Quora क्या है Quora का अकाउंट कैसे बनाए?

0
1584

हैल्लो दोस्तों आज हम Quora Application के बारे मे जानेंगे की Quora क्या है, Quora के फायदे, Quora  App downlod, क्वोरा का अकाउंट कैसे बनाए, क्वोरा एप्प, तो चलिए जानते है?

Quora क्या है

आपलोगो ने internet पर Quora का नाम तो सुना ही होगा क्या आपको पता है की Quora के बारे मे, Quora एक वेबसाइट है जहाँ पर कोई भी सवाल का जबाब दिया जाता है। आज के समय मे कोई भी इंसान हो अगर उसके मन मे कोई सवाल चल रहा है तो उसका जबाब पाने के लिये वो इंसान इस digital दुनिया मे  internet की सहारा लेते है जहाँ से उस इंसान के सवाल का जबाब मिलता है, इन्ही internet की दुनिया मे एक वेबसाइट का निर्माण किया गया है जहाँ से लोगो का कोई भी सवाल या Question क्यों ना हो उसका जबाब उसे मिल जाता है और वो Website का नाम Quora.

अगर आपके मन मे भी कोई सवाल चल रहा है चाहे वो किसी भी टॉपिक से Related तो आप Quora की वेबसाइट पर जा के अपने सवाल लिखकर submit कर दें, उस सवाल का जबाब तुरंत आपको मिल जायेगे। Quora की वेबसाइट पर जानें के लिये आप इस link की मदत से जा सकते है – hi.quora.com

क्वोरा के बारे मे

Quera एक United State की वेबसाइट है जिसका निर्माण 2009 को किया गया इस वेबसाइट का मुख्यालय कैलिफोर्निया मे स्थित है। Quora के  संस्थापक एडम डीएंजेलो और चार्ली चीवर है इस वेबसाइट का मुख्य उद्देश्य यह है की लोग अपने सवाल पूछ कर अपने Knowledge को develop करना। क्वोरा की वेबसाइट दुनिया के बहुत से देशों मे सवाल एवं जबाब देने के लिये पॉपुलर है इसके सबसे अधिक users United State मे है। Quora मे 24 भाषा दिए गए है इनमे से अधिकांश भाषा इंडिया के ही है इसलिए इनके users इंडिया मे भी अधिक है।

Quora Application

क्वोरा अपनी वेबसाइट के साथ एक एप्लीकेशन भी Provide करती है जो आपको Playstore पर मिल जाएगी जहाँ से आप इसे Downlod करके और अपनी Account Create कर के use कर सकते है। आप क्वोरा एप्लीकेशन के भी मदत से कोई भी सवाल Submit करके उसका जबाब जान सकते है और आप अगर सवाल का जबाब देने मे Expert है तो आप भी कोई भी सवाल का जबाब दें सकते है।

Downlod Quora Application

क्वोरा का अकाउंट कैसे बनाएं

How to Create Quora Account

  • सबसे पहले आप Quora App को Playstore से Downlod कर के Open करें। उसके बाद ऐसा Interface आएगा –Quora account
  • अब आपके सामने Quora मे Login करने के लिये कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे। अगर आप google account से login करना चाहते है तो आप Continued with Google के ऑप्शन पर क्लिक कर के Login कर सकते है। अगर आप Facbook अकाउंट के जरिये Login होना चाहते है तो आप Continued with Facbook के ऑप्शन पर click कर के login हो सकते है।
  • अगर आप अपना  Quora के Account बना कर Login होना चाहते है तो आप निचे Signup with Email के Option पर click करें। अब आपके सामने एक Page खुलेगा –
  • अब आपको अपना First Name, Last Name, Email Id और Password डालकर I’m not a robot पर click कर के verified करें।
  • उसके बाद आप ऊपर Sign up के ऑप्शन पर click करें अब आपको कुछ सवालों के टॉपिक  topic को select कर के Open पर click कर दें आपका Quora का Dashboard open  हो जायेगा। अब आपका Quora का अकाउंट बन चूका है अब आप Use कर सकते है।

आप Quora की website पर जा के भी account create कर सकते है इन्ही तरीके से

अगर आपको post अच्छा लगा हो तो शेयर जरूर करें।

मोबाइल बैंकिंग क्या है Mobile Banking के फायदे और इसके उपयोग?

रोजधन Roj Dhan एप्प क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए?

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here