैसे ख़रीदे?
Google account या email Id कैसे बनाते है?
Google adsence क्या है और इसका अकाउंट कैसे बनाये? ?