My Airtel Thanks एप्प क्या है इसमें Login और Recharge कैसे करें?
हैल्लो दोस्तों आज हम जानेंगे My airtel Thanks app के बारे मे की माय एयरटेल एप्प क्या है, What is My Airtel App, My airtel app का account कैसे बनाए, My Airtel App से Recharge, Features, तो चलिए जानते है?
My Airtel Thanks एप्प क्या है
[wpdiscuz-feedback id=”zidewddnfc” question=”एयरटेल थैंक्स एप्प क्या है ” opened=”1″]एयरटेल एप्प एक एंड्राइड एप्लीकेशन है जिसके मदद से Online Recharge, Bill Payment एवं Money Transfer कर सकते है। Airtel Thanks एप्लीकेशन की मदत से आप अपने Airtel Number का Offer, Recharge Plan, Cashback Offer, जान सकते है और आप अपने Number पर Hellotune भी लगा सकते है।[/wpdiscuz-feedback] airtel thanks एप्लीकेशन की मदत से आप अपने Number पर अगर कोई भी Service चालू है तो आप activate या Deactivate कर सकते है।
इस एप्लीकेशन का उपयोग सिर्फ Airtel Sim के users ही कर सकते है और कोई अन्य टेलीकॉम सेक्टर के users नहीं कर सकते है। airtel एप्प सभी एयरटेल ग्राहको के सुविधा के लिए बनाया गया है जिससे एयरटेल के ग्राहकों एक ही एंड्राइड एप्लीकेशन से सारे Online Recharge, Money Transfer, Bill payment इत्यादि सभी facilities का लाभ ले सके।
इस एप्लीकेशन का निर्माण भारतीय Airtel Telecom Sector के द्वारा किया गया है यह एप्लीकेशन Airtel users के लिये बिलकुल फ्री है इस एप्लीकेशन की सारी सुविधा का लाभ airtel के users मुफ्त उठा सकते है।
Airtel Thanks app डाउनलोड कैसे करें
अगर आप Airtel Users है तो आपको Airtel Thanks app जरूर डाउनलोड करनी चाहिए इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के दो तरीके है
- पहला आप इस एप्लीकेशन को Airtel के वेबसाइट www.airtel.in पर जा के भी airtel app को डाउनलोड कर सकते है।
- दूसरा आप Airtel Thanks App को अपने एंड्राइड फ़ोन के Playstore मे जाके डाउनलोड कर सकते है। Playstore से airtel Thanks app को downlod करने के इस Link पर click करें
Airtel Thanks एप्प का अकाउंट कैसे बनाए
How to Register on airtel thanks app?
- सबसे पहले Airtel Thanks app को अपने मोबाइल मे install करके Open करें
- उसके बाद Let’s Started के ऑप्शन पर click करें।
- उसके बाद aap आपको Allow का Permission माँगेगा आप Allow करके आगे बड़े। उसके बाद ऐसा Interface आएगा
- अब आपको अपना Airtel का Mobile Number डालकर निचे Send OTP के ऑप्शन पर click करें, अब आपके Number पर एक OTP आएगा वो OTP डालकर जैसे ही Next करेंगे आपका Airtel Thanks का अकाउंट Open हो जायेगा और आप Airtel Thanks app मे enter हो जायेंगे। अब आप अपने Airtel Thanks app को Recharge, Bill Payment इत्यादि सेवाओं के लिये प्रयोग कर सकते है।
Airtel Thanks App से Mobile Recharge कैसे करें
एयरटेल थैंक्स एप्प के जरिये Recharge करने के लिये आपको सबसे पहले Airtel Payment Bank का Profile बनाना होगा तभी आप Recharge और अन्य सेवाओं का लाभ ले सकते है
How To Mobile Recharge On Airtel Thanks App
- सबसे पहले आप Airtel Thanks एप्प को आप Open कर ले, अब आपको Dashboard पर Recharge का ऑप्शन दिखाई देगा।
- अब आप Recharge के ऑप्शन पर क्लिक करें आपके सामने Mobile Recharge, DTH Recharge, Datacard Recharge के ऑप्शन दिखाई देंगे।
- आपको Mobile Recharge के ऑप्शन पर क्लिक करना है। आप जैसे ही Mobile Recharge के ऑप्शन पर click करेंगे आपको एक Page दिखाई देगा
- अब आप जिस भी Number पर Recharge करना चाहते है वो Number डाले। उसके बाद select Operator पर click कर के उसका Operator चुने।
- अब उस Number पर जितने भी Recharge Plan है सारे निचे show हो जायेंगे आप कोई भी Plan को choose कर के रिचार्ज कर सकते है।
भीम एप्प Bhim app क्या है इससे पैसे कैसे ट्रांसफर करें?
ज़ूम एप्प क्या है Zoom App का अकाउंट कैसे बनाए?
यूपीआई UPI पिन या नंबर क्या होता है कैसे बनाए?