आधार कार्ड क्या है कैसे बनाए, आधार कार्ड को डाउनलोड कैसे करें ?

Aadhar Card आधार कार्ड

हैल्लो दोस्तों आज हम बात करेंगे आधार कार्ड के बारे मे ये आधार कार्ड क्या है, आधार कार्ड के उपयोग, आधार कार्ड कब लागू हुआ,आधार कार्ड कैसे बनाते है, आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करते है तो चलिए शरू करते है।

आधार कार्ड क्या है

भारत सरकार ने भारत के नागरिकों के पहचान और उस नागरिकों के सम्पूर्ण detail Collect करने के लिए 28 जनवरी 2009 को भारत सरकार ने एक पहचान पत्र ID जारी किया जिसका नाम आधार कार्ड पड़ा। इस आधार कार्ड मे किसी भी भारत के नागरिक की सम्पूर्ण detail जैसे – उस नागरिक के नाम, Address, fingerprint और eye scan की सभी deatil एक id जिसका नाम आधार कार्ड है उसमे सभी कैद होंगी और इसकी सारी जानकारी सरकार के पास होंगी। इस आधार कार्ड  मे आपके शरीर के Biometric की detail भी रहेगी

इस Id यानि आधार कार्ड मे 12 digit का एक आधार नंबर होगा इस आधार नंबर को (UIDAI)भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के द्वारा जारी किया जाता है। ये आधार कार्ड की 12digit नंबर किसी भी भारत के नागरिक होने का प्रमाण देगी। अगर आपका आधार कार्ड चोरी या खो जाता है तब इस नंबर की मदत से सारे कार्य आधार कार्ड से सम्बंधित कर सकते है। ये 12 digit का आधार नंबर आपके आधार कार्ड की सारे deatil इसी नंबर मे save रहती है अगर आपका आधार कार्ड खो या चोरी हो जाता है तो अगर आपको अपना आधार नंबर याद है तब आप दूसरा आधार कार्ड इसी नंबर पर निकलवा सकते है।

आधार कार्ड के उपयोग

आधार कार्ड से लाभ अगर आपके पास आधार कार्ड है तो आप इसके जरिये न्यू मोबाइल का sim card निकलवा सकते है, आधार के जरिये आप कोई भी Online form भर सकते है, सरकारी सारी सुविधाओ मे आधार का होना बहुत जरुरी है तभी आप सरकार के सारे सुविधाओ का लाभ उठा पाएंगे।,

अगर आपको कोई भी पहचान पत्र बनवाना हो जैसे PAN Card, Voter id card, राशन कार्ड, ड्राइविंग licence, इन सभी कार्यों को पूरा करने मे आपको आधार का जरुरी है।, अगर आपको किसी भी बैंक मे account open करना हो तो आपको बिना आधार कार्ड के अकाउंट open नहीं होगा इसलिए आपके पास आधार कार्ड होना बहुत जरुरी है।

आधार कार्ड कैसे बनाते है? 

  • सबसे पहले आपको आधार की इस वेबसाइट पर https://appointments.uidai.gov.in/. जाना होगा उसके बाद आपको page खुलेगा।
  • अब आप के नजदीक मे जो भी आधार सेंटर होंगे उसकी लिस्ट State, Postal(PIN)Code और Search Box की मदत से देख सकते है।
  • अब आप अपने नजदीकी आधार सेंटर पर जा के अपना जरुरी Document का detail दे कर बनवा सकते है।
  • जब आप अपने नजदीकी आधार सेंटर पर जा के आधार कार्ड के लिए Online कर देंगे तो आपका आधार कार्ड 90 दिनों के अंदर आपके Post Office के मदत से आप तक आ जायेगा।
  • या अगर आपको आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है किसी कार्य मे तो आप Online भी निकलवा सकते है दोनों ही आधार कार्ड का उतना ही मान्य है।

आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें

अगर आपका आधार कार्ड खो गया है और आधार नंबर आपको याद है तो आप आधार कार्ड को uidai वेबसाइट से downlod कर सकते है। 

  • आधार कार्ड downlod करने के लियर सबसे पहले आप इस link पर क्लिक करें।👉
  • उसके बाद अपना Aadhar No. और reCAPTCHA code भर कर Sent OTP पर क्लिक करें
  • इसके बाद आपके Register Mobile Number पर एक OTP जायेगा उस OTP को डालकर verify कर ले।
  • उसके बाद Verify and downlod पर क्लिक करके अपने आधार कार्ड को downlod कर सकते है।
  • आधार कार्ड downlod करने के बाद आप जब अपने आधार कार्ड को open करेंगे तब आपको एक Password माँगा जायेगा। आपका password होगा आपके नाम का फर्स्ट 4 letter और आपके Birthday का year. अगर आपका नाम Rama है और बर्थडे 10.10.2001 है तो आपका पासवर्ड RAMA2001 होगा।

अगर आपको हमारा post अच्छा लगा हो तो share जरुरत करें।

Current अकाउंट और saving अकाउंट क्या होता है अंतर जाने और benefit ?

आरोग्य सेतु एप क्या है यह कैसे काम करता है?

 

 

 

x

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *