ब्लॉगिंग और ब्लॉग क्या होता है और कैसे बनाये?
ब्लॉग्गिंग क्या है
हैल्लो दोस्तों आज हम बात करेंगे ब्लॉग्गिंग क्या है अगर आप भी एक blog या वेबसाइट बनाना चाहते है या सीखना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह आए है इस post मे बात करेंगे ब्लॉग्गिंग क्या और इनकी शरुआत कैसे करें।ब्लॉगिंग और ब्लॉग क्या होता है और कैसे बनाये?
आप कोई भी चीज या किसी सवाल का जबाब जब आप internet पर किसी ब्राउज़र मे search करते है तो उस सवाल का जबाब का post एक ब्लॉग देता है जिसे हम ब्लॉग्गिंग कहते है
Blog होता क्या है
ब्लॉग एक प्रकार का वेबसाइट होता है जहाँ पर कई सारे post लिखें जाते है ब्लॉग के owner के द्वारा। लोगों के कई सारे सवाल या किसी भी टॉपिक के बारे मे अगर कोई जानकारी नहीं होती है लोगों के पास तो वो internet का सहारा लेते है जहाँ पर उनके सारे सवाल के जबाब या किसी भी चीज की बारे मे जानकारी एक blogger के द्वारा post के रूप ब्लॉग या वेबसाइट मे उपलब्ध कराई जाती है।व्हाट्सएप अकाउंट कैसे डिलीट करें
Search engine क्या है
बहुत से लोगों को ये लगता है की google एक वेबसाइट है लेकिन नहीं google कोई वेबसाइट नहीं है google एक search engine है। जो आपको उन वेबसाइट या ब्लॉग तक पहुँचता है जिसके सवाल आप search कर रहे है google पर और जिस ब्लॉग या वेबसाइट उन सवालों के जबाब दे रहा है।
जैसा की google एक सर्च इंजन है ठीक वैसें ही Yahoo, Bing, Duckduckgo, Ecosio भी एक search Engine है जो आपको blog या website तक ले जाने मे मदत करता है।
तो आप जान ही गए होंगे Blog और Search Engine के बारे मे अब बात करेंगे ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाते है
ब्लॉग या ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाते है
अगर आप ब्लॉग से पैसे कमाना चाहते है तो इसके बहुत सारे रास्ते है 1. अपने ब्लॉग या वेबसाइट मे google एडसेंस का ads लगा कर पैसे कमा सकते है। 2. आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट को Amazon या flipkart या कोई शोपिंग website का Products sell करके affiliate Program मे जुड़ कर अपने ब्लॉग या वेबसाइट से पैसे कमा सकते है। 3. आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट मे किसी third party या कंपनी का ads लगा कर अपने ब्लॉग या वेबसाइट से income कर सकते है इस तरह बहुत से रास्ते है ब्लॉग्गिंग के द्वारा पैसे कमाने का।
आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट मे google Adsence का ads तभी लगा कर पैसे कमा सकते है जब आप ब्लॉग पर अच्छी और unique आर्टिकल लिख़ते है तब आपका एडसेंस approval देगा अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर ads लगाने का। अगर आप कॉपीराइट कांटेक्ट या आर्टिकल लिख़ते है या post करते है अपने website या post पर तब वो आपका approval rejected कर देगा। इसलिए आप जब भी post लिखें यूनिक और no copyright हो।
ब्लॉग या वेबसाइट कैसे बनाया जाता है
अगर आप भी एक ब्लॉग बनाना चाहते है और उस पर मेहनत करके post लिखकर अपनी इनकम करना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह आएगा है हम पूरी ब्लॉग से सम्बंधित का tutrial जानकारी डालने वाले है आप सिर्फ हमारे hindico.in पर बने रहिये। आपको कोई भी जानकारी miss नहीं होगी।
एक blog या वेबसाइट बनाने के लिए आपके पास दो चीजों की आवश्यकता होनी चाहिए
1. DOMAIN NAME और
2. Web Hosting
Domain name :-
डोमेन name उसको कहते है जिसके माध्यम से हम कोई भी वेबसाइट मे enter होते है। जैसे की हम कोई भी वेबसाइट या blog मे enter होते है उस वेबसाइट तक जाने के लिए एक address होता है जिसे हम डोमेन name कहते है जैसे की google.com, facbook.com, hindico.in, sarkari.in, ये सभी डोमेन name है। इसलिए आप जब भी डोमेन name ख़रीदे.in,.com, का ही ख़रीदे ये एक प्रोफैशनेल डोमन name है।फोनपे (Phonepe) क्या है?
Web Hosting :-
जब आप एक डोमेन name खरीदते है तो आपको एक web hosting भी खरीदना होता है तभी आप आप अपने blog या वेबसाइट को manage एवं चला सकते है। होस्टिंग एक internet की एक जगह को कहते है जहाँ पर आप अपने blog या वेबसाइट को एक जगह मिलता है जहाँ से आप अपने डोमन को होस्टिंग से कनेक्ट करके अपने blog या वेबसाइट को चलाते है।
Domain name और वेब होस्टिंग कैसे ख़रीदे
आप जान चुके होंगे की blog या वेबसाइट बनाने के लिए किन चीजों की आवश्यकता होती है अगर आप अपना खुद का एक blog या वेबसाइट शरू करना चाहते है तो आपको एक Domain name और एक होस्टिंग खरीदना होगा और इन दोनो एक दूसरे से connect करना होगा अगर आप एक site से domain name और होस्टिंग खरीदते है तो आपको एक दूसरे से connect नहीं करना होगा ये auto connect हो जायेगा। अगर आप दो अलग अलग website से एक से domain name और दूसरे से होस्टिंग खरीदते है तो आपको एक दूसरे से कंनेक्ट करना होगा।
Domain name और होस्टिंग खरीदने के लिए बहुत सारे वेबसाइट है जैसे की godaddy, bluhost, Hostgator, आपको जो भी वेबसाइट अच्छी लगती है वहां से आप domain name और web hosting खरीद 5 से 6 हजार रूपये मे एक वर्ष के लिए। कभी कभी सस्ती मे भी आपको मिल जाती है आपको domain name और वेब होस्टिंग और हरेक साल आपको domain name और वेबहोस्टिंग का चार्ज देना पड़ता है। आप godaddy.com से domain name और वेब होस्टिंग खरीद सकते है वहां पर आपको सस्ता और होस्टिंग भी अच्छा पड़ता है।
फ्री मे वेबसाइट या blog कैसे बनाये
अगर आप एक blog शरू करना चाहते है और आपके पास पैसे नहीं है तो आप फ्री मे भी blog या वेबसाइट बना कर उसे use कर सकते है। फ्री मे blog बनाने के लिए आपके पास दो वेबसाइट उपलब्ध है पहला है wordpress.com और दूसरा है blogger.com
ये दोनों वेबसाइट फ्री मे लोगों को ब्लॉग्गिंग सिखने का बनाने का मौका देती है। blogger.com ये एक गूगल कंपनी का है ये आपको फ्री मे एक blogspot.com का blog बनाने का मौका देती है और wordpress भी एक wordpress.com का एक blog बनाने का मौका देती है है जिसपर आप मेहनत कर के इनकम कर सकते है।
लेकिन मे तो यही recommend करूँगा की फ्री मे कोई भी चीज सफल नहीं होता है इसलिए अगर आप लाइफ मे कुछ करना चाहते है तो थोड़ा सा invest करेंगे तो आप के अच्छा और प्रोफेशनल blog बना कर खुद से मेहनत कर के अच्छी income कमा सकते है। क्युकि फ्री का blog मे आपका मेहनत भी जायेगा और आपका blog भी quality का नहीं होगा अगर हमारा post अच्छा लगे तो अपने दोस्तों को share जरूर करें
Twitter क्या है इसका अकाउंट कैसे बनाये
Google pay क्या है अकाउंट कैसे बनाये?