इंस्टाग्राम क्या है
Hello दोस्तों आज हम बात करेंगे Instagram के बारे मे आज इस टॉपिक मे हमलोग जानेंगे इंस्टाग्राम क्या है और इसका उपयोग क्या होता है और इसका अकाउंट कैसे बनाते है तो चलिए शरू करते है पहले इंस्टाग्राम कर बारे मे। instagram एक अमेरिकन सोशल media video posting एप्लीकेशन है इसका निर्माण अमेरिका के kevin sistrom ने किया था फिर बाद मे इस soical media कंपनी को facebook के फाउंडर मार्क जुकेरबर्ग ने इसे खरीद लिया।
इस एप्लीकेशन को 2010 मे शरू किया गया था और यह उपयोगकर्ता के बिलकुल फ्री है। इस एप्लीकेशन का प्रयोग, उपयोगकर्ता सार्वजनिक या निजी तौर पर Video या image को शेयर या post कर सकते है। अगर ये एप्लीकेशन को आपको use करना हो तो आप play store से downlod कर सकते है।
यह एप्लीकेशन बहुत कम समय मे यह इतना पॉपुलर हो गया की ये अब तक 2billion से भी अधिक बार downloaded हो चूका है। दुनिया के लगभग सभी देशों मे instagram का use किया जाता है और इनके new user की संख्या दिन-प्रतिदिन बड़ रही है। इस एप्लीकेशन पर आप अकाउंट बना के अपने friends, Relative, Politician, Actors और Actress को search कर के फ़ॉलो कर सकते है।
Instagram और फेसबुक मे अन्तर
यह एप्लीकेशन एक facebook की तरह है facebook पर आप chatting, Video calling और image post कर सकते है और इंस्टाग्राम पर आप chatting, IMAGE share, अपने Followers बड़ाने, और छोटे छोटे Video posting का भी मौका देती है।
facebook पर आप अपने किसी को भी संपर्क करने के लिए आपको उनको Friend Request भेजनी पड़ती है तब जा के उनसे सम्पर्क होता है लेकिन instagram मे सिर्फ Follow कर लेने से वो हमारे सम्पर्क मे आ जाता है और उनके द्वारा Share किया हुआ post हमारे अकाउंट के Homscreen पर शो होता है।
Instagram का account कैसे बनाये
इसका अकाउंट बनाने के लिए आपके पास 2 तरीके है पहला – इस एप्लीकेशन को आप playstore से डाउनलोड कर के इसका अकाउंट बना सकते है
दूसरा – किसी भी ब्राउज़र मे इनके site www.instagram.com पर जा के इसका अकाउंट बना सकते है। (नोट :- दोनों विधि का अकाउंट बनाने का process same )
तो चलिए जानते है इसका अकाउंट बनाने का पूरा प्रोसेस
- सबसे पहले playstore से इसका एप्लीकेशन downlod कर के Open कर ले
- उसके आपको Signup with email or phone number के ऑप्शन पर क्लिक करें
- क्लिक करने के बाद आपको एक page open होगा वहां पर आप अपना email address या phone नंबर आपको इन दोनों मे से कोई एक डालकर Next पर क्लिक करें
- उसके बाद आपको अपने mobile number या email id पर एक conformation code आएगा आप वो code वहां डालकर Next पर क्लिक कर दे
- Next पर क्लिक करने के बाद आपको एक page open होगा वहां पर आपको अपना Full Name और Password choose करने के लिए कहाँ जायेगा वहां पर आप अपना पूरा नाम और एक Strong पासवर्ड डालकर Continue पर क्लिक कर दे
- उसके बाद आपको अपना date of birth सेलेक्ट करना है अपना date of birth सेलेक्ट कर के Next पर क्लिक कर दे आपका अकाउंट Register हो जायेगा
- अकाउंट रजिस्ट्रेशन हो जाने बाद आप कभी की Instagram application को open कर के अपना number या email id और password से आप open कर के use कर सकते है।
Twitter क्या है इसका अकाउंट कैसे बनाये
Email कैसे भेजे, पूरी जानकारी?
हॉटस्टार(Hotstar) क्या है इसका उपयोग?