my11circle क्या है और इसका अकाउंट कैसे बनाएं?

My11Circle क्या है इसके फायदे

हैल्लो दोस्तों आज हम बात करेंगे my11circle के बारे मे। आप लोंगो ने देखा होगा की मोबाइल या टीवी मे My11circle का ads बार-बार आता है जिसमे सौरभ गांगुली कहता है “अगर खुद को चैम्प समझते हो तो my11circle को join करो करोड़ो जीतो” तो आज हम इस एप्लीकेशन के बारे मे detail से जानगे। my11cricle भी एक dream11 के जैसा ही एप्लीकेशन है जिसका उपयोग online सट्टेबाजी के लिए किया जाता है।my11circle क्या है और इसका अकाउंट कैसे बनाएं, आपलोग dream11 के बारे मे तो जानते ही होंगे अगर नहीं जानते है तो इस पोस्ट पर जा के पड़ सकते है👉Dream11 क्या है इसके फायदे?

my11circle क्या है और इसका अकाउंट कैसे बनाएं

My11cricle एक ऐसा एप्लीकेशन है जहाँ से आप fantasy league मे online सट्टेबाजी लगा कर लाखो रूपये तक जीत सकते है। अगर आप कम समय मे लाखो रूपये कमाने की सपना देकते है तो आपके लिए ये सबसे best एप्लीकेशन है जहाँ से आप कम पूंजी invest (मात्र 25 से 100 रूपये तक) करके अपनी team बना कर लाखो रूपये तक जीत सकते है। my11cricle यह एक इंडियन एप्लीकेशन है और इसका brand ambassador सौरव गांगुली है।

My11cricle को downlod कैसे करें

अगर आप भी my11cricle को join कर के team बना कर पैसे कमाने की सोच रहे है तो आपको यह एप्लीकेशन पहले डाउनलोड करना पड़ेगा। यह एप्लीकेशन आपको प्लेस्टोर पर नहीं मिलेगा क्युकी playstore ऐसी एप्लीकेशन को allow नहीं देती। इस एप्लीकेशन को downlod करने के आपको my11cricle के website पर जाके डाउनलोड कर सकते है या link पे क्लिक करके डायरेक्ट my11cricle के website पर जा के डाउनलोड कर सकते है 👉Downlod my11cricle

इस एप्लीकेशन को Downlod करने बाद अगर आप ये rafercode डालते है तो आपको 1500rs bonus भी मिलेगा जिससे आपको online bet लगाने मे कुछ फायदे होंगे।

my11cricle का अकाउंट कैसे बनाए

  • सबसे पहले आप my11cricle के एप्लीकेशन  को ऊपर दिए link से downlod कर के open कर ले उसके बाद ऐसा interface आएगा।
  • अब आपको Register के ऑप्शन पर click करना है। आप अपने फेसबुक अकाउंट से भी direct login हो सकते है अगर आप इसका अकाउंट बना कर login होना चाहते है तो आप Register के ऑप्शन पर click करें। अब आपको एक form खुलेगा
  • इसमें आप Email id, Mobile Number और 6 अंको का पासवर्ड डालकर Register For Free पर click करना है। अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा वो OTP डालकर verify कर ले।
  • OTP verify करते ही आपका my11cricle एप्लीकेशन open हो जायेगा अब आप ऑनलइन अपनी team बना कर Contast मे join हो सकते है।

My11cricle से पैसे कैसे कमाए

Rafer and Earn

इस एप्लीकेशन my11cricle पर पर Rafer and earn के ऑप्शन पर जा कर whatsapp, Sms, Copylink, और Soical media पर अपने Rafer link या code को share कर के पैसे earn कर के कमा सकते है। आपके link से जो कोई भी इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करेगा और वो पैसे add कर के Contest खेलगा तो आपको डाउनलोड करने और पैसे contest खेलने के भी आपको कमीशन मिलेगा।

My11cricle पर team बना कर पैसे कमाए

आप इस एप्लीकेशन से जिस दिन आपकी फेवरेट cricket मैच हो और आपको जायदा जानकारी हो की आज ये बेस्टमैन और बॉलर अच्छा perform करेगा उस दिन आप उस batsman, bowler, और allrounder को choose करके अपनी खुद की एक team बना कर किसी Mega Contast मे join हो जाये। अगर आपकी किस्मत अच्छी निकली और आप अच्छे रैंक मे रहे तो आप लाखो रूपये तक जीत सकते है।

एमपीएल MPL गेम एप्लीकेशन क्या है इसका अकाउंट बना कर पैसे कमाए?

Mx Player क्या है?

 

 

 

 

x

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *