फेसबुक अकाउंट को रिकवर कैसे करें?

Recover Facbook अकाउंट

हैल्लो दोस्तों आज हम बात करेंगे Facebook अकाउंट का पासवर्ड कैसे रिकवर करते है। फेसबुक का पासवर्ड रिकवर कैसे करें आज के समय मर फेसबुक इतना पॉपुलर सोशल मीडिया site है की हरेक इंसान फेसबुक का इस्तेमाल कर रहे है। अभी के समय मे लोग सिर्फ फेसबुक ही हरेक सोशल media एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते है और सभी social media एप्लीकेशन का use करने के लिए उसका अकाउंट बनाना पड़ता है।

ऐसे मे ना जाने बहुत सारे social media का अकाउंट बना कर लोग कभी कभी दिन भर की टेंसन मे अपने social media अकाउंट का पासवर्ड तक भूल जाते है जो बाद मे login करने मे उन्हें परेशानी होती है अगर login ना हो तो लोग दूसरा अकाउंट बनाने की सोचने लगते है। लेकिन आपको दूसरा अकाउंट बनाने की कोई जरुरत नहीं है

फेसबुक अकाउंट को रिकवर कैसे करें?

ठीक ऐसे ही आज हम facbook एप्लीकेशन का पासवर्ड रिकवर करने की जानकारी हम आप लोगों को बताने वाले है क्युकि facbook, social media site पर सबसे जाएदा use होने वाला site है। अभी के समय मे देखा जाय तो अगर कोई लोग facbook का पासवर्ड भूल जाते है तो वो परेशान हो जाते है उस व्यक्ति को अगर जानकारी नहीं है तो और वो दूसरा फेसबुक अकाउंट बनाने लगते है।व्हाट्सएप अकाउंट कैसे डिलीट करें

लेकिन क्या आपको पता है अगर आप अपना facbook का id और पासवर्ड भूल जाते है तो facbook आपको अकाउंट recover करने का मौका देती है जिससे आपका अकाउंट आपके पास फिर से वापस आ जाती है और आपका सारा data वैसा का वैसा ही रहता है। और आप फिर से उसी अकाउंट पर new password create करके उस अकाउंट को रिकवर करके फिर से बिना कोई दूसरा facbook अकाउंट बनाये, अपने facbook account का आनंद ले सकते है। तो चलिए शरू करते है अपना फेसबुक अकाउंट recover कैसे करते है।

फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड recover कैसे करें

  • आप अपने facebook account का पासवर्ड रिकवर करने के लिए आप अपने mobile या डेस्कटॉप के  किसी भी browser मे www.facebook.com पर जाके open कर ले आपको facebook का homepage खुल जायेगा।
  • उसके बाद आपको create new account के निचे forgot password पर क्लिक करना है।
  • आप forgot password पर जैसे ही क्लिक करेंगे आपको अपना mobile number डालने को कहाँ जायेगा आप जिस भी नम्बर से अपना facbook अकाउंट बनाये थे वो नंबर वहां fill करके सर्च करें। (आप अपना email id भी डाल सकते है )
  • आप जैसे ही अपना नंबर डालकर सर्च करते है तो आपका उस नम्बर पर जो भी facebook account बना होगा उसका profile शो हो जायेगा और उसके बगल मे आपका नंबर दिखाई देगा।
  • उसके बाद आपके number या email  पर एक facbook एक code भेजेंगा। उस 6 digit के code से अपना नम्बर veriy कर ले।
  • नम्बर verified होने के बाद आपको new पासवर्ड enter करने को कहाँ जायेगा आप वहां एक नया Password डालकर login हो जाए आपका फेसबुक अकाउंट open हो जायेगा।

अब आपका फेसबुक अकाउंट Recover हो चूका है अब आप अपने facbook को use कर सकते है। अगर post अच्छा लगे तो share जरूर करें हम ऐसे ही technical से जुड़ी आप तक लाते रहेंगे धन्यवाद…..।

Instagram क्या है और इसका अकाउंट कैसे बनाये?

फेसबुक अकाउंट delete करना सीखे?

Google account या email Id कैसे बनाते है?

 

x

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *