नमस्कार दोस्तों आज हम लोग जानेंगे आईसीयू के बारे में, आप लोगों ने आईसीयू के बारे में तो सुना जरूर होगा जब भी आप लोग किसी मरीज या अस्पताल जाते हैं तो उसे ऑपरेशन के लिए आईसीयू में भर्ती किया जाता है तो आज हम लोग आईसीयू से ही जुड़ी कुछ बातें जानेंगे कि आईसीयू है क्या आईसीयू का फुल फॉर्म क्या होता है और आईसीयू से जुड़ी बहुत सी बातें तो चलिए जानते हैं?I.C.U क्या होता है ICU का फूल फॉर्म?
ICU का फुल फॉर्म क्या होता है
तो दोस्तों चलिए जानते है आईसीयू का फुल फॉर्म के बारे में, तो ICU का फुल फॉर्म होता है intensive care unit.इसे हिंदी में गहन चिकित्सा विभाग कहा जाता है.आईसीयू लगभग प्रत्येक अस्पताल में होता है इसका एक अलग विभाग बनाया जाता है इसमें रोगियों को इंस्टेंशियल ट्रीटमेंट एवं मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराई जाती है. इस विभाग को चिकित्सा से अत्यधिक आधुनिक उपकरणों से परिपूर्ण किया जाता है.
ICU किसे कहते हैं
तो दोस्तों अस्पताल में बेसिकली बहुत सारे विभाग होते हैं जैसे की OPD, IPD ठीक उसी प्रकार से यह ICU भी एक विभाग का ही नाम है.जब भी किसी व्यक्ति की हालत बहुत ज्यादा खराब होती है या कोई दुर्घटना या फिर किसी गंभीर बीमारी के कारण उसकी हालत बहुत ज्यादा खराब होती है और उसे ऑपरेशन करने की आवश्यकता पड़ती है तो उसे आईसीयू में भेजा जाता है.आईसीयू हॉस्पिटल का वह विभाग होता है जिसमें अत्यधिक आधुनिक उपकरण एवं मशीन होते हैं जिनकी माध्यम से बुरे हालातो में लड़ते हुए रोगी की जिंदगी बचाने में कोशिश की जाती है
किसी भी अस्पताल के आईसीयू विभाग में अत्यधिक आधुनिक उपकरणों का उपयोग किया जाता है और इन उपकरणों के उपयोग से मरीज की जिंदगी बचाई जाती है. आईसीयू विभाग में केवल स्पेशलिस्ट नर्स एवं डॉक्टर को ही रखा जाता है क्योंकि वहां का समय का इंपॉर्टेंट बहुत ही ज्यादा होता है और मरीज की जिंदगी भी बचानी पड़ती है.
आपने कभी ना कभी तो सुना ही होगा कि पेशेंट को आईसीयू में भर्ती किया गया है पेशेंट को डॉक्टर ने आईसीयू में रेफर कर दिया है, तो वहां पर लोग थोड़ा सीरियस हो जाते हैं क्योंकि आईसीयू में भर्ती होना सामान्य बात नहीं होती इसका मतलब यह है कि पेशेंट जब तक आईसीयू में है तब तक उसका जीवन खतरे में है. अब चलिए जानते हैं आईसीयू में इंसान को कब भर्ती किया जाता है
I.C.U में कब भर्ती किया जाता है
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि ऐसी कोई भी छोटी-मोटी चोट या बीमारी के आधार पर आईसीयू में भर्ती में नहीं किया जाता है.सबसे पहले मरीज को प्राथमिक चिकित्सा दी जाती है और उसे चिकित्सा के बाद अगर मरीज की हालत कंडीशन ठीक है आईसीयू में भर्ती नहीं किया जाता है अगर वहीं प्राथमिक चिकित्सा के बाद भी अगर मरीज की हालत और ज्यादा बिगड़ रही है तो उसे आईसीयू में भर्ती किया जाता है.अगर कोई व्यक्ति दुर्घटना के दौरान गंभीर रूप से घायल हो जाता है या फिर कोई गंभीर बीमारी से पीड़ित हो तो तो उसे मरीज को प्राथमिक चिकित्सा न करके उसे डायरेक्ट आईसीयू में भर्ती किया जाता है.
अभी के समय में हर अस्पताल में आईसीयू विभाग देखने को मिल जाता है और भी बहुत सारे कई छोटे अस्पताल होते हैं लेकिन अस्पताल तो होते है लेकिन क्लीनिक की तरह काम करते हैं मगर वहां पर आईसीयू नहीं रहता है ऐसे में मरीज वहां पर ज्यादा गंभीर होता है तो उसे दूसरे अस्पताल आईसीयू में रेफर कर दिया जाता है.
I.C.U में भर्ती करने के बाद क्या होता है
जब भी कोई मरीज को आईसीयू में सबसे पहले भर्ती किया जाता है तो डॉक्टर और नर्स मिलकर उस मरीज की निगरानी करते हैं और साथ ही उसकी स्थिति का आकलन करते हैं.शुरुआत समय में पहली बार किसी मरीज को आईसीयू में भर्ती किया जाता है तब कुछ समय इंतजार करना पड़ता है और यही वह समय होता है जिसमें मरीज के परिजन बहुत ज्यादा परेशान होते हैं और तो और इसी समय में डॉक्टर सबसे पहले मरीज के बीमारी पता लगाने में समय गवाते हैं और बीमारी का पता लगने के बाद डॉक्टर तुरंत मरीज का इलाज शुरू कर देते हैं.
ICU से जुड़े कुछ नियम
दोस्तों हॉस्पिटल के वार्ड और आईसीयू के वार्ड बिल्कुल अलग होता है आईसीयू का वार्ड बिल्कुल विशेष इलाज के लिए बनाया जाता है यहां पर मरीजों को तुरंत इलाज किया जाता है और यहां पर तकनीक के बहुत सारे उपकरण मौजूद होते हैं.इसीलिए हमें अगर आईसीयू में प्रवेश करें तो कई सारी बातों को ध्यान रखना होता है. आईसीयू में अगर किसी भी मरीज का इलाज किया जाता है तो उस समय उस मरीज के किसी भी रिलेटिव को ICU में प्रवेश करना वर्जित होता है.
आईसीयू में स्वच्छता का खास ध्यान रखा जाता है और आईसीयू में आप मोबाइल फोन का उपयोग नहीं कर सकते बाहर के खाने पीने की चीज भी आप मरीज को नहीं दे सकते मरीज से मिलने का समय अभी आईसीयू में अलग होता है आप डायरेक्ट जाकर मरीज से नहीं मिल सकते. इन सब बातों का ध्यान रखने पर ही आईसीयू में प्रवेश दिया जाता है. तो दोस्तों आईसीयू के बारे में आपको यह जानकारी कैसी लगी अगर अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों को भी शेयर जरूर करें.