थंबनेल क्या होता है
हैल्लो दोस्तों आज हम बात करेंगे youtube thumbnail क्या होता है और इसको कैसे बनाते है थंबनेल क्या होता है आज हमको आपको इसके बड़े मे पूरी जानकारी देंगे। youtube पर आपने देखा होगा की आप जब भी कोई वीडियो को प्ले करने के पहले उस वीडियो पर image दिखाई देती है और हमें कोई भी वीडियो अच्छा लगता है और हम उस वीडियो को जैसे ही प्ले करते है लेकिन कभी-कभी हमारे साथ ऐसे लगता है उस image मे जैसा दिखाया गया था वैसा वीडियो नहीं मिलता है तो हमें थोड़ा गुस्सा आता है की वीडियो कुछ और है और image कुछ और लगा दिया है। उसी image को हम थंबनेल कहते है।
थंबनेल वीडियो मे क्यों लगाया जाता है
अब बात आती है की यूट्यूब पर वीडियो मे थंबनेल क्यों लगायी जाती है। वीडियो पर थंबनेल लगाने से लोगो को attract करती है और लोग उस वीडियो पर जाएदा click करती है और उसका वीडियो वायरल या उस वीडियो का viewers जाएदा होती है और जितने viewer होंगे उसकी ads भी जाएदा show होंगी ads जाएदा show होंगी तो उसकी income भी जाएदा होंगी ये फायदे है थंबनेल लगाने के यूट्यूब के वीडियो मे।
यूट्यूब के वीडियो पॉपुलर होने मे थंबनेल जाएदा मायने रखती है आपके वीडियो का थंबनेल थोड़ा attractive नहीं है और दूसरे का वीडियो का थंबनेल थोड़ा अच्छा लग रहा है देखने मे तो लोग आपके वीडियो को छोड़ कर दूसरे के वीडियो पर click करेंगे इसलिए आप जब भी thumbnail बनाये थोड़ा attractive thumbnail बनाये। हॉटस्टार(Hotstar) क्या है इसका उपयोग?
थंबनेल कैसे बनाएं
अगर आप भी यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करते है और थंबनेल बनाना नहीं आता है तो मे आपको सबसे best एप्लीकेशन बता देता हु जहाँ से आप आसानी से यूट्यूब के लिए थंबनेल बना कर वीडियो मे लगा सकते है। इस एप्लीकेशन का नाम है👉PixelLab
ये एप्लीकेशन आपको अपने स्मार्टफोन के playstore मे मिल जायेंगे जहाँ से आप downlod कर सकते है या नहीं तो आप PixelLab link पर भी click कर के downlod कर सकते है।
इस एप्लीकेशन को downlod करने के बाद आपको इसके मेनू मे image size के ऑप्शन पर जा के youtube thumbnail के size को selects कर के editing कर के thumbnail बना सकते है। आपने देखा होगा की हमारे इस website hindico.in मे जितने भी पोस्ट पर thumbnail लगे हुए है वो सब इसी एप्लीकेशन के द्वारा editing किया हुआ है।
यूट्यूब पर थंबनेल कैसे लगाएं
अगर आप यूट्यूब पर thumbnail लगाने के लिए आपको सबसे पहले वीडियो किस टॉपिक पर है उसका एक thumbnail बनाए। उसके बाद thumbnail लगाने के दो ऑप्शन पहला आप जब वीडियो को डेस्कटॉप मोड मे अपलोड करते है तो उस समय लगा सकते है और दूसरा अगर आप वीडियो को बिना thumbnail लगाए हुए अपलोड कर दिए है तो आपको youtube studio एप्लीकेशन मे जा के जिस भी वीडियो पर थंबनेल लगाना चाहते है उस पर आप लगा सकते है।
अगर आपके मोबाइल मे youtube studio एप्लीकेशन नहीं है तो आप playstore पर जा के Youtube Studio लिखकर downlod कर सकते है। अगर आपको हमारा पोस्ट अच्छा लगा हो तो share जरूर करें।
MLM नेटवर्किंग multilevel marketing क्या है फायदे एवं नुकसान?
ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए मोबाइल से घर बैठे पूरी जानकारी ?