Internet Speed को fast केसे करे .

0
23
internet speed connection

दोस्तों आप सभी अपनी इंटरनेट की स्पीड से कभी संतुष्ट नहीं होते होंगे। आपको हमेशा ऐसा लगता होगा कि आपका recharge प्लान सही है मगर downlod स्पीड की समस्या से आपको परेशानी उठानी पड़ती होगी। और आपको बोरिंग सा लगता होगा। क्योंकि आपका डाउनलोड स्पीड बहुत कम होता होगा। तो चलिए दोस्तों आज मैं आपको इस लेख में उसका उपाय बताता हूं। इस artical में आपको मैं यह बताने वाला हूं कि जो इंटरनेट कंपनी है वो आपको क्या बताएगी इंटरनेट की स्पीड के बारे में और आपको क्या जानना जरूरी है इंटरनेट के स्पीड के बारे में.Internet Speed को fast केसे करे .

Internet Speed को fast केसे करे .

दोस्तों आपकी इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर कंपनी है, वह जो आपको स्पीड बताती हैं वह बताती है हमेशा Mbps में,और जो आपका सॉफ्टवेयर है वह चाहे टॉरेट का हो या आप विंडोज में डाउनलोड कर रहे हों चाहे Chrome में हो चाहे वह कहीं पर भी हो वहां जो आपको स्पीड दिखाई देती है वह डाउनलोडिंग के समय mbps या kbps पर सेकंड में . और इन दोनों का जो आपस में रिलेशन है वह जान लेना बहुत ही जरूरी है नहीं तो आप कंफ्यूज होते रहेंगे कि जो मेरा जो प्लान है वह 16 Mbps का है लेकिन जो डाउनलोड करता हूं वो सिर्फ 2 Mbps का होता है। तो ऐसा क्यों होता है तो देखिए दोस्तों जानते हैं,

internet speed test

हमने अपने स्पीड टेस्ट का पेज खोलकर चेक किया और एक वेवसाईट है speedtest.net ये वो वेवसाईट है जहां से आप अपने इंटरनेट की स्पीड को चेक कर सकते हैं। हमने यहां BEGIN TEST क्लिक कर के देखा और पाया कि हमने क्या डाउनलोड स्पीड मिल रही है और उसका आपस में क्या संबंध है। हमने देखा कि डाउनलोड स्पीड 1.90 Mbps है।  जैसे कि आपको इंटरनेट कंपनी बताती है। इसका अपलोड रिजल्ट आपको करीब करीब 4.35 के आसपास में मिला है। और जो यह है ये भी Mbps में ही बताती है। छोटा Mbps का मतलब होता है मेगा बिट्स पर सेकेंड। दोस्तों आप भी यह चीज चेक करके देख सकते हैं कि कैसे आपको स्पीड मिलती है और इसके साथ उसका क्या आपस में संबंध है और उससे संबंधित internet speed से सभी  प्रकार का जानकारियां उसे हासिल कर सकते हैं।

दोस्तों मुझे डाउनलोड स्पीड करीब करीब 1.90 Mbps का मिला और अपलोड का स्पीड 0.37 Mbps का मिला। ये जो स्पीड थी मेगा बिट्स पर सेकंड में थी .आपका जो कंप्यूटर है या जो सॉफ्टवेयर है, वो idm हो चाहे वो कुछ भी हो वो नापता है बाइट्स पर सैकेंड में । अभी जो इसका अंतर है वो हो जाता है 8 से डिवाइड । क्योंकि 1 MB के अंदर में 8 bits होते हैं। अगर जो आपको स्पीड मिलती है,

20Mbps=20/8 MBps= 2.5MBps
यानी अगर आपको स्पीड मिलती है 20 मेगा बिट्स पर सेकैण्ड कि तो आपको आपके कंप्यूटर पर दिखाई देगी 2.5 मेगा बाइट्स पर सैकेंड की, क्योंकि उसमें 8 से भाग लग गया है। लेकिन वो स्पीड उतनी ही है जितनी आपको दिख रही है। ऐसा नहीं है कि 2.5 मेगा बाइट्स जो है वो कम है 20 मेगा बिट्स से वो दोनों एकदम बराबर है।

इन्टरनेट स्पीड कनेक्शन

और आप मानिए की आपके पास 8 Mbps का एक प्लान है आपके करीब करीब लगभग 7.5 से 8 तक की स्पीड मिल जानी चाहिए । आप जो डाउनलोड करते हैं तो वह करीब करीब 900 से 1000 kbps की स्पीड में मिल जाएगी। यानी मान लीजिए कि आपके एक 1 Gb की फाइल है या कोई मूवी डाउनलोड करते हैं तो आपको मूवी करीब 1000 सेकेण्स में अवेलेबल अवेलेबल हो जानी चाहिए डाउनलोड करने के लिए। ये मत सोचिए कभी भी कि मेरा 8 Mbps का प्लान है तो मूवी अगर 1000 MB की है तो वो मेरा तो 125 सेकेंड के अंदर ही काम हो जाएगा, तो दोस्तों एसा बिल्कुल भी नहीं होने वाला है। क्योंकि सबका अपना अपना अलग-अलग सिस्टम होता है नियम कानून होते हैं, इसलिए जैसा हो रहा है वैसा ही होगा बदल नहीं सकता है। जो आपको स्पीड मिलती है इंटरनेट कंपनी से वो मिलती है , मेगा बिट्स में और आपको आपका कंप्यूटर बताती है मेगा बाइट्स में।

तो दोस्तों इस चीज में कभी कंफ्यूज मत होइए और कंप्लेन मत कीजिए यह सोचकर की मेरा सिस्टम धीमा कम क्यों कर रहा है या यह ये बहुत अजीब हो रहा है। ऐसा बिल्कुल भी नहीं है आपको इंटरनेट की स्पीड उतनी ही मिल रही है जितनी आपको मिलनी चाहिए।
तो दोस्तों उम्मीद है कि यह लेख पढ़ कर आपको बहुत कुछ जानकारी मिला होगा और दोस्तों आपके मन में कोई भी सुझाव है तो निचे कमेंट बॉक्स में जरूर टाईप करें ताकि मैं उसपर सुधार कर सकुन, और शायद इससे बेहतर दे सकुं।
धन्यवाद दोस्तों

VidMate क्या है विडमेट डाउनलोड कैसे करें?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here