टेलीग्राम एप्लीकेशन क्या है टेलीग्राम के फीचर के बारे में जानकारी?

0
851

टेलीग्राम क्या है

हैल्लो दोस्तों आज हम बात करेंगे टेलीग्राम के बारे मे इनके फीचर्स क्या है और इसका अकाउंट कैसे बनाये। आप लोगो ने whatsapp application तो use करते ही होंगे,व्हाट्सप्प के फीचर्स के बारे मे तो बात ही क्या कहना लेकिन क्या आपको पता है की whatsapp application से भी अच्छा फीचर्स देने वाला कोई भी एप्लीकेशन है नहीं, लेकिन हम कहते है की व्हाट्सप्प से अच्छा फीचर्स का एक एप्लीकेशन है जिसका नाम Telegram aap है जी है। तो चलिए जानते है इन एप्लीकेशन के बारे मे।टेलीग्राम एप्लीकेशन क्या है टेलीग्राम के फीचर के बारे में जानकारी

टेलीग्राम एप्लीकेशन क्या है टेलीग्राम के फीचर के बारे में जानकारी

टेलीग्राम whatsapp Messanger  की तरह एक एप्लीकेशन है इस एप्लीकेशन को मेस्सेंजर के रूप मे इस्तेमाल कर सकते है। जो फीचर्स आपको whatsaap messanger मे मिलेगा वही फीचर्स आपको टेलीग्राम messanger, व्हाट्सप्प फीचर्स से जायदा मिल जायेगा।Blogging क्या है और कैसे शरुआत करें पूरी जानकारी फोड़कर ।

टेलीग्राम एप्प किस देश का है

Telegram application शरुआत 2013 मे Nikolai और pavel दो भाइयो ने develop किया था। टेलीग्राम एप्प किस देश का है अक्सर प्रश्न जानना चाहते है हम आपको बता देते है की टेलीग्राम एक एक russian कंपनी है क्यों की इसको बनाने वाला दोनों bhi russian थे लेकिन कुछ करना इन्हे Russia country छोड़ना पड़ा।

टेलीग्राम को डाउनलोड कैसे करें

इस application telegram को आप अगर डाउनलोड करना चाहते है तो आप इसे प्लेस्टोर से downlod कर सकते है इसे downlod करने के लिए आप अपने mobile के play store मे जा के Telegram लिखकर search कर के downlod कर सकते है। आप इस link से भी downlod कर सकते है Telegram को 👉 Telegram Download

टेलीग्राम अकाउंट कैसे बनाये

अगर आप  टेलीग्राम use करना चाहते है तो इसका अकाउंट बनाना पड़ेगा तो चलिए जानते है इसका account कैसे बनाये

  • ‍सबसे पहले आप Telegram application को playstore से downlod करके open कर ले।
  • उसके बाद बाद आपको अपना mobile नबर डाल कर continue पर click करें।
  • आपके नंबर पर एक Telegram का opt आएगा, उस OTP को वहां पर डालकर Verify कर ले।
  • उसके बाद आप अपना प्रोफाइल फोटो Add करके और  First Name और Last Name डालकर Continued पर click करें।
  • आपका टेलीग्राम अकाउंट open हो जायेगा और किसी को Message, chatting,या Video शेयर करना हो तो आप Telegram के Contact मे जा के कर सकते है।

टेलीग्राम के फीचर्स

Telegram Group :

टेलीग्राम ग्रुप की बात करें तो तो आप इस Telegram ग्रुप के एक ग्रुप बना कर आप 2 लाख लोगो को ग्रुप मे add कर सकते है। जहाँ हम whatsapp group की बात करें तो आप उसमे एक ग्रुप मे मात्र 256 लोगो को ही add करने का Allow करती है। इसलिए हम whatsapp से अच्छी फीचर्स मानते है Telegram को।

Telegram मे आप ग्रुप को Public ऑप्शन मे भी create करते है जिससे कोई भी यूजर कही भी उस group name को search करें तो वो automatic उस group मे add हो सकते है।

Telegram Channel :-

टेलीग्राम चैनल telegram एप्लीकेशन का एक जबरदस्त फीचर्स है, जो आपको व्हाट्सप्प एप्लीकेशन मे ये फीचर्स नहीं मिलेगा। जैसा यूट्यूब चैनल होता है ठीक वैसा ही Telegram मे एक channel create करके का एक फीचर्स होता है जहाँ से आप telegram मे एक channel create कर के और लोगो को किसी प्रोडक्ट को sell या प्रचार कर सकते है।

इस telegram channel की खास बात यह है की इसमें आप इसमें 1 करोड़ से अधिक लोग इसमें add कर सकते है। इसमें users की add होने की कोई सीमा नहीं है। telegram channel मे 1.5GB तक कोई एक बड़ी file Video, Movie, PDF File, PHOTO भेज सकते है।

Chatting,  Message और Video calling

Telegram से आप अपने दोस्तों या रिश्तेदारों से  Chatting करना, किसी को message भेजना और video calling और audio calling  से बात करना ये सारी सुविधाएं उपलब्ध है टेलीग्राम एप्लीकेशन मे। व्हाट्सप्प आपको जितनी फीचर्स उपलब्ध करती है उतनी फीचर्स आपको टेलीग्राम भी देती है।

अगर आप भी टेलीग्राम को use करना चाहते है तो आप  downlod करके use कर सकते है अगर आपको हमारा पोस्ट अच्छा लगा हो तो आप share जरूर करें।

BHIM app क्या है इससे पैसे कैसे ट्रांसफर करें?

IRCTC क्या है Account Open और Ticket  Booking कैसे करें?

Truecaller एप्लीकेशन क्या है इसका use कैसे करें?

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here