नमस्कार दोस्तों आज हम लोग जाएंगे ओपीडी के बारे में की ओपीडी क्या होता है ओपीडी का फुल फॉर्म क्या होता है.कई लोगों को ओपीडी के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होगी कि यह है क्या चीज? अक्सर आप सभी ने कई प्रकार के अलग-अलग शब्द सुने होंगे उसमें से कई शब्द ऐसे होते हैं जिनके बारे में हमें ज्यादा जानकारी नहीं होती है ओपीडी में कुछ इसी प्रकार का शब्द है तो चलिए जानते हैं OPD के बारे में? OPD क्या होता हैं OPD का फुल फॉर्म क्या होता हैं
OPD का फुल फॉर्म क्या होता हैं?
OPD का फुल फॉर्म होता है Out Patient Department होता हैं. OPD एक मरीज और अस्पताल के कर्मचारियों के बीच का पुल है। यदि किसी Patients को पहले निरीक्षण के लिए OPD में ले जाया जाता है, तो OPD के डॉक्टर उसे उपचार के संबंधित विभागों में भेज देते हैं, जिसकी मरीज को जरूरत होती है। यह पेशेंट के लिए पहला संपर्क बिंदु है।
OPD क्या है
यह कई अलग-अलग प्रकार का होता है सामान्य OPD के Room ग्राउंड फ्लोर पर ही बनाए जाते हैं ताकि किसी भी मरीज के लिए इलाज की परेशानी ना हो. कोई भी मरीज जब भी अस्पताल में जाता है तो सर्वप्रथम उसे ओपीडी में ले जाया जाता है जहां उसकी बीमारी के बारे में पता लगाया जाता है वह उसके पश्चात उस मरीज को संबंधित विभाग में इलाज के लिए भेजा जाता है ताकि उसके सही तरीके से इलाज किया जा सके.
यह कोई अलग-अलग भागों में बांटा गया है जैसे कि हड्डी रोग, चर्म रोग, स्त्री रोग, दंत रोग, और भी अन्य भागों में बांटा गया है. वहां पर किसी भी मरीज आने की औपचारिकता को पूर्ण करने के पश्चात उस मरीज को अन्य संबंधित विभाग में इलाज के लिए भर्ती किया जाता है.सामान्यत सभी अस्पतालों में OPD की सुविधा आपको मिल जाएगी.
जब भी किसी व्यक्ति को इलाज के लिए भर्ती किया जाता है तो इसमें सामान्य दो तरह के लोगों को भर्ती किया जाता है जिसमें तो पहले तो वह मरीज होता है जिसको भर्ती नहीं किया जाता है, दूसरा वह मरीज होता है जिसको 24 घंटे से अधिक समय के लिए भर्ती किया जाता है. अगर हम आसान शब्दों में या अपनी भाषा में कह तो, जब भी हम किसी अस्पताल में जाते हैं तो वहां पर हम इलाज के लिए सबसे पहले किसी भी डॉक्टर से परामर्श लेने के लिए उनके पास जाते हैं उसी को OPD कहा जाता है.
OPD की सेवाएं
ओपीडी की अलग-अलग प्रकार की सेवाएं होती है जिसके द्वारा मरीज का इलाज किया जाता है जो कि निम्न प्रकार से है-
consultation chamber –
यह सामान्य सेवा होती है जिसमें किसी भी मरीज को स्वास्थ्य से संबंधित किसी भी डॉक्टर या विशेषज्ञ के द्वारा सलाह यह परामर्श दिया जाता है उसे consultation chamber कहा जाता है
Examination room –
यह ओपीडी की वह सेवा है जिसके अंतर्गत किसी भी रोगी की जांच की जाती है और रोगी की बीमारी के बारे में पता लगाया जाता है उसको Examination room कहा जाता है.
Diagnostic –
यह ओपीडी की वह सेवा होती है जिसके अंतर्गत रेडियोलोजी विकृति विज्ञान सूक्ष्म जीव विज्ञान वह क्लीनिक से आदि सेवाएं आती है. इसके अलावा भी ओपीडी के कई अलग-अलग प्रकार के भाग होते हैं एवं उसके आधार पर रोगी की अलग-अलग बीमारी की सेवाएं प्रदान की जाती है.
OPD में रोगियों के प्रकार
बहुत से लोगों को यह पता नहीं होता की ओपीडी में कितने प्रकार के रोगी होते हैं, तो मैं आपको बता दूं कि इसमें दो प्रकार के रोगी होते हैं पहला – जिसको इलाज के लिए अस्पताल लाया जाता है लेकिन अस्पताल में भर्ती नहीं किया जाता है, दूसरा – जिसमें वह रोगी आता है जिसको इलाज के लिए अस्पताल में लाया जाता है और इसके साथ ही इलाज को इलाज के लिए एक या उससे अधिक दिनों के लिए भर्ती किया जाता है.
यह दोनों प्रकार के रोगी ओपीडी के अंतर्गत आते हैं एवं इसके आधार पर किसी भी रोगी का इलाज किया जाता है. रोगी की बीमारी के अनुसार सुनिश्चित किया जाता है कि व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती किया जाएगा या फिर नहीं किया जाएगा. तो दोस्तों यह की जानकारी ओपीडी से जुड़ी भी अगर यह आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों एवं साथियों में भी शेयर जरूर करें.
BCCI क्या है बीसीसीआई का FULL FORM क्या होता है?