मोबाइल से पैसे कैसे कमाए ऑनलाइन घर बैठे पूरी जानकारी ?
ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए
मोबाइल से पैसे कैसे कमाए
हैल्लो दोस्तों आज हम बात करेंगे ऑनलइन पैसा कैसे कमाए घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर से। आज के समय मे हर कोई पैसे के पीछे भाग रहा है चाहे हम हो आप हम सभी को जिंदगी जीने के लिए पैसा कामना पड़ता है। अपने जीवन की सारी जरूरते पूरी करने के लिए हमें पैसे की आवश्यकता होती है। लेकिन एक बात तो पैसे तो आसानी से कही मिलते है और बिना मेहनत किये पैसे तो कमा नहीं सकते है अभी के समय मे कहा जाता है की आपके पास पैसा है तो सब कुछ है।
लेकिन आज के इस इंटरनेट के युग मे अगर आप थोड़ी भी मेहनत करते है तो आपकी income इतनी होंगी की आपका आने वाला कल सबसे शानदार और अपनी जीवन की सभी जरुरत की वस्तुओं की पूर्ति कर सकते है लेकिन इसके लिए आपको मेहनत करना होगा, अगर आप मेहनत करने के लिए तैयार है तो आपका आने वाला कल भी आप के साथ है। तो चलिए आज हम आपको इंटरनेट से पैसा कमाने के कुछ ऐसे रास्ते बताएँगे जिसपे आप मेहनत करके अच्छी खासी income कर सकते है।
यूट्यूब से पैसा कैसे कमाए
इंटरनेट पर एक Youtube एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ से आप लाखो रूपये महीने के कमा सकते है इसके लिए आपको Video बनाने का नॉलेज होना चाहिए। अगर आपको किसी भी टॉपिक का नॉलेज है उस टॉपिक पर Video बना कर, और youtube पर एक खुद का youtube channel बना कर उस video को अपलोड कर के अच्छी-खासी earning कर सकते है।
अगर आप सोच रहे है की सिर्फ Video अपलोड करने से earning होती है youtube पर तो नहीं, यूट्यूब की एक टारगेट होती है की जब तक आपके channel पर 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे view नही होते तब तक आप यूट्यूब पर कमाई नहीं कर सकते, इसलिए ये target आपको completed करने ही परते है तभी आप अपने यूटूब channel पर adsense के ads लगा कर कमाई कर सकते है।Youtube चैनल बना कर पर वीडियो कैसे अपलोड करें पूरी जानकारी
ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए
आपने ब्लॉग या वेबसाइट का नाम तो सुना ही होगा अगर आप लम्बे समय तक अच्छी earning करना चाहते है तो आपको इससे अच्छा विकल्प और कोई नहीं हो सकता है। अगर आपको किसी टॉपिक पर आर्टिकल लिखना आता है तो आप अपना खुद का blog या website बना कर ऑनलाइन earning कर सकते है।
इसके लिए आपको सबसे पहले कुछ पैसे खर्च करने होने blog बनाने के लिए तभी आप इस पर Contant लिख कर उस पर google adsense का ads लगा कर earning कर सकते है। अभी आप ये जो Contant पड़ रहे है ये भी एक blog के अंतरगत आता है। अगर आप ब्लॉग के बारे मे पूरी तरह से जानना चाहते है तो इस link पर जा के जान सकते है ब्लॉग या वैब कैसे बनाया जाता है👉Blogging क्या है और कैसे शरुआत करें पूरी जानकारी फोड़कर ।
ऑनलाइन नेटवर्किंग एप्लीकेशन से पैसा कमाए
अगर आप अपने मोबाइल phone के द्वारा ही पैसा कामना चाहते है तो आपको फ्री मे नेटवर्क मार्केटिंग से related ऐसी बहुत सारी एप्लीकेशन मिल playstore से जहाँ से आप share और Referrer करके अच्छी income कर सकते है। इनमे से कुछ एप्लीकेशन के नाम है – Champcash, Onead।
इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करके एक दूसरे को रेफर प्रोग्राम मे जोड़ कर एक नेटवर्क team बना कर अच्छी earning कर सकते है।
Earnkaro.com से पैसा कमाए
ऑनलाइन पैसा कमाने का एक ऐसा website जिसका नाम Earnkaro.com है जहाँ से से आप बहुत सारा पैसा कमा सकते है इसके प्रोडक्ट को sell करा के। ये वेबसाइट आपको हरेक प्रोडक्ट को sell कराने का आपको कुछ %कमीशन देता है जिससे आप आसानी से earning कर सकते है।
इस website earnkaro.com पर जा के अपना अकाउंट बना कर login कर ले ये आपको बहुत से ऐसे online shipping website जैसे – फ्लिपकार्ट, amazon, snapdeal, AJio, के सभी प्रोडक्ट earnkaro.Com पर देखने को मिल जायेंगे। इनके कोई भी एक प्रोडक्ट के link को Copy कर के फिर, earnkaro.com पर इस link को short कर के कोई भी सोशल मीडिया पर share करें इस link से कोई भी इंसान शॉपिंग करेगा उस प्रोडक्ट का आपको कमीशन मिलेगा। इस तरह से आप प्रोडक्ट sell करवा कर काफ़ी सारा income कर सकते है।
व्हाट्सएप्प से पैसे कैसे कमाए
अगर आप व्हाट्सप्प का इस्तेमाल करते है तो इससे भी काफ़ी सारा online Earning कर सकते है। इसके लिए एक वेबसाइट है जिसका नाम है shorte.st इस वेबसाइट पर सोशल मीडिया एप्लीकेशन के यानि youtube के कोई video को link copy करें।
उसके बाद उस link को shorte.st वेबसाइट मे पेस्ट कर के उस link को व्हाट्सप्प group मे share करें जो कोई भी उस link को टच करेगा वहां पर एक ads आएगा। उस ads का आपको income मिलगेगा इस तरह से करके आप काफ़ी सारा ऑनलाइन earning कर सकते है। और इस वेबसाइट मे आपको click का पैसा भी जायदा milta है इसलिए आप इस वेबसाइट पर जाइये और account बना कर अच्छी income कर सकते है।
मोबाइल से पैसे कैसे कमाए
Cashbuddy एप्लीकेशन से पैसा कैसे कमाए
अगरआप ऑनलाइन earning मोबाइल से करना चाहते है तो मे आपको सबसे best और आसान तरीका बताता हु ऑनलाइन earning करने का मोबाइल से। आपके plystore एप्लीकेशन मे एक Cashbuddy एप्लीकेशन है जिसको आप downlod करके इसके रेफर प्रोग्राम से बहुत सारा पेटम रिचार्ज एवं कैश earn कर सकते है।
इस एप्लीकेशन को downlod करने पर आपको रेफर id enter करने पर आपको 25 रूपये मिलते है और अगर आप किसी दूसरे को अपंने refer code के द्वारा downlod करवाते है तो आपको 25 रूपये मिलते है इस तरह आप इस एप्लीकेशन को फेसबुक, व्हाट्सप्प टेलीग्राम group मे share कर के बहुत सारा पैसा कमा सकते है।
क्विज खेल कर पैसा कमाए
अगर आपको Gk या किताब का नॉलेज है तो आपको इंटरनेट पर ऐसी बहुत सारी क्विज की एप्लीकेशन या वेबसाइट मिल जाएगा ऑनलाइन क्विज खेलकर पैसे कमाने की। आप ऑनलइन क्विज खेलकर बहुत सारा पैसा कमा सकते है इनमे कुछ पॉपुलर वेबसाइट का नाम है – Qureka
इस एप्लीकेशन को playstore से downlod करके इसका account बना कर ऑनलाइन क्विज खेल पैसे जीत सकते है।
Dream11 से पैसे कैसे कमाए
अगर आपको क्रिकेट का नॉलेज है तो आप ड्रीम11 मे अपनी team बना कर अगर आपकी किस्मत अच्छी है तो लाखो-करोड़ रुपए जीत सकते है वो भी सिर्फ 40 से 50 रुपए लगा कर। Dream11 भारत सरकार द्वारा सट्टेबाजी के लिए certified एप्लीकेशन है यहाँ से आप कम पैसे लगा कर अपना सपना पूरा कर सकते है।
अगर आप इस एप्लीकेशन पर जीतते है तो आप लाखो रुपया जीत सकते है और अगर loss होता है तो आप 35 से 50 रूपये का ही loss होगा। इसलिए आप इस एप्लीकेशन पर अपनी किस्मत आजमा के चेक कीजिये। Dream11 वेबसाइट को सरकार सपोट इसलिए करती है की अगर आप 10000 से जायदा पैसा जीतते है तो आपको 30.5% सरकार को GST देना पड़ेगा। ये पैसा आटोमेटिक आपके Winning Money से काट कर आपको दिया जाता है। अधिक जानकारी के लिए इस link पर click करें 👉Dream11 क्या है इसके फायदे?
आपको हमारा Online Earning से सम्बंधित इस को अच्छा लगा हो तो share जरूर करें।
BHIM app क्या है इससे पैसे कैसे ट्रांसफर करें?
Telegram एप्प क्या है इसका Account open और Features क्या है?