Sharechat एप्प क्या है इसका इस्तेमाल कैसे करें?
शेयर चैट ShareChat
हैल्लो दोस्तों आज हम बात करेंगे शेयर चैट क्या है, शेयर चैट एप्प किस देश का है, शेयर चैट कैसे डाउनलोड करें, शेयर चैट पर वीडियो कैसे बनाएं, शेयर चैट का अकाउंट कैसे बनाए । तो चलिए जानते है।
शेयर चैट क्या है
Sharechat एक soical मीडिया एंड्राइड एप्लीकेशन है जिसका उपयोग हम कोई भी Image, jocks , small video, Status का social मीडिया पर शेयर करने के लिए किया जाता है। शेयर चैट एप्लीकेशन पर आपको सभी प्रकार के Image, jocks, Video एवं status देखने को मिल जायेंगे जहाँ से आप इसे डाउनलोड करके अपने व्हाट्सप्प पर एवं अन्य किसी को social मीडिया के जरिये शेयर कर सकते है। शेयर चैट एप्लीकेशन entertainment के लिए सबसे बड़ा साधन है जहाँ पर free टाइम मे लम्बे समय तक sharechat एप्प पर टाइम बिता सकते है इस एप्लीकेशन पर आप कभी भी बोर भी नहीं होते है और आप शेयर चैट का पूरा आनंद उठा सकते है। ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए मोबाइल से घर बैठे पूरी जानकारी ?
शेयर चैट एप्लीकेशन का आरम्भ 8 जनवरी 2015 को हुआ था इसके निर्माता मोलहल्ला टेक प्राइवेट लिमिटेड है यह एक इंडियन एप्लीकेशन है जो की इंडिया के लगभग 15 मूल सभी भाषा मे use कर सकते है। यह एप्लीकेशन ios version और android version मे निर्माण किया गया है। शेयर चैट Funny Jocks, Image एवं whatsapp Video शेयरिंग की सबसे पॉपुलर एप्लीकेशन है। यह एप्लीकेशन आपको अपने एंड्राइड मोबाइल के Playstore मे मिल जायेगा जहाँ पर इसकी Downlod यूजर की संख्या है 100 मिलियन से भी अधिक है। IRCTC क्या है Account Open और Ticket Booking कैसे करें?
शेयर चैट एप्लीकेशन कैसे डाउनलोड करें
अगर आप Sharechat एप्लीकेशन को अपने एंड्राइड मोबाइल phone मे Downlod करना चाहते है तो आप अपने स्मार्टफोन के Playstore मे जा के Sharechat लिखकर search कर के downlod कर सकते है। अगर आप इस link से डायरेक्ट downlod करना चाहते है तो कर सकते है 👉 Downlod Sharechat
शेयर चैट का अकाउंट कैसे बनाए
How to created sharechat account
- सबसे पहले आप sharechat एप्लीकेशन को डाउनलोड करके open कर ले उसके बाद अपना भाषा चुन कर आगे बड़े। आपका शेयर open हो जायेगा।
- उसके बाद आप ऊपर के राइट साइड मे Profile के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आप अपना Mobile Number डालकर OTP के द्वारा verified कर ले।
- अब आप शेयरचैट एप्लीकेशन मे रजिस्टर हो जायेंगे अब आप फिर से profile पर क्लिक कर के अपना Name, Nick Name, Date of Birth Location, Biography ऐड करके शेयर चैट एप्लीकेशन को use कर सकते है।
शेयर चैट पर वीडियो कैसे अपलोड करें
अगर आप शेयर चैट पर photo या Video या Status बना कर अपलोड कर के पॉपुलर होना चाहते है तो आप शेयर चैट मे Photo या image एवं छोटे छोटे whatsapp video बना कर अपलोड कर सकते है।
- Photo या video शेयर चैट मे अपलोड करने के लिए आप सबसे पहले शेयर चैट एप्लीकेशन को open करें।
- अब आपको sharechat एप्लीकेशन के Dashbord के निचे बिच मे एक Plus+ का simbol दिखाई देगा उसपर क्लिक कर के अपने Mobile phone मे save किये हुए Photo या small Video को select कर के अपलोड कर सकते है।
Sharechat के फीचर्स
खजाना :-
Sharechat एप्लीकेशन का एक फीचर्स जा जिसका नाम खजाना है इस ऑप्शन पर जानें से आपको 30 से 40 प्रकार की categories के नाम शो होंगी जैसे – Jocks, Cricket, Education, Health, Fitness, सुविचार, भक्ति इस प्रकार की अनेक केटेगरी की लिस्ट शो होंगी उसमे आप जिस भी केटेगरी मे जायेंगे उस Category की information वीडियो या इमेज के जरिये पा सकते है।
चैट :-
Sharechat एप्लीकेशन मे एक फीचर्स है जिसका नाम चैट है इस ऑप्शन मे जा के आपको बहुत सारे Online group मे add होने का मौका मिलता है जहाँ से आप कोई भी group मे जुड़ कर online चैटिंग, Voice Messaging के जरिये एक दूसरे से बात कर सकते है।
Moj Lite
शेयरचैट ने sharechat एप्लीकेशन मे एक और फीचर्स add किया है जिसका नाम नाम है Moj lite जहाँ से आप Tiktok के जैसे short Video का आंनद ले सकते है अगर आप Moj एप्लीकेशन को डाउनलोड नहीं भी करते है तो इसके सारे Video का आंनद आप sharechat एप्लीकेशन मे ले सकते है।
बता दे आपको की Moj application एक short video बनाने का सोसल मीडिया एप्लीकेशन प्लेटफार्म है जिसके निर्माता sharechat एप्लीकेशन के निर्माता Mohalla Tech Private Limited ही है। इसलिए आपको Moj एप्लीकेशन के फीचर्स शेयर चैट एप्लीकेशन के अंदर देखने को मिलता है। आज के लिए इतना ही अगर आपको पोस्ट अच्छा लगे तो शेयर जरूर करें…। मॉल91एप्प Mall91 क्या है इससे earning पैसे कैसे कमाए?
BHIM app क्या है इससे पैसे कैसे ट्रांसफर करें?