नमस्कार दोस्तों आज हम लोग जानेंगे गूगल क्रोम के एक्सटेंशन के बारे में की गूगल Chrome Extension है क्या? बहुत ही कम लोगों को गूगल Chrome Extension की जानकारी होगा. हाल ही में गूगल क्रोम browser ने अपने नये फीचर Google Chrome Extension लॉन्च किया है तो चलिए जानते हम लोग की Google Chrome Extension है क्या?Google Chrome Extension क्या है?
Google Chrome Extension क्या है?
Google Chrome Extension को जानने से पहले आप गूगल क्रोम के बारे में जाने . Google Chrome एक गूगल का ही आधिकारिक ब्राउज़र है जो सभी मोबाइल एवम लैपटॉप पर install होता है जिससे आप आसानी से अपने मोबाइल या pc में इन्टरनेट चला सकते है .अब हम जानते हा की Google Chrome Extension क्या है तो चलिए जानते जानते है .
Google Chrome Extension एक Google Chrome Browser का एक नए feature है ,यानि की गूगल क्रोम एक्सटेंशन एक गूगल क्रोम ब्राउज़र का ही Development किया गया एक छोटा सा ही Extension है जिसकी मदत से हम कई प्रकार के एप्लीकेशन को बिना Download किये use कर सकते हैं
गूगल क्रोम के एक्सटेंशन में YouTube, Google account, Play Store, Google search box, Google Map, Google News, Gmail, Google meet, Google Chat, Google Drive, Google translate, Google photo एवं कई प्रकार का एप्लीकेशन दिए गए जिन्हें हम आसानी से बिना डाउनलोड एवं installed किया ही इन एप्लीकेशन को use कर सकते हैं. इसमें सभी सॉफ्टवेयर Google के ही डेवलप किए गए जिन्हें हम Chrome browser में जाके आसानी से Use कर सकते हैं.
Google Chrome Extension कैसे ऐड करे
- अपने लैपटॉप या pc पर Google Chrome Extension को ऐड करने के लिए अपने laptop या पीसी पर गूगल क्रोम open करना है.
- इसके बाद आप सर्च बार में Webstore टाइप कीजिए.
- जैसे ही आप क्लिक करेंगे, क्रोम एक्सटेंशन पेज खुल जाएगा, आप आसानी से आपको जो extension पसंद हो उसे आप आवश्यकता के अनुसार एक्सटेंशन add सकते हैं।
Extension मैनेज करना
- अपने कंप्यूटर पर Chrome browser खोलें.
- सबसे ऊपर दाईं side, ज़्यादा
Extension पर क्लिक करें.
- अपनी ज़रूरत के मुताबिक बदलाव करें:
- On/Off करें: एक्सटेंशन चालू या बंद करें.
- गुप्त मोड में एक्सटेंशन इस्तेमाल करने की अनुमति दें: एक्सटेंशन पर जाकर, ज़्यादा जानकारी पर क्लिक करें. गुप्त मोड में एक्सटेंशन इस्तेमाल करने की अनुमति दें को चालू करें.
- गड़बड़ियां ठीक करें: गड़बड़ी वाले किसी एक्सटेंशन पर जाएं और ठीक करें पर क्लिक करें. एक्सटेंशन ठीक करें पर क्लिक करके, पुष्टि करें.
- साइट ऐक्सेस करने की अनुमति दें: एक्सटेंशन पर जाकर, ज़्यादा जानकारी पर क्लिक करें. “इस एक्सटेंशन को आपकी विज़िट की जाने वाली वेबसाइटों पर मौजूद आपका डेटा पढ़ने और बदलने की अनुमति दें” के बगल में, एक्सटेंशन के लिए तय अनुमति को बदलें और अपनी ज़रूरत के मुताबिक, क्लिक करने पर, कुछ खास साइटों पर या सभी साइटों पर के तौर पर सेट करें.
किसी साइट के लिए एक्सटेंशन का ऐक्सेस जोड़ना या हटाना
- अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा
एक्सटेंशन पर क्लिक करें.
- एक्सटेंशन पर, ज़्यादा जानकारी पर क्लिक करें.
- “अनुमतियां” में, किसी साइट को जोड़ें या हटाएं:
- साइट जोड़ना: “अनुमति पा चुकी साइटें” की दाईं ओर जोड़ें पर क्लिक करें.
- “इस एक्सटेंशन को आपकी विज़िट की जाने वाली वेबसाइटों पर मौजूद आपका डेटा पढ़ने और बदलने की अनुमति दें” के बगल में, एक्सटेंशन के लिए तय अनुमति को कुछ खास साइटों पर के तौर पर सेट करें.
- साइट हटाना: साइट की दाईं ओर, ज़्यादा
हटाएं पर क्लिक करें.
Extension को Uninstall करना
- अपने कंप्यूटर पर Chrome browser ओपन करें.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा
एक्सटेंशन पर क्लिक करें.
- आपको जिस एक्सटेंशन को हटाना है उसके लिए Remove पर क्लिक करें.
- Remove पर क्लिक करके, पुष्टि करें.
Android Mobile में Chrome extension का कैसे Use करें
अगर आप Mobile Phone में Chrome Extension install करना चाहते है तो इस Extension Install और use करने के लिए एक App की जरूरत होगी है और वो App का नाम है- Yandex Browser (Beta) है. यह Apps Yandex Browser का beta version है. इसको Download करके Chrome Browser के जितने भी Extension या add-ons है. उन सबको Mobile या Tab में install कर सकते है. उन्हें use कर सकते है. चलिए शुरू करते है.
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल के playstore में जाके yandex browser सर्च करें
- इसके बाद इस एप्लीकेशन कों डाउनलोड करें.
- यह एप्लीकेशन install हो जानें के बाद इसे open करें.
- इसके browser के सर्च बॉक्स में जाकर Chrome.google.com/webStore लिख के सर्च करें.
- उसके बाद Chrome web Store ओपन हो जायेगा.उसके बाद राइट साइड सर्च बॉक्स दिखेगा
- उस बॉक्स में जो extension आपकों चाहिए वो आप सर्च करें.
- सर्च करने के बाद एक Pop-up खुलेगा जिसमें सभी extension शो होगा. उसके बाद आप Add Extension पर क्लिक कर के Install कर सकते है.