प्रधानमंत्री जन धन योजना क्या है और इसके उद्देश्य जाने इनके बारे मे?
PMJDY प्रधानमंत्री मंत्री जन धन योजना
हैल्लो दोस्तों आज हम बात करेंगे प्रधानमंत्री जन धन योजना क्या है, PMJDY, प्रधानमंत्री जन धन योजना के उद्देश्य एवं फायदे?
प्रधानमंत्री मंत्री जन धन योजना क्या है
[wpdiscuz-feedback id=”c6sambz2vc” question=”प्रधानमंत्री मंत्री जन धन योजना क्या है” opened=”1″]आपलोगों ने प्रधानमंत्री जन धन योजना का नाम तो सुना ही होगा जिसे हम शार्ट मे PMJDY भी कहते है। यह एक वित्तीय समावेशन (financial inclusion ) पर आधारित एक राष्ट्रीय योजना है, जिसके जरिये समाज मे पिछड़े एवं कम आय वाले लोगों को Financial Service Provide कराना है। इस योजना के अंतर्गत गरीब एवं निम्न आय वाले लोगों को लोन मुहैया करवाना है जिससे लोगों को फायदा हो सकते।[/wpdiscuz-feedback] [wpdiscuz-feedback id=”wo1qzpw6mn” question=”प्रधानमंत्री जनधन योजना की शुरुआत कब हुई?” opened=”1″]इस योजना का घोषणा भारत के प्रधानमंत्री ने 15 अगस्त 2014 को किया गया था और इस योजना की शरुआत 28 अगस्त 2014 से शरुआत कर दिया गया।[/wpdiscuz-feedback]
प्रधानमंत्री जन धन योजना का उद्देश्य
PMJDY (प्रधानमंत्री जन धन योजना ) के तहत देश भर मे सभी गरीब परिवारों को बैंकिंग सुविधा एवं बैंको का खाता हर परिवार का खोलना है। प्रधानमंत्री जन धन योजना के जरिये देश के हर परिवार के कम से कम दो सदस्यो का खाता खोलने का लक्ष्य रखा गया है। एक रिसर्च से पता चला है देश मे करीबन 8 करोड़ शहरी आबादी एवं 2.5 करोड़ ग्रामीण आबादी मे कोई भी बैंक खाता नहीं है इसलिए इस प्रधानमंत्री मंत्री जन धन योजना मे उन लोगों को शामिल किया गया है जिसके पास एक भी बैंक खाता नहीं है।
[wpdiscuz-feedback id=”qh75bi1703″ question=”प्रधानमंत्री जन धन योजना का उद्देश्य” opened=”1″][wpdiscuz-feedback id=”c7lw4ulatx” question=”प्रधानमंत्री जन धन योजना के फायदे” opened=”1″]प्रधानमंत्री मंत्री जन धन योजना के तहत देश के विभिन्न परिवारों एवं किसानो का जन धन खाता बैंक के जरिये खोला जायेगा इससे ये फायदा होगा की गरीब किसान कृषि के लिए लोन एवं कर्ज अपने महाजनों एवं साहूकारों के वजाय अपने जन धन खाता के जरिये अपने बैंक से ले सकते है वो भी सबसे कम बयाज पे, और उसे महाजनों एवं साहूकारों से छुटकारा मिलेगा।[/wpdiscuz-feedback] [/wpdiscuz-feedback]इस योजना का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को बैंकिंग सुविधाएं पहुंचना है।
प्रधानमंत्री जन धन योजना के फायदे
अब हमलोग जानेंगे की प्रधानमंत्री जन धन योजना के क्या-क्या फायदे मिलते है
जन धन बैंक खाता खोलने के फायदे
- [wpdiscuz-feedback id=”wv4n0k520g” question=”जन धन बैंक खाता खोलने के फायदे” opened=”1″]
- प्रधान मंत्री जन धन योजना के तहत आपका बैंक अकाउंट Zero balance से खोला जा सकता है आपके अकाउंट मे अगर पैसे नहीं भी हो तो आपका अकाउंट बंद नहीं होगा।
- इस योजना के तहत बैंक अकाउंट खोलने वाले को भी RuPay ATM card की भी सुविधा दी जाती है जिसके जरिये अकाउंट होल्डर देश मे कही भी ATM के द्वारा Money ट्रांजेक्शन कर सकता है।
- प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत खाता धारको को 30000 के न्यूनतम राशि का जीवन बीमा दिया जाता है और इसके साथ 1 लाख रुपए तक एक्ससीडेंटल बीमा भी दिया जाता है
[/wpdiscuz-feedback]
- इस योजना के तहत खाता धारको को Overdraft की सुविधा भी दी जाती है जिसके जरिये कोई भी जन धन योजना के खाता धारक अपने अकाउंट खोलवाने के 6 महीने बाद 5000 रुपए तक निकासी कर सकता है भले ही आपके अकाउंट मे पैसे हो या ना हो, मगर बाद मे ये पैसे लौटाने पड़ते है।
- इस योजना के तहत बैंक खाता धारको को सरकार से मिलने वाली किसी भी तरह की राशि सीधे इसके जन धन बैंक अकाउंट मे ट्रांसफर किया जायेगा।
जन धन अकाउंट के नियम एवं Facilities
सरकार का मानना है की प्रधानमंत्री मंत्री जन धन योजना के तहत गरीब परिवार एवं लोगों का बैंक अकाउंट खोला गया है तथा इस योजना के अंतर्गत खाता धारको के लिए कुछ नियम भी है, तो चलिए जानते है वो कौन से नियम है –
- प्रधानमंत्री जन धन योजना के खाता धारक एक साल मे अपने अकाउंट मे 100000 रुपए से अधिक जमा नहीं कर सकते।
- इस योजना के अंतर्गत खाता धारक अपने खाता से एक महीने मे 10000 से अधिक निकासी नहीं कर सकते है।
- प्रधानमंत्री जन धन योजना से जुड़े खाता धारको को उसे ही Overdraft की सुविधा मिलेगा जो अपने अकाउंट से बराबर लेन-देन करता रहता है।
- प्रधानमंत्री जन धन योजना के खाता धारको अपने अकाउंट मे 50000 रुपए से अधिक नहीं रख सकते।
आयुष्मान भारत योजना क्या है इसका लाभ कैसे ले जाने पूरी डिटेल मे?
ग्राहक सेवा केंद्र क्या है CSP इसका रजिस्ट्रेशन कैसे ले?
CSC क्या है कॉमन सर्विस सेंटर इसका रजिस्ट्रेशन कैसे ले ?
Pan कार्ड क्या है इसे कैसे बनाए इसके उपयोग और फायदे?