हे दोस्तों आज हम लोग बात करेंगे आईएमडी के बारे में क्या आईएमडी क्या होता है. आज मैं आप लोगों को IMD यानी की मौसम विभाग के बारे में जानकारी दूंगा. आप लोगों ने आईएमडीबी के बारे में तो सुना जरूर होगा IMDका फुल फॉर्म क्या होता है आज हम लोग जानेंगे तो चलिए जानते हैं?IMD क्या हैं आईएमडी का फुल फॉर्म?
IMD क्या होता हैं
दोस्तों जैसा कि सभी लोग जानते हैं आज के समय में समाचार देखने का शौक तो हर किसी के घर में कोई ना कोई व्यक्ति तो होता ही है. जैसे कि देश में क्या घटित घटनाएं घट रही है उसके साथ-साथ राजनीतिक समाचार भी बताए जाते हैं. कई बार समाचार में हम सभी को मौसम के बारे में भी बताया जाता है जैसे कि कई बार अधिक तूफान, बारिश होने की शंका तो समाचार वाले हम सभी को पहले ही उसके बारे में सूचना दे देते हैं. और उन तूफान या बारिश से बचने के लिए व्यक्ति को कई तरीके बताते भी हैं
तो दोस्तों आप सभी के दिमाग में यह प्रश्न तो आता ही होगा की इन समाचार वाले को इन मौसम से संबंधित जानकारी कौन बताता है इसके बारे में फिर समाचार वाले लोगों को अपने न्यूज़ के माध्यम सेबताते हैं. तो दोस्तों मैं आपको यह बता दूं कि इन समाचार वालों को यह जानकारी मौसम विभाग यानी कि IMD के द्वारा पता चलता है.
IMD का फुल फॉर्म क्या होता है
तो दोस्तों आपको IMD का फुल फॉर्म मालूम है नहीं है तो चलिए जानते आईएमडी का फुल फॉर्म. दोस्तों IMD का फुल फॉर्म होता है India Meteorological Department. इसे हिंदी में भारतीय मौसम विज्ञान विभाग भी कहा जाता है. आईएमडी की स्थापना यानी कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की स्थापना 1875 में की गई थी.
जब इस मौसम विभाग की स्थापना की गई थी तो उस समय हेनरी फ्रांसिस ब्लैनफर्ड को पहले मौसम विभाग के संवाददाता के रूप में रखा गया था. आईएमडी विभाग हम सभी को मौसम के बारे में सूचनाओं प्रदान करता है जैसे कि अगर कोई तूफान आने वाला है तो पहले ही देशवासियों को सूचना प्रदान कर देते हैं ताकि वह सतर्क हो जाए.
सन 1905 में इस मौसम विभाग का मुख्यालय शिमला में स्थापित किया गया था उसके बाद सन 1928 में इस मौसम विभाग का मुख्यालय पुणे में स्थापित किया गया था. लेकिन आज के समय में मौसम विभाग विज्ञान का मुख्यालय यानी कि आईएमडी का मुख्यालय भारत की राजधानी नई दिल्ली में स्थापित हैं.इस मौसम विभाग का उद्देश्य कृषि, सिंचाई, मौसम संवेदनशील गतिविधियों से संबंधित, भूकंप और मौसम से संबंधित जानकारी प्रदान करना है.
Dream11 क्या है ड्रीम11 का अकाउंट कैसे बनाए?