मोबाइल बैंकिंग क्या है Mobile Banking के फायदे और इसके उपयोग?
हैल्लो दोस्तों आज हम बात करेंगे Mobile Banking के बारे मे की मोबाइल बैंकिंग क्या, मोबाइल बैंकिंग के फायदे, ऑनलाइन मोबाइल बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग का use कैसे करते है, आज हम इन सब बातो पर चर्चा करेंगे।
मोबाइल बैंकिंग क्या है
आज के समय मे मोबाइल बैंकिंग सबसे प्रचलित हो रहा है चाहे आपको किसी को ऑनलाइन पैसे भेजना हो, या Mobile Recharge करना हो या fund transfer करना हो, या आपको किसी चीजे का Online Bill पेमेंट करना हो तो आपके आप Online Mobile Banking की सुविधा होनी चाहिए अगर आपके पास Mobile Banking की facilities नहीं है तो आप इन सब सुवधिओं का लाभ नहीं उठा पाएंगे। तो चलिए जानते है मोबाइल बैंकिंग का मतलब होता है।
[wpdiscuz-feedback id=”uhfe48r1mj” question=”मोबाइल बैंकिंग क्या है” opened=”1″]Mobile Banking जिसे M-Banking भी कहाँ जाता है अपने Mobile Phone के द्वारा Online बैंकिंग सेवाओं का उपयोग करना Mobile banking कहते है। अभी के समय मे जितने भी सारे india मे Bank है वो सभी bank अपनी-अपनी Mobile banking की application Available करवाती है[/wpdiscuz-feedback] जो आपको Playstore पर मिल जायेगा वहां से आप अपने Bank की एप्लीकेशन को download करके use कर सकते है।
मोबाइल बैंकिंग के फायदे
इस डिजिटल समय मे सारे कार्य digital तरीके से होने लगे है चाहे वो बैंकिंग का कार्य हो या सरकारी काम हो चाहे अन्य कोई कार्य सारे कार्य अब Online Internet के माध्यम से होने लगे है, इन्ही मे एक है Mobile Banking जिसके मदत से आप घर बैठे Online banking से सम्बंधित सारे कार्य कर सकते है तो चलिए जानते है Mobile banking के फायदे –
आपका जिस भी bank मे अकाउंट है आप उस bank की Application को अपने मोबइल मे Install करके Online Banking सुविधा का लाभ उठा सकते है। जिसके मदद से आप अपने अकाउंट का balance चेक कर सकते है, [wpdiscuz-feedback id=”66u9zfl09l” question=”मोबाइल बैंकिंग के फायदे” opened=”1″]Money Transfer, Recharge, Bill payment, Online shopping इत्यादि अपने Mobile Phone के जरिये ही कर सकते है। इससे आपको बार बार बैंको मे जानें से छुटकारा मिलता है और आपका समय और मेहनत दोनों बचते है। Mobile Banking की सुविधा 24 घंटे/हमेशा के लिए चालू रहती है आप कभी भी किसी भी समय Mobile Banking की सुविधा का उपयोग फ्री मे कर सकते है इसका कोई चार्ज नहीं लगता है [/wpdiscuz-feedback]चाहे आप Fund transfer करो या Bill Payment ये बिलकुल फ्री और सुरक्षित है।
Mobile Banking की मदत से आप अपने अकाउंट का Statment चेक या Download कर सकते है अगर आपके पास ATM Card या Chek Book नहीं है तो आप मोबाइल बैंकिंग की मदत से आप अपने अकाउंट का Chek Book और ATM Card के लिए भी अप्लाई कर सकते है। मोबाइल से पैसे कैसे कमाए ऑनलाइन घर बैठे पूरी जानकारी ?
Mobile Banking से जरुरी बाते
- मोबइल बैंकिंग की सुविधा internet banking और UPI ID से अलग है।
- अगर आपका किसी bank मे अकाउंट हो तो तभी आप Mobile Banking की सुविधा का लाभ ले पाएंगे।
- Mobile Banking की सुविधा अपने Mobile phone मे use करने के लिए आपके पास अपने Bank Account से Register मोबाइल नंबर होनी चाहिए
- मोबाइल बैंकिंग की सुविधा सिर्फ Bank के एप्लीकेशन पर ही available है आप किसी और एप्लीकेशन मे मोबाइल Banking की सुविधा को चालू नहीं कर सकते है।
- आपका जिस बैंक मे अकाउंट है आप उसी बैंक का एप्लीकेशन डाउनलोड करें।
- Mobile Banking की सुविधा को चालू करने के लिए आपके पास ATM card होना जरुरी है।
मोबाइल बैंकिंग से सावधानियाँ
आप अपने Mobile Banking का M-PIN, Password, CVV, ATM Card Number, OTP, ये सभी कभी भी किसी को ना बताये और ना ही कही पर लिख कर रखे।
Moblie Banking Application
निचे कुछ बैंको का application के link दिया हुआ है जिन्हे आप Playstore से Downlod कर के use कर सकते है। अगर आप Mobile Banking का उपयोग करना चाहते है तो आपका जिस भी बैंक मे अकाउंट हो आप उस बैंक का Mobile Banking Application को डाउनलोड कर सकते है –
- State Bank of India
- HDFC Bank
- Kotak Mahindra Bank
- Canara Bank
- Bank of India
- Indian Bank
- Bank of Baroda
- Allahabad Bank
- Union Bank
- Punjab National Bank
- Dakshin Bihar Gramin Bank
- Indian Post Payment Bank
अगर आपको पोस्ट अच्छा लगा हो तो शेयर जरूर करें…..।
यूपीआई UPI पिन या नंबर क्या होता है कैसे बनाए?
Niyo Bharat App क्या है नियों बैंक अकाउंट के बारे मे पूरी जानकारी?