तो दोस्तों आज मैं सभी को बताने जा रहा हूं बहुत ही फेमस चीज का फुल फॉर्म जो की है KFC. अक्सर अगर आप नॉन वेजिटेरियन है तो अपने केएफसी के विषय में अवश्य सुना होगा. नॉन वेजिटेरियन लोगों को केएफसी का फ्राइड चिकन बहुत ही पसंद आता है.यह अपने स्वाद के लिए कई देशों में पहचानी जाती है यह विश्व का सबसे प्रसिद्ध ब्रांड है. kfc के फूड को आज के समय में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. पूरी दुनिया में केएफसी की कुल दिसम्बर 2019 तक 22621 रेस्टोरेंट उपलब्ध है और भारत देश में भी इसके कई स्थानों पर भी रेस्टोरेंट है. आज मैं आपको बताने जा रहा हूं केएफसी का फुल फॉर्म क्या होता है और केएफसी का मतलब क्या है. KFC क्या है केएफसी का फुल फॉर्म?
KFC का फुल फॉर्म
केएफसी का फुल फॉर्म होता है Kentucky Fried Chicken. यह एक रेस्टोरेंट कंपनी है इसका नाम अमेरिका के संयुक्त राष्ट्र Kentucky के नाम पर रखा गया है. केएफसी के पूरे विश्व में 22621 स्थान पर रेस्टोरेंट मौजूद है आप यहां से इनके प्रोडक्ट का मजे लें सकते हैं. भारत में इसका पहला रेस्टोरेंट 1995 में बेंगलुरु में खोला गया था वर्ष 2004 तक इसका विस्तार पूरे भारत में हो गया था.
केएफसी के सीईओ 2016 तक मुकेश पंथ थे उनकी शिक्षा भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान आईआईटी कानपुर से पूरी हुई थी. केएफसी ज्वाइन करने से पहले वह Hindustan UniLiver Limited और Pepsico और Reebok जैसी प्रसिद्ध कंपनियों में काम करने का अनुभव रखते हैं.
KFC क्या है?
केएफसी एक अमेरिकी फास्ट फूड रेस्टुरेंट नेटवर्क कंपनी है इसे QSR के नाम से भी जाना जाता है. यह चिकन स्पेशलिस्ट एक बड़ी कंपनी का रेस्टोरेंट है. KFC 115 से अधिक देशों में अपना बिजनेस कर रहा हैं. यह पूर्व में Kentucky Fried Chicken में सबसे ज्यादा बिक्री और दुनिया का सबसे लोकप्रिय चिकन ब्रांड में माना जाता है यह विश्व का दूसरा सबसे बड़ा रेस्टोरेंट नेटवर्क है.
केएफसी की स्थापना सन 1930 में Kentucky के Colonel Harland Sanders ने की थी. इसकी स्थापना उस समय की गई थी जिस समय विश्व में महामंदी का दौर था. केएफसी का पहला फ्रेंचाइजी 1952 में साल्ट लेक सिटी यूटा, अमेरिका में खोला गया था. अभी के समय में केएफसी के सीईओ साबिर सामी है. केएफसी अपने रेस्टोरेंट में मुख्य स्तर पर फ्राइड चिकन, चिकन बर्गर व्रपेस, फ्रेंच फ्राइज, शीतल पेय, मिल्क शेक, सलाद, डेसर्ट, नाश्ता इन चीजों को अपने ग्राहकों को उपलब्ध कराती है.
एक रिपोर्ट के अनुसार केएफसी प्रतिदिन 12 मिलियन से अधिक ग्राहकों को सेवा प्रदान करती है इसके अधिकतर इसके प्रोडक्ट बाहर भेजे जाते हैं. केएफसी pizza hut जैसी और भी कई कंपनियों के मालिक है. केएफसी McDonald’s के बाद दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी कंपनी है.
ASUS Vivobook 15 Core i3 11th Gen 1115G4 – Laptop review and details.