नमस्कार दोस्तों आज हम लोग जानेंगे FD यानी की फिक्स डिपाजिट के बारे में. फिक्स्ड डिपॉजिट आखिर होता क्या है और इससे जुड़े जरूरी कुछ नियम.और फिक्स डिपॉजिट में कितनी होती है न्यूनतम और अधिकतम अवधि, तो हम लोग आज इसी के बारे में चर्चा करेंगे तो चलिए जानते हैं?फिक्स डिपाजिट क्या होता है FD से जुड़ी बातें जानें?
फिक्स डिपाजिट क्या होता है
Fix deposit बैंक के पास जमा कराए जाने वाली वह रकम है जिस पर आपको पहले से तय दर पर ब्याज मिलता है. आप यह रिटर्न मासिक, तिमाही या फिर सालाना के दर पर ले सकते हैं. FD यानी की फिक्स डिपाजिट की अवधि पूरी हो जाने के बाद आपको जमा रकम वापस मिल जाती है. बैंक मुख्य रूप से दो तरह के डिपॉजिट अकाउंट ऑफर करते है करंट या फिर सेविंग अकाउंट.
करंट या फिर सेविंग अकाउंट डिमांड डिपॉजिट अकाउंट कहलाता है जबकि Fix या फिर Requiring डिपॉजिट को टर्म डिपॉजिट कहते हैं. सेविंग अकाउंट बार-बार की जरूरत के लिए खुलवाया जाता है तो फिक्स डिपाजिट यानी की FD के तहत जमा की जाने वाली धन को एक निश्चित समय तक के लिए छोड़ना पड़ता है यानी कि आपको उसको कुछ सालों के लिए जमा करना होता है इस अवधि में बैंक जमा रकम पर आपको ब्याज देता है.
दरअसल FD का मतलब किसी विशेष परिस्थिति से निपटने के लिए बचत करना होता है हालांकि दिए गए समय से पहले एचडी के पैसे निकालने की अनुमति नहीं होती है लेकिन विशेष परिस्थिति में से आप निकल सकते हैं इसे Fd तोड़ना कहते हैं इसके लिए बैंक आपसे जुर्माना भी वसूल कर सकता है.
FD में कौन निवेश कर सकता है
अगर आप भारतीय हैं और किसी भी उम्र के हैं तो आप Fix Deposit में निवेश कर सकते हैं. आप जिस बैंक में फिक्स डिपाजिट करवाना चाहते हैं उसकी नीति पर निवेश की अधिकतम सीमा निर्भर करती है. अगर आप एक करोड़ से अधिक की फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करते हैं तो बैंक आपको अलग दर्जे का ब्याज देता है.
FD की न्यूनतम अवधि 7 दिनों की होती है और इसमें अधिकतम निवेश की सीमा 10 साल की होती है. अगर आपने FD में निवेश सही ढंग से किया है तो आपको फिक्स डिपॉजिट पर बयाज की रकम बचत खाते में मिल जाएगी. यह बयाज आपको मासिक, तिमाही या फिर सालाना के हिसाब से मिल सकती है.
अगर आपने FD के ब्याज पर दोबारा निवेश करने का विकल्प चुना है तो आपके FD पर ब्याज हर तिमाही जोड़कर उसका निवेश कर दिया जाएगा या आपको FD की मैच्योरिटी पर ही मिलेगा.
क्या वरिष्ठ नागरिक को FD पर अधिक ब्याज मिलता है
कई वित्तीय संस्थान और बैंक सीनियर सिटीजन को FD पर अधिक ब्याज की सेवा देते हैं.अगर आप FD में निवेश कर रहे हो और अगर आप अधिक ब्याज का फायदा उठाना चाहते हैं तो अपने घर पर किसी वरिष्ठ नागरिक को इसमें सह-आवेदक बना सकते हैं.
अगर आप समय से पहले FD में किए गए निवेश को निकालते हैं तो बैंक आपको कुछ पेनल्टी चार्ज काटकर कम ब्याज पर पैसे देते हैं.
क्या fix Deposit में टैक्स छूट मिलती है?
FD में निवेश करने पर उस पर मिनिमम मिलने वाले ब्याज पर आपको टैक्स स्लैब के हिसाब से आयकर चुनना पड़ता है. अगर आप बैंक द्वारा कर कटोती यानी कि टीडीएस से बचना चाहते हैं तो आपको फॉर्म 50G जमा करना चाहिए.