LLB क्या होता है LLB का फुल फॉर्म?

0
22
LLB क्या होता है LLB का फुल फॉर्म?
LLB क्या होता है LLB का फुल फॉर्म?

 दोस्तों आज हम लोग चलेंगे एलएलबी के बारे में की LLB क्या होता है, एलएलबी का फुल फॉर्म क्या होता है, LLB किसे कहते हैं तो चलिए जानते हैं?

LLB

LLB को एक अंडर ग्रेजुएट law डिग्री के रूप में माना जाता है.यदि आप कानून के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो आपको विधि में स्नातक करना बहुत आवश्यक है. विधि में Graduation करने के बाद आप अधिवक्ता के रूप में कार्य कर सकते हैं यदि आप कानून के क्षेत्र में जॉब करना चाहते हैं तो आपको विधि में Graduation होना आवश्यक है. इसमें Graduation होने के बाद आप लोगों के मुकदमे न्यायालय में आसानी से लड़ सकते हैं

LLB का फुल फॉर्म

एलएलबी का फुल फॉर्म होता है Bachelor of Legislative Law, इसे हिंदी में विधि स्नातक कहते हैं. LLB विधि से संबंधित एक एजुकेशनल डिग्री है इस कोर्स में छात्रों को law के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाती है. एलएलबी की कोर्स करने के बाद छात्र एक वकील के रूप में कार्य कर सकते हैं और मुकदमे की सिफारिश भी कर सकते हैं. हमारे भारत देश में विधि की पढ़ाई करने के लिए सर्वप्रथम यूनिवर्सिटी का निर्माण बेंगलुरु में किया गया था इसकी शुरुआत 1987 में की गई थी.

LLB एक 3 वर्ष का कोर्स है और से 6 सेमेस्टर में विभाजित किया गया है. एलएलबी की डिग्री परीक्षा में सफल होने वाले छात्रों को प्रदान की जाती है. इसके हर सेमेस्टर में छात्रों को प्रत्येक अच्छे अंक प्राप्त करने होते हैं. जब छात्र डिग्री प्राप्त कर लेते हैं तो उन्हें वकील बनने के लिए all India bar एग्जाम को उत्तीर्ण करना पड़ता है इस एग्जाम में सफल होने के बाद ही छात्र एक वकील के रूप में कार्य कर सकते हैं.

 एलएलबी के प्रकार

LLB के दो प्रकारों में विभाजित किया गया है – पहले तीन वर्षीय कोर्स दूसरा 5 वर्षीय कोर्स.

3 वर्षीय कोर्स

इस कोर्स को पूरा करने के लिए विद्यार्थी को किसी स्नातक होना आवश्यक हैं. स्नातक के पश्चात आप एडमिशन ले सकते हैं. इस कोर्स के लिए भारत के कई यूनिवर्सिटी के द्वारा आवेदन की मांग की जाती हैं आप अपने नजदीकी यूनिवर्सिटी में आवेदन कर सकते हैं.

कुछ यूनिवर्सिटी में प्रवेश marraige के आधार पर दिया जाता है तो कुछ यूनिवर्सिटी में interest exam के माध्यम से दिया जाता है.आप अपनी इच्छा के द्वारा यूनिवर्सिटी चयन कर सकते हैं. कुछ संस्थाओं के द्वारा भी सीधा प्रवेश प्रदान किया जाता है या नहीं तो आप डायरेक्ट भी एडमिशन ले सकते हैं.

5 वर्षीय कोर्स

यदि आप इंटरमीडिएट के बाद LLB के क्षेत्र में आप अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो आपके लिए 5 वर्षीय कोर्स बहुत ही बेहतर होगा. The Common Law Admission Test के द्वारा आप इस में एडमिशन ले सकते हैं, यह टेस्ट सफल होने के लिए एक संयुक्त परीक्षा है जिसके अंकों के आधार पर आपको नामांकन किया जाता है. भारत में कई ऐसी यूनिवर्सिटी है जो 5 वर्षीय स्वयं इस कोर्स का संचालन करती है आप इसके माध्यम से भी प्रवेश ले सकते हैं.

LLB में शैक्षणिक योग्यता क्या-क्या होनी चाहिए

एलएलबी में प्रवेश स्नातक परीक्षाओं में प्राप्त अंकों के आधार पर प्रदान की जाती है, इसमें वह अभ्यर्थी जो B.A, B.com, B.sc डिग्री में न्यूनतम 45% अंकों के साथ उत्तीर्ण है वह भाग ले सकते हैं और तो और SC/ST अभ्यर्थियों के लिए 40% अंकों का निर्धारण किया गया है. यदि आप The Common Law Admission Test के द्वारा प्रवेश लेना चाहते हैं तो आपके इंटरमीडिएट में 45% अंक होना अनिवार्य हैं आरक्षित ऋणी अभ्यर्थियों को 5% की छूट प्रदान की जाती है.

LLb के बाद करियर

एलएलबी कोर्स करने के बाद आप आसानी से job प्राप्त कर सकते हैं. वर्तमान समय में एलएलबी किए हुए छात्रों की बहुत ही मांग बनी हुई है यह कोर्स करने के बाद आप यहां पर जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं – कॉलेज एंड यूनिवर्सिटी, बैंक लीगल डिपार्मेंट, वकालत (Litigation Lawyer), न्यायधीश (Judge), क़ानूनी सलाहकार (Legal Advisor),  कम्पनी सचिव (Company Secretary), कॉर्पोरेट लॉयर (Corporate Field), कॉरपोरेट नौकरी (Corporate Industries), सरकारी नौकरी (Govt Jobs)

LLB Course की शाखाएं

एलएलबी कोर्स की विषय कुछ इस प्रकार है इनको करने के बाद आप अपने करियर बना सकते हैं –

  • क्रिमिनल लॉ – (Criminal Law)
  • साइबर लॉ – (Cyber Law)
  • बैंकिंग लॉ – (Banking Law)
  • कॉरपोरेट लॉ – (Corporate Law)
  • टेक्स लॉ – (Tax Law)
  • फैमिली लॉ – (Family Law)
  • पेटेंट अटॉर्नी – (Patent Attorney)

एलएलबी में रोजगार के क्षेत्र है Bank business houses ,Educational Institute, newspaper, Judiciary , Sale Tax , news channel. तो दोस्तों यह थी LLB से जुड़ी जानकारी अगर आपको जानकारी अच्छी लगी तो शेयर जरूर करें.

फोन पे अकाउंट कैसे बनाये -How to create phonepe Account.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here