Zoom App
हैल्लो दोस्तों आज हम बात करेंगे ज़ूम एप्प क्या है, ज़ूम एप्प का अकाउंट कैसे बनाए, Zoom App Download, ज़ूम एप्प किस देश की कंपनी है। आज हम इन सब बातो पर चर्चा करेंगे, तो चलिए जानते है।
ज़ूम एप्प क्या है
Zoom app अभी के समय ये एप्लीकेशन काफ़ी जायदा प्रचलित हो रहा है क्या आपको पता है ज़ूम एप्प क्या है?
[wpdiscuz-feedback id=”yswcfstchk” question=”ज़ूम एप्प क्या है ” opened=”1″]ज़ूम एप्प एक Video Conference के जरिये एक दूसरे से ऑनलाइन संपर्क एवं वार्तालाप करने का एक एंड्राइड एप्लीकेशन है। Zoom एप्लीकेशन के जरिये आप अपने मोबाइल फ़ोन के द्वारा Messanger एवं Video Calling के जरिये आपस मे एक दूसरे से meeting attend कर के बात कर सकते है।[/wpdiscuz-feedback] अभी के समय मे Zoom एप्प इतना पॉपुलर हो गया है की कोई भी Company या Online Classes या कोचिंग सेंटर से Zoom एप्प के जरिये ही दूर बैठे एक दूसरे से संपर्क मे आ के Meeting अटेंड एवं Online Classs कर सकते है।
[wpdiscuz-feedback id=”e86qjumneu” question=”ज़ूम एप्प किस देश की कंपनी है ” opened=”1″]Zoom App का निर्माण एरिक युआन, जो एक अमेरिकन चीनी इंजीनियर है उन्होंने 2011 को गठन किया गया और Zoom app की सेवा जनवरी 2013 से किया गया। Zoom app का मुख्यालय कैलिफोर्निया, USA मे है।[/wpdiscuz-feedback] इस एप्लीकेशन की लोकप्रियता सबसे जायदा कोरोना महामारी के दौरान जब सम्पूर्ण देश lockdown हो गया तो सारी कंपनियाँ के employees अपने अपने कार्यों को वार्तालाप के जरिये manage करने के लिए Zoom app का सहारा लिया गया। और बहुत से ऐसे कोचिंग सेंटर बंद होने के बाद Zoom app के माध्यम से सभी स्टूडेंट की ऑनलाइन class जारी रहा। इस समय मे Zoom App इतनी popularity बड़ी की इसके 500 मिलियन से भी अधिक बार डाउनलोड किया गया।IMEI नंबर क्या होता है अपने Mobile का IMEI नंबर कैसे पता करें?
ज़ूम एप्प डाउनलोड कैसे करें
अगर आप भी ज़ूम एप्लीकेशन के जरिये Online Metting attend एवं ऑनलाइन class करना चाहते है तो आपको Zoom एप्लीकेशन जरूर डाउनलोड करना चाइए।
[wpdiscuz-feedback id=”1v065y6k7f” question=”ज़ूम एप्प डाउनलोड कैसे करें” opened=”1″]Zoom एप्लीकेशन आपको अपने एंड्राइड mobile phone के Playstore मे मिल जायेगा वहां से आप Zoom एप्लीकेशन को सर्च करके डाउनलोड कर सकते है या नहीं तो आप इस link से भी Direct Zoom एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते है 👉Download Zoom [/wpdiscuz-feedback]
ज़ूम एप्प का अकाउंट कैसे बनाए
- सबसे पहले Zoom app को download करके Open कर ले।
- उसके बाद Sign Up पर क्लिक करें।
- अब आप अपना Date of Birth भरे।
- उसके बाद आप अपना Email Address, First Name और Last Name डालकर Sign Up पर क्लिक करें।
- अब आपके email पर एक Zoom account Active का message आएगा।
- उसके बाद आपको Activate Account पर क्लिक कर के अपना Zoom अकाउंट का Password सेट कर के Continue पर क्लिक कर दे।
- अब आपका Zoom अकाउंट बन के Ready है, अब आप Zoom Application मे Sign In कर के Login कर सकते है।
Zoom फीचर्स
[wpdiscuz-feedback id=”3swuvrmfz2″ question=”ज़ूम एप्प फीचर्स ” opened=”1″]आप Zoom एप्प पर एक बार मे 100 लोगों को साथ मे Add करके Video Conference के जरिये Metting Attend कर सकते है। zoom एप्लीकेशन पर एक बार मे 40 Minutes तक Video Conference या Audio Conference से बात कर सकते है उसके बाद अपने अपने Call End हो जाएगी उसके बाद आप फिर से बात कर सकते है।[/wpdiscuz-feedback] Zoom एप्लीकेशन पर Metting मे Video या Audio या फिर दोनों फीचर्स के साथ Join हो सकते है।
ज़ूम एप्प पर मीटिंग join कैसे करें
- सबसे पहले आप Zoom app मे Login हो जाये।
- उसके बाद Zoom app के dashboard पर Join का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने Join A Metting का page दिखाई देगा।
- इसमें आप जिस भी Company या किसी व्यक्ति या किसी ऑनलइन Class को join करना चाहते है उसका Metting Id डालकर निचे Join के ऑप्शन पर क्लिक करके Metting या Video Conference मे join हो सकते है। ग्राहक सेवा केंद्र क्या है CSP इसका रजिस्ट्रेशन कैसे ले?
Zoom app पर अपना Metting Id कैसे खोजे
अगर आपको अपने ज़ूम एप्लीकेशन का Metting Id नहीं पता है और अपना मीटिंग Id जानने चाहते है तो Zoom एप्लीकेशन को Open करें। उसके बाद Zoom app के डैशबोर्ड के निचे Metting के ऑप्शन पर जा के अपना Metting Id जान सकते है। अगर आपको पोस्ट अच्छा लगा हो तो शेयर जरूर करें।