दोस्तों आज के इस पोस्ट मे हमलोग जानेंगे सीसीटीवी कैमरा क्या होता है, और सीसीटीवी कैमरा कितने प्रकार के होते हैं, तो चलिए जानते हैं, CCTV का Full Form.,Types Of CCTV Camera In Hindi लेकिन उससे पहले आपको यह जानना जरुरी है, की सीसीटीवी कैमरा होता क्या है। तो चलिए जानते हैं?CCTV क्या हैं CCTV कितने प्रकार के होते हैं?
CCTV क्या हैं
दोस्तों CCTV का पूरा नाम या फुल फॉर्म Closed-circuit television camera होता है जिसका उपयोग सबसे पहले सन 1942 मे जर्मनी मे रॉकेट लौंच पर किया गया था. जिसके बाद इसका इस्तेमाल पूरे दुनिया मे सार्वजनिक रूप से किया जाने लगा.
CCTV एक तरह का कैमरा होता है जिसे आप अपने घर दुकान ,ऑफिस , Mall, School, सार्वजनिक जगह इत्यादि जगहों पर लगा सकते है इसके अलावा आज इसका इस्तेमाल आपको हर जगह देखने को मिल जाएगा जैसे Bank, Office, Railway Station, Highway इत्यादि जगह पर इनका इस्तेमाल होने लगा हैं.
यह कैमरा का इस्तेमाल सुरक्षा एवं किसी भी गतिविधियों पर नजर रखने हेतु उपयोग किया जाता है CCTV कैमरा 24 घंटा on रहकर अपने सामने हो रहे गतिविधियों को लाइव वायरलेस या वायर के मदद से किसी भी LED Tv पर Video के रूप मे दिखाता है.
यह साथ ही साथ सभी विडिओ फूटेज को यह अपने Main Server में Storage Device मे स्टोर भी करता है जिससे आप जब चाहे तो कही भी किसी भी दिन और समय का वीडियो देख अथवा शेयर कर सकते है. cctv केवल दिन के उजाले मे ही नहीं बल्कि रात के अंधेरे मे भी वीडियो को रिकार्ड कर पाता है जो संभव infrared (IR) technology के वजह से होता हैं
CCTV कितने प्रकार के होते हैं
Technology के आधार पर देखा जाए तो CCTV कैमरा के तीन प्रकार होते हैं-
Analog CCTV Camera
इस कैमरा का उपयोग पहले के समय में किया जाता था, जब CCTV कैमरा आज की तरह डिजिटल नहीं था। एनालॉग कैमरा में Video और पिक्चर क्वालिटी उतनी बेहतर नहीं होती थी जितनी आज की generation की है। इस cctv कैमरा में Picture Quality या Image Resolution जो कैमरा Capture कर सकता है, उसे TVL के रूप में मापा जाता है, जैसे 420 TVL, 480, 650 या 700 TVL, यानि जितने अधिक TVL का Analog कैमरा होगा उसकी पिक्चर क्वालिटी उतनी बढ़िया होगी।
Analog कैमरा के सेटअप में प्रत्येक कैमरा Coaxial Cable के द्वारा DVR से सीधे connected रहता है, जहाँ पर camera वीडियो को Capture करता है, और फिर उस Capture किए गए वीडियो या इमेज को कोएक्सिअल केबल के द्वारा DVR तक भेजता है। इसके बाद DVR विभिन्न कैमरा से प्राप्त उन Videos को Process में लता है, और अंत में हमें एक तैयार वीडियो देखने को मिलती है, लेकिन उस वीडियो की क्वालिटी आज की तुलना में काफी low होती है।
Analog HD CCTV Camera
Analog HD कैमरा भी Analog Camera का ही सदस्य है, लेकिन इसकी वीडियो क्वालिटी सामान्य एनालॉग कैमरा से कई गुना बेहतर होती है, यानि यह High Definition वीडियो Record करता है। Analog HD कैमरा की कैमरा की क्षमता को Megapixel में मापा जाता है, जैसे 1MP, 2MP, 4MP, 7MP इत्यादि यानि यह कैमरा जितने अधिक Megapixel का होगा उसकी वीडियो क्वालिटी उतनी ही जबरदस्त होगी।
इस cctv कैमरा का सेटअप भी सामान्य Analog Camera की ही तरह किया जाता है, जहाँ पर प्रत्येक कैमरा Coaxial केबल के द्वारा DVR से जुड़ा होता है, और कैमरा द्वारा Captured की गई Video और Image केबल के माध्यम से DVR तक पहुँचती है, और फिर DVR उस Data को प्रोसेस करता है।
IP CCTV Camera
आज के Generation का सबसे बेहतरीन कैमरा माना जाता है, जिसकी Picture Quality, और Stability दूसरे सभी कैमरा से बेहतर होती है। IP Camera यानि Internet Protocol Camera जो की IP Network पर वीडियो फुटेज को सेंड और रिसीव करता है, भले ही वह LAN हो या Wireless LAN हो।
IP Camera को CAT6 केबल या Wireless के द्वारा सेटअप किया जाता है, जहाँ पर इसके लिए पहले LAN नेटवर्क को तैयार किया जाता है। इस कैमरा की खासियत यह होती है, की यह Camera बिना वीडियो की Quality को कम करे, स्वतः ही वीडियो को Compress कर सकता है। जिस प्रकार Analog Camera में वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए DVR (Digital Video Recorder) का उपयोग किया जाता है, उसी प्रकार IP कैमरा में रिकॉर्डिंग के लिए NVR (Network Video Recorder) का उपयोग किया जाता है।
CCTV Camera की रिकॉर्डिंग कब तक रहती है?
यदि हम बात करे इसके Recording Data कब तक हमारे Storage मे सेव रहती है तो यह पूरी तरह से निर्भर करता है की आप किस प्रकार के कैमरा का उपयोग कर रहे है और आपकी Footage Storage Capacity कितनी है.
इसके साथ ही यह सेटिंग पर भी निर्भर करता है आम तौर पर लोग 15 से 30 दिन तक किसी भी Footage को Storage मे सेव रखते है और समय समय पर स्टोरेज को फ्री किया जाता है क्योकि Camera लगातार फुटेज को स्टोर करता रहता है.
जिसके कारण Storage full भी हो सकता है वही यदि आप कम मेगापिक्सेल वाले कैमरा का उपयोग करते है तो एक समय मे ज्यादा Data स्टोर किया जा सकता वही यदि आप HD और High quality वाले Footage Record करते है स्टोरेज जल्दी भरने में देर नहीं लगेगा.
सबसे अच्छा CCTV कैमरा कौन सा है
भारत में सबसे अच्छे CCTV कैमरा CPplus ,Hikvision, dahua है। भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला ब्रांड CPplus है। Dahua और Hikvision दूसरे नम्बर पर बिकने वाले brand है। वैसे तो भारत में बहुत से ब्रांड है लेकिन ज्यादा पॉपुलर एंव भरोसेमंद CPplus और Hikvision ही हैं। भारत में सभी Cctv बिकने वाले ब्रांड निम्नलिखित है।
Dahua
D-Link
Mi (Wi-Fi Camera)
Active Plus
SecurEye
Appolo
Panasonic
Highsafe
TVT
क्या सीसीटीवी कैमरा बिना बिजली के काम करता है?
CCTV कैमरा आपके घर और दुकान की पूरी निगरानी करता है जिससे आप होने वाले activities से पहले ही सतर्क हो जाते हैं, लेकिन कई बार बिजली न होने के कारण CCTV कैमरा कोई काम का नहीं होता हैं . हालांकि, आपकी इस प्रॉब्लम को PTZ CCTV Camera दूर कर सकता है. दरअसल, यह ऐसा कैमरा हैं जो बिना बिजली के सोलर ऊर्जा की मदद से चलता है यह cctv कैमरा बिना विधुत बिजली के ही काम करता हैं.
आईआरसीटीसी क्या है Account Open और Ticket Booking कैसे करें?