नमस्कार दोस्तों आज हम लोग जानेंगे नेटफ्लिक्स के बारे में आप लोगों ने नेटफ्लिक्स का तो नाम सुना ही होगा. क्या आपको मालूम है नेटफ्लिक्स के बारे में अगर नहीं मालूम तो इसलिए आज हम लोग जानते हैं नेटफ्लिक्स के बारे में पूरी डिटेल्स?Netflix क्या हैं Netflix की पूरी जानकारी?
Netflix क्या हैं
आप लोगों ने Hotstar, Amazon Prime, app का तो नाम सुना ही होगा ठीक उसी प्रकार Netflix भी एक Video Streaming service है, जिसका उपयोग अपने Internet-connected devices पर TV show, Movie, Documentary आदि देखने के लिए कर सकते है. आपकी जानकारी के लिए बता दे की Netflix के साथ, आप एक ही कमर्शियल के बिना Netflix कंटेंट के Unlimited Show का आनंद ले सकते हैं. Netflix एक ऐसी Streaming service है जिस पर हमेशा कुछ नया होता है, Netflix से हर महीने अधिक Tv Show और Movie जुड़ जाती हैं,
जैसा की हमने जाना कि Netflix एक video Streaming Website है. दोस्तों Netflix पर आप उसकी ओरिजिनल webseris के साथ-साथ कई सारे TV Shows और Movies आदि देख सकते हैं. अगर आप नेटफ्लिक्स से add होना चाहते है तो, हम आपको बता दे की इससे आप आपने Mobile या फिर किसी भी ऐसे डिवाइस जो की Internet से connect है, उसकी मदद से आप Netflix app को आप मोबाइल में install करके जुड़ सकते हैं, और इसपे दी जा रही सुविधाओं का आनंद उठा सकते हैं.
नेटफ्लिक्स पर आपको किसी भी तरह का TV Shows या Movies देखने के लिए अलग-अलग Packages का इस्तेमाल करना होता हैं. दोस्तों नेटफ्लिक्स से आप अपने देश के लोकप्रिय show और उसके साथ अन्य देश के लोकप्रिय show भी देख सकते हैं।
नेटफ्लिक्स को आसान भाषा में जानें तो यह भी Youtube की तरह एक Video Live streaming site है, लेकिन इस पर आपको केवल High quality content ही मिलेगा. आपको इस कंटेंट को देखने के लिए पैसे देने पड़ेंगे. नेटफ्लिक्स वर्तमान में आपने खुद के ही कई TV Show लाता रहता है, नेटफ्लिक्स की एक खास बात यह है की इस पर Customer कों Unlimited Entertainment मिल जाता है. नेटफ्लिक्स दुनिया की Top Video Streaming Service है. जिसमें आप अपने स्मार्टफोन से लेकर Smart TV तक कि स्क्रीन पर ऑनलाइन Content देख सकते हैं
Information Of Netflix
नेटफ्लिक्स आज के समय में Play Station और Apple Tv जैसे कई अन्य Devices के साथ मिलकर काम कर रहा है, जिससे आप आपने टीवी की बड़ी स्क्रीन पर सीधे Live Streaming को देख सकते है, नेटफ्लिक्स के द्वारा आज बहुत से Original web Content को Create किया जा रहा हैं, इसमें से अधिकांश अब High resolution वाले Ultra Hd है,
नेटफ्लिक्स की शरुवात आज से लगभग 20 साल पहले हुई थी, उस समय नेटफ्लिक्स एक Subscription Based DVD Service प्रोवाइड करने का काम करता था, और इसका काम आपके घर तक DVD बेचना था. Netflix अभी भी ऐसा करता है फिर 2007 में, नेटफ्लिक्स ने इसकी Streaming service शुरू की, जिसके बाद दर्शकों को हजारों On Demand Tv Show और फिल्मों को Ad free देखने की इजाजत मिल गई।
अभी के समय में 190 से अधिक देशों में, Netflix के सदस्यों को यह अपनी सेवा प्रदान करता है. नेटफ्लिक्स के पास एक व्यापक वैश्विक content library हैं , जिसमें पुरस्कार विजेता, नेटफ्लिक्स मूल, Feature Movie , वृत्तचित्र, TV show और बहुत कुछ है. Netflix सामग्री क्षेत्र के अनुसार अलग-अलग होगी, और यह समय के साथ बदलती रहती है,
आप इसको जितना अधिक देखते हैं, उतना ही आपको Netflix और इसके TV Show और फिल्मों से Interest होने लगता है. इस पर आप किसी भी Movie या TV Show को बिना Ads या प्रतिबद्धताओं देख सकते हैं, और उनको रोक सकते हैं और फिर से शुरू कर सकते है, साथ ही, आप अपने मनपसंद शो को अपने iOS या Android Mobile या Window पर डाउनलोड कर सकते हैं।
How to Use Netflix in Hindi
नेटफ्लिक्स का इस्तेमाल करने के लिए आपको इसके सबसे पहले app Installed करनी होगी या फिर इसकी वेबसाइट पर जाना होगा. दोस्तों App डाउनलोड करने के बाद इस पर Sign In करना होगा और उसके बाद आपको इसका use करने के लिए इसका कोई ना कोई Subscription Plan खरीदना होता है.
आप अपनी सुविधा के अनुसार कोई भी Subscription Plan खरीद सकते हैं, जब आप इसका पैकेज खरीदते है, तो आपको Payment करने के लिए अलग-अलग Option दिये जाते है और आप अपने मन पसंदीदा ऑप्शन के जरिए Payment कर सकते हैं। जैसे ही आपका Payment पूरा हो जाएगा आप Netflix का इस्तेमाल कर सकते है.
Netflix कितना डेटा का उपयोग करता है?
Netflix में देखने के लिए बहुत से Tv Show और Movies मौजूद है, लेकिन यह आपके मोबाइल और इंटरनेट Plan के आधार पर ही काम करता हैं, Netflix में आपको एडजस्ट करना भी आसान हैं, दोस्तों Low, Basic Quality के वीडियो प्रति घंटे 0.3 GB तक का Data उपयोग करते है,
Medium, Standard Quality के वीडियो प्रति घंटे 0.7 GB तक का डेटा उपयोग करते है, High, Best Quality के Video के प्रति घंटे 3 GB और Ultra HD Quality वीडियो 7 GB तक का डेटा उपयोग करते है. तो दोस्तों Netflix के बारे में यह जानकारी आपको कैसी लगी अगर अच्छी लगी हो तो दोस्तों कों भी शेयर जरूर करें.
नेटफ्लिक्स Netflix क्या है इसका अकाउंट कैसे बनाए और इस पर Movie कैसे देखे ?