डिमांड ड्राफ्ट क्या है DD किसे कहते हैं?

0
44

आज के इस युग में एक दूसरे को पेमेंट करना बहुत ही ज्यादा आसान हो गया है लेकिन कुछ समय पहले अगर आप किसी को पैसे भेजने के लिए सोच रहे थे तो बहुत ही ज्यादा मुश्किल काम था और बहुत ही काम ऑप्शन भी उपलब्ध थे, जिससे लोग एक स्थान से दूसरे स्थान पर पैसे भेज पाते थे.(डिमांड ड्राफ्ट क्या है DD किसे कहते हैं?)

लेकिन आज के समय में किसी को भी पेमेंट करना बहुत ही ज्यादा आसान हो गया है आज के समय में बहुत सारे ऑनलाइन तरीके हैं जिससे आप एक खाते से दूसरे खाते में आसानी से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं जैसे IMPS, RTGS, NEFT और UPI के द्वारा आसानी से आप पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं. इन्हीं में से एक आता है डिमांड ड्राफ्ट तो आज हम लोग जाने का डिमांड ड्राफ्ट के बारे में तो चलिए जानते हैं?

Demand Draft क्या होता है?

डिमांड ड्राफ्ट बैंक द्वारा जारी एक नेगोशियेबल इंस्ट्रूमेंट है डिमांड ड्राफ्ट को शॉर्ट फॉर्म में DD भी कहते हैं.अगर आपको कभी ऑनलाइन भुगतान करने की जरुरत आती है तो चेक या फिर ऑनलाइन पेमेंट करने के बात दिमाग में आती है लेकिन इसके अलावा भी एक ऐसा माध्यम है जिसे किसी को भी सुरक्षित भुगतान किया जा सकता है जिसे हम डिमांड ड्राफ्ट के नाम से जानते हैं.

किसी भी बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर करने का सबसे सुरक्षित एवं पुराना तरीका डिमांड ड्राफ्ट है.अभी के समय में ऑनलाइन भुगतान करने के लिए आरटीजीएस, NEFT एवं यूपीआई पेमेंट के द्वारा लोग इस्तेमाल करते हैं मगर फिर भी बहुत सी ऐसी सरकारी संस्था है जहां पर डिमांड ड्राफ्ट का ही प्रयोग किया जाता है. डिमांड ड्राफ्ट से पैसे भेजने एवं रिसीव करने में कोई धोखाधड़ी या फिर फ्रॉड नहीं होता है इसीलिए सभी सरकारी कार्यालय एवं संस्थानों में अधिकतर डिमांड ड्राफ्ट का ही प्रयोग किया जाता है.

 डिमांड ड्राफ्ट किसे कहते हैं

डिमांड ड्राफ्ट एक कागज का टुकड़ा होता है इसे बनवाने के लिए हमें बैंक अकाउंट की आवश्यकता पड़ती है अगर आपके पास बैंक अकाउंट नहीं है तो भी आप डिमांड ड्राफ्ट यानी DD बनवा सकते हैं.डिमांड ड्राफ्ट कैशलेस ट्रांजैक्शन का एक माध्यम है यह किसी भी बैंक से बनवाया जा सकता है. DD जिस व्यक्ति के नाम पर बनवाया जाता है उसी के बैंक अकाउंट पर यह टांसफर होता है और साथ ही इसमें कोई भी चार्ज नहीं लगते है. हालांकि हर बैंक के डिमांड ड्राफ्ट की चार्ज अलग-अलग होती है यह चार्ज डीडी की रकम के अनुसार होती है.

देश की अधिकतर बैंक 10000 के डिमांड ड्राफ्ट पर 25 से ₹50 तक की चार्ज लेते हैं, किसी भी डिमांड ड्राफ्ट की वैधता चेक की तरह ही 3 महीने ही होती है. अगर लाभार्थी 3 महीने के बाद डिमांड ड्राफ्ट को जमा करता है तो वह मान्य नहीं होगा. तो दोस्तों अब हम जाने का डिमांड ड्राफ्ट कैसे बनता है तो चलिए जानते हैं?

 डिमांड ड्राफ्ट कैसे बनता है

 डिमांड ड्राफ्ट एक चेक की तरह ही कागज का टुकड़ा होता है डिमांड ड्राफ्ट बनवाने के लिए बैंक में जाकर एक फॉर्म को भरना होता है जिसे हम डिमांड ड्राफ्ट फॉर्म कहते हैं. उसे फॉर्म को भरकर बैंक में जमा करना होता है उसके कुछ देर बाद बैंक आपको उस ड्राफ्ट का प्रिंट करके दे देता है. डिमांड ड्राफ्ट फ्रॉम में उस व्यक्ति या संस्था का डिटेल भरना पड़ता है जिसे आप पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं. उसके बाद बैंक आपको डिमांड ड्राफ्ट बनाकर आपको दे देता है.

 यदि आप ₹50000 से अधिक का डिमांड ड्राफ्ट करवाते हैं तो आपको पैन कार्ड अपना दिखाना पड़ता है और उसकी एक कॉपी बैंक को जमा करनी पड़ती है. आप चलिए जानते डिमांड ड्राफ्ट कैसे काम करता है?

 DD कैसे काम करता है

 आपके पास अगर बैंक खाता हो या फिर नहीं हो तो भी आप डिमांड ड्राफ्ट को बनवा सकते हैं. डिमांड ड्राफ्ट की राशि बैंक में नगद या फिर अपने खाते के साथ जमा करना होता है इसमें बैंक खाता धारी का नाम होता है जिसमें धनराशि जमा करनी है.

 डिमांड ड्राफ्ट का उपयोग वह लोग अधिक करते हैं जो कॉलेज की फीस, वेतन, सरकार को भुगतान करने के लिए, या फिर किसी ऐसे व्यक्ति के लिए जिस पर भरोसा ना हो, इन सभी जगह पर डिमांड ड्राफ्ट का अधिक उपयोग होता है. ऐसे फ्रॉड होने के चांसेस नहीं होते हैं इसलिए डिमांड ड्राफ्ट इतना अधिक लोकप्रिय है. रिजर्व बैंक ने हाल ही में एक नया नियम निकाला है जिस पर डिमांड ड्राफ्ट पर प्राप्तकर्ता का नाम प्रिंट करना अनिवार्य कर दिया गया. यह नियम 15 सितंबर 2018 से लागू हुआ था ताकि फ्रॉड होने का खतरा न हो.

 डिमांड ड्राफ्ट कैंसिल कैसे होता है

 यदि आपको डिमांड ड्राफ्ट कैंसिल करवाना है तो ओरिजिनल डिमांड ड्राफ्ट के साथ आपको खुद बैंक के ब्रांच में जाकर एक निवेदन करना होगा अगर आपने नगद पैसे देकर डिमांड ड्राफ्ट बनवाया होगा तो बैंक अपना शुल्क काटकर और आपका हस्ताक्षर लेकर बाकी पैसे देकर आपको दे देगा. अगर यदि आपने DD चेक के जरिये बनवाया होगा तो शुल्क काटकर बाकी पैसे आपके अकाउंट में डाल देगा. तो दोस्तों आपको Demand Draft के बारे में यह जानकारी कैसी लगी अगर अच्छी लगी हो तो शेयर जरूर करें.

गूगल पे(google pay)क्या है अकाउंट कैसे बनाये?

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here