व्हाट्सप्प अकाउंट डिलीट
whatsapp delete, व्हाट्सप्प अकाउंट कैसे डिलीट करें, व्हाट्सप्प डिलीट कैसे करें
हैल्लो दोस्तों आज हम बात करेंगे whatsapp अकाउंट के बारे मे आज के दौर मे हर कोई व्हाट्सप्प अकाउंट use करते है लेकिन कभी- कभी हमारे साथ ऐसा प्रॉब्लम हो जाता है की हमें अपना व्हाट्सप्प अकाउंट डिलीट करना पड़ता है। अभी के समय मे बहुत से ऐसे लोगों है जो व्हाट्सप्प अकाउंट का इस्तेमाल तो करना आता है लेकिन जब कोई problem होता है तो वो अपना अकाउंट खुद से डिलीट करना नहीं आता है तो आज उन्ही लोगों के लिए post लाये है की whatsapp account delete कैसे करते है ताकि वो भी सीख जाए व्हाट्सप्प अकाउंट डिलीट कैसे होता है।
आपको यह जान लेना चाइए की आप अपना व्हाट्सप्प अकाउंट जब डिलीट करते है तो आपका व्हाट्सप्प का सारा data मिट जायेगा वो कभी वापस नहीं आएगा और हमेशा के लिए permanent delete हो जायेगा इसलिए व्हाट्सप्प हमेशा users को दो ऑप्शन देता है।
एक व्हाट्सप्प अकाउंट को permanent delete जो हमेशा के लिए आपका अकाउंट मिटा दिया जायेगा और दूसरा ऑप्शन देता है phone नंबर change करने का इसमें आपका अकाउंट वही रहेगा कोई भी data डिलीट नहीं होगा सिर्फ आपका phone नंबर बदल जायेगा इसलिए आपको जो भी option सही लगे वो आप choose कर सकते है।
Whatsapp account delete कैसे करें
तो चलिए जानते है व्हाट्सप्प अकाउंट डिलीट कैसे करते है whatsapp account delete करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल के whatsapp application मे login हो जाना है
- Login करने के बाद आपको अपने व्हाट्सप्प अकाउंट के ऊपर right साइड के menu मे थ्री dot पर क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद आपको setting के ऑप्शन मे पर क्लिक करना है।
- Setting के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको अपना प्रोफाइल शो होगा वहा पर अपना profile के निचे Account के ऑप्शन परक्लिक करना
- Account के option पर क्लिक करने बाद आपको सबसे निचे Delete my account पर क्लिक करना है।
- Delete my account पर क्लिक करने के बाद आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे पहला change mobile number का और दूसरा Delete my Account का, आपको अपना mobile नंबर डालकर delete my account पर क्लिक करना है
- आप जैसे ही delete my account पर क्लिक करते है तो आपको region पूछेगा की आप आकउंट क्यों डिलीट करना चाहते है कोई भी एक region डालकर Delete My Account पर क्लिक कर दे आपका अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट हो जायेगा।
व्हाट्सप्प अकाउंट डिलीट करते समय जरुरी बातें
Whatsapp अकाउंट को आप जैसे ही delete करते है तो आपका अपने व्हाट्सप्प अकाउंट का सारा data जैसे message, video, chatting, whatsaap Group, whatsapp calling ki history, Status व्हाट्सप्प के सभी फीचर्स आपके नबर से delete हो जाता है ये बातें धयान मे रखे। और आप व्हाट्सप्प अकाउंट को डिलीट करके फिर से उसी नंबर पर अकाउंट बना सकते है जिसमे आपको पहले का कोई ग्रुप या मैसेज शो नहीं होगा उसके बाद आप फिर से new अकाउंट का मजा ले पाएंगे उसी नंबर पे।
व्हाट्सप्प ग्रुप डिलीट कैसे करें
अगर आप अपने व्हाट्सप्प अकाउंट मे whatsapp Group से परेशान है जैसे कोई लड़का बार -बार आपको किसी group मे add कर देता है और आप उस ग्रुप से परेशान है और उसे आप डिलीट करना चाहते है तो अपने व्हाट्सप्प अकाउंट मे login होके जिस भी ग्रुप को डिलीट करना चाहते है उस को कुछ सेकंड तक दबा कर जब वो select हो जायेगा उसके बाद ऊपर के right साइड मे थ्री dot पर क्लिक करके Exit Group के ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपने व्हाट्सप्प अकाउंट को delete कर सकते है।
Whatsapp क्या है इसका अकाउंट और features बारे मे पूरी जानकारी?
Google account या email Id कैसे बनाते है?