Niyo App नियों भारत
आपलोगों ने Niyo Bharat App का नाम तो सुना ही होगा अगर नहीं सुना है तो चलिए जानते है Niyo Bharat एप्प क्या है, Niyo का इस्तेमाल क्यों किया जाता है, Niyo Bhart app का Account कैसे बनाए। आज हम इन सब बातो पर चर्चा करेंगे।
Niyo Bharat एप्प क्या है
नियों Niyo bharat एक Android एप्लीकेशन है। इस एप्लीकेशन का उपयोग वही Users कर सकते है जिसका Niyo का बैंक अकाउंट open है।
[wpdiscuz-feedback id=”grtmelox5e” question=”Niyo Bharat एप्प क्या है” opened=”1″]Niyo एक तरह का बैंक अकाउंट है जिसे हम sallery Account भी कहते है। Niyo Account का अधिकतर इस्तेमाल Sallery के लिए किया जाता है यह अकाउंट Zero balance पर भी खोला जाता है और आपका अकाउंट कभी बंद नहीं होता है चाहे पैसा हो या ना हो[/wpdiscuz-feedback]। अगर आप किसी Private Company मे जॉब करते है और आपके पास बैंक अकाउंट नहीं है तो उस Private Company की तरफ से आपको Niyo का अकाउंट खोला जाता है और इसी Niyo Account मे आपका Sallery उस कंपनी के द्वारा दिया जाता है। अधिकतर प्राइवेट कम्पनिया अपने Employees को Sallery भेजने के लिए Niyo Account का ही प्रयोग करती है
जब आपका Niyo Account Open किया जाता है तो आपको Niyo का एक ATM Card दिया जाता है और एक A4 Size के Paper होता है जिसमे आपका Account Number और IFSC Code लिखा रहता है। जब आपका Monthly Sallery आता है कंपनी के द्वारा तब आप Niyo ATM Card के जरिये अपने पैसे किसी भी ATM मे निकाल सकते है।
Niyo अब अपने ग्राहकों के लिए एक Niyo Bhart App का भी निर्माण किया है, अगर आपका Niyo का अकाउंट खुला हुआ है तो आप Niyo Bharat App के जरिये अपनी अकाउंट का Balance Chek कर सकते है और साथ ही किसी को भी Money Transfer, Online Recharge एंड Bill Payment, अपने अकाउंट का ATM PIN चेंज कर सकते है, अपने Niyo Account का Statement Chek या डाउनलोड कर सकते है ऐसी बहुत सारी सुविधा Niyo Bharat App दी गई है।
नियों Niyo के बारे मे :-
यह एक Indian अकाउंट है, इस [wpdiscuz-feedback id=”capzqp72s1″ question=”Niyo की स्थापना कब हुई ” opened=”1″]Niyo की स्थापना 2015 मे की गई और इसके संस्थापक विनय बागरी और वीरेंद्र बिष्ठ है। Niyo अकाउंट ग्राहकों को बैंकिंग सुविधा को सरल और स्मार्ट बनाने के लिए किया गया है Niyo के पार्टनर Yes Bank और DCB Bank है। [/wpdiscuz-feedback]आप जब भी Niyo का अकाउंट open कराते है तो नियों के ATM Card मे Yes Bank या तो DCB bank लिखा रहता है। Niyo के बारे मे अधिक जानने के लिए इस website पर Visit करें 👉https://www.goniyo.com/
NIYO Bharat एप्प डाउनलोड कैसे करें।
अगर आपका Niyo मे अकाउंट खुला हुआ है तो आप Niyo Bharat App को अपने Android Mobile Phone के Playstore मे जा कर Niyo Bharat App को डाउनलोड कर सकते है। या नहीं आप इस Link से भी Niyo Bharat app को downlod कर सकते है 👉 Downlod Niyo Bharat
Niyo Bharat एप्प का account कैसे Create करें
- सबसे पहले आप Niyo Bharat App को download करके Open करें।
- उसके बाद अपनी language चुने।
- उसके बाद Next पर क्लिक कर के Signup पर क्लिक करें।……….
- अब आप अपना Niyo से Register Mobile Number डालकर निचे Conform Mobile Number पर click करें।
- उसके बाद आपके Number पर एक OTP आएगा वो OTP डालकर Verify करें। अब आपके सामने ऐसा Page खुलेगा।
- अब आप अपना Date Of Birth और Niyo ATM Card के last का 4 अंक डाले। उसके बाद आप Verify Detail पर click करें। उसके बाद Setup Password का page Open होगा ।
- अब आप अपना 4 अंको का Password set करें और फिर वही password दुबारा Re-enter कर के निचे Next पर click करें।
- उसके बाद Rafael Code का ऑप्शन आएगा आप Skip कर दे उसके बाद Lets Go का ऑप्शन पर Click करें।
- अब आपको यहाँ Password मांगेगा आप अपना जो भी 4 अंको का Password बनाए थे वो यहाँ डालकर Enter करें आपका Niyo Bharat का account open हो जायेगा।
नियों भारत हेल्पलाइन नम्बर – Niyo Bharat Service helpline number :-
7351059084
Niyo bharat एप्लीकेशन या अकाउंट से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए क्या शिकायत एवं पूछताछ के लिए आप इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं
अगर आपको Niyo से सम्बंधित पोस्ट अच्छा लगा हो तो शेयर जरूर करें……धन्यवाद।
यूपीआई UPI पिन या नंबर क्या होता है कैसे बनाए?
गूगल डुओ क्या है google duo इसका अकाउंट कैसे
CSC क्या है कॉमन सर्विस सेंटर इसका रजिस्ट्रेशन कैसे ले ?