डीवीडी क्या हैं DVD का फुल फार्म क्या होता हैं

0
43

नमस्कार दोस्तों आज हमलोग जानेंगे DVD के बारे में, आपलोगो ने DVD का नाम तो सुना ही होगा जब Social Media नहीं था तो उस समय DVD player ही चलता था, तो आज हमलोग इसी के बारे में जानेंगे तो चलिए जानते हैं डीवीडी क्या हैं, DVD का फुल फार्म क्या होता हैं, DVD के बारे में पूरी जानकारी, DVD information in hindi.

डीवीडी क्या हैं

DVD, जिसे हम डिजिटल वर्सटाइल डिस्क या डिजिटल वीडियो डिस्क के रूप में भी जाना जाता है, यह एक ऑप्टिकल डिस्क स्टोरेज मीडिया फॉर्मेट है और इसे 1995 में Sony, Panasonic और Samsung द्वारा आविष्कार किया गया। इसका मुख्य उपयोग Video और Data का भंडारण करना है। DVD एक प्रकार का वर्सेटाइल डिस्क है जिसमें डाटा स्टोर किया जाता है। DVD में कई प्रकार के Data स्टोर किए जाते हैं जैसे Video , audio, Software फाइल इत्यादि को DVD में स्टोर किया जाता है।

DVD एक प्रकार का ऑप्टिकल Disk है। जिसमें बड़े-बड़े फाइल्स वीडियो ऑडियो इत्यादि को स्टोर किया जाता है पहले किसी भी सॉफ्टवेयर को स्टोर करने के लिए भी DVD का ही उपयोग किया जाता था। क्योंकि एक DVD में 4 से 17 GB तक के data file को आसानी से स्टोर किया जा सकता था और है।

डीवीडी एक प्रकार का ऐसा Optical Disk है जिसमें लंबे समय तक डेटा store करके रखा जा सकता है वैसे DVD में मौजूद डाटा कभी-कभी खराब हो जाते हैं क्योंकि जब डीवीडी का डिस्क पुराना हो जाता है तब उसको कंप्यूटर या किसी भी डीवीडी मशीन में चलाना Only नहीं होता है उसी स्थिति में DVD के डाटा ख़राब होने की सम्भावना होती हैं ।

किसी भी DVD disk में डाटा को स्टोर करने के लिए कंप्यूटर से Software के माध्यम से किसी डीवीडी में डाटा फाइल्स इत्यादि को Transfer किया जाता है तथा किसी भी डीवीडी डिस्क में Video, Audio इत्यादि को भी Uploaded किया जा सकता है।

DVD का फुल फार्म क्या होता हैं

डीवीडी का फुल फॉर्म  Digital Video Disk डिजिटल वीडियो डिस्क, और Digital Versatile Disk डिजिटल वर्सेटाइल डिस्क होता है। एक समय था जब डीवीडी बहुत ही ज्यादा उपयोगी हुआ करता था लेकिन आज के समय में भी डीवीडी में डाटा को स्टोर किया जाता है। लेकिन आज के समय में Internet यूट्यूब, गूगल इत्यादि में ऑनलाइन डाटा स्टोर करने के जो सुविधा लोगों के मिल रहा है। जिसके कारण आज डीवीडी का उपयोग बहुत कम हो गया हैं.

एक DVD में 4 से 5 GB तक का डाटा आसानी से स्टोर किया जा सकता है। कंप्यूटर में मौजूद Files, Software इत्यादि को किसी भी DVD में भी स्टोर किया जाता है आज भी लोग फाइल्स डाटा को स्टोर करने के लिए DVD का उपयोग करते हैं।

लेकिन आज के समय Pan Drive , Hard disk , इत्यादि का अधिकतर उपयोग तथा ऑनलाइन स्टोरेज इत्यादि उपलब्ध होने के कारण डीवीडी का उपयोग थोड़ा कम किया जा रहा है क्योकि इसमें Data लम्बे समय तक सुरक्षित रहता हैं और वही DVD में data ख़राब भी हो सकता हैं.

Dream11 क्या है ड्रीम11 का अकाउंट कैसे बनाए?

History of DVD

DVD एक Digital Optical Disk स्टोरेज प्रारूप है जिसे 1995 में Phillips और Sony द्वारा Develop किया गया था. यह medium किसी भी प्रकार के Digital data को स्टोर कर सकता है और व्यापक रूप से software और अन्य computer फाइल्स के साथ-साथ DVD players का उपयोग करके देखे जाने वाले वीडियो के लिए भी उपयोग किया जाता है.

Digital वीडियो डिस्क या डिजिटल वर्सटाइल डिस्क से पहले optical disk पर Video record करने के लिए कई प्रारूप तैयार किए गए थे. 1958 में डेविड पॉल ग्रेग और जेम्स रसेल ने Optical Recording Technology का Invention किया था और 1961 में पेटेंट कराया था.

DVD (डिजिटल वीडियो डिस्क) कॉम्पैक्ट डिस्क (CD) के समान Optical data storage पर आधारित एक तकनीक है जिसे Analog जानकारी को Digital जानकारी में परिवर्तित किया जाता है.  डिजिटल डेटा को Disk के रिकॉर्डिंग परत पर pits के माध्यम से एन्कोड किया जाता है. फिल्मों और अन्य Data को संग्रहीत करने और देखने के लिए DVD का ही उपयोग किया जाता है. 

DVD  कितने प्रकार के होते हैं 

DVD- ROM

इस तरह की DVD में आप मौजूद data को आप केवल पढ़ सकते है, यानि की इस तरह की DVD में मौजूद किसी भी प्रकार के data में आप कोई भी Changing नही कर सकते हैं.

DVD- R

 इस तरह की DVD में आप data को केवल एक ही बार रिकॉर्ड कर सकते है, और अगर आप ने इस तरह की DVD में एक बार data record कर दिया उसके बाद आप data को Delete नहीं कर सकते हैं.

DVD- RW

 इस तरह की DVD में आप data को Recored करके read कर सकते है तथा उस data को फिर से erase करके वापस नया data recored कर सकते है.

DVD के फायदे

तो दोस्तों अब हमलोग जानेंगे DVD का उपयोग करने के फायदे क्या हैं तो चलिए जानते हैं? DVD सबसे सस्ता, वजन में हल्का , सँभालने मैं आसान है, और डेटा को स्टोर करने में आसान है. इसमें आपका Data बहुत ही सुरक्षित रहता है, जिससे की आपको डाटा loss होना का डर नहीं होता है, ऑप्टिकल Disk डेटा में लगभग स्थायी रूप से संग्रहीत किया जा सकता है ऑप्टिकल डिस्क में बहुत अधिक भंडारण क्षमता है, इसलिए आप बड़ी मात्रा में Data संग्रहीत कर सकते हैं.

DVD आकार में छोटा है इसलिए इसको कम स्थान की आवश्यकता होती है, Double Layer Disk का उपयोग किया जाता है क्योंकि यह बड़ी मात्रा में Data संग्रहीत कर सकता है. DVD में आप बड़ी से बडी फाइल को Upload कर सकते है. हम बात करे इसके नुकसान की तो ऑप्टिकल डिस्क की सीमा ऑप्टिकल डिस्क लगभग स्थायी रूप से डेटा संग्रहीत कर सकता है, लेकिन याद रहे अगर आपने इसमें एक बार डेटा कों डाल दिया जाय तो उसके बाद डिस्क में सेव किए गए Data कों हटाया या Delete नहीं किया जा सकता हैं.

ICC क्या हैं ICC का फुल फॉर्म क्या होता है?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here