नमस्कार दोस्तों आज हमलोग जानेंगे OTP के बारे में.दोस्तों आज मैं आप सभी को OTP का फुल फॉर्म बताने जा रहा हूं, और उससे जुड़ी अन्य जानकारी भी बताऊंगा। OTP क्या होता है, OTP का Full Form क्या होता है, OTP कब काम करता है, कैसे काम करता है और यह किस काम आता है इत्यादि हम सभी के मन में इस प्रकार का कई सवाल आता है।आज का इस डिजिटल दुनिया में इस कोड का हर जगह प्रयोग होता है। तो चलिए बिना किसी देर किए OTP के बारे में जानते है?OTP क्या होता है OTP का फुल फॉर्म?
OTP क्या होता है?
OTP एक ऐसा कोड है जो आपकी Online लेन देन को सुरक्षा प्रदान करता है। आज के समय में Online लेन देन का प्रचलन बहुत जोर शोर से चल रहा है। और वैसे सभी डिजिटल काम हो जैसे कोई भी फॉर्म भरना, लेन देन करना या किसी भी प्रकार का गतिविधियां के माध्यम से हो रहा हो, तो उसमें OTP का मांग अवश्य होता है, ताकि आपका डाटा बिल्कुल सुरक्षित और Verification हो सके।
जैसे कि हम सभी जानते हैं कि आज का युग डिजिटल युग है , और हर प्रकार का काम-काज मोबाइल और कंप्यूटर पर बड़ी ही आसानी से किया जाता है। और डिजिटल काम के युग में यह जरूरी हो गया है कि हम अपनी ऑनलाइन लेन देन और अन्य प्रकार की ऑनलाइन जानकारियां को सुरक्षित रखें । डिजिटल दुनिया में साइबर क्राइम की घटनाएं भी बहुत ज्यादा हो रहा है , इसलिए हम नागरिकों को जरूरी हो जाता है कि, घटनाओं के प्रति सतर्क रहते हुए ऑनलाइन सेवाओं का लाभ लें।
OTP का full Form
तो दोस्तों OTP का फुल फॉर्म क्या होता है, तो OTP का फुल फॉर्म होता है One Time Password. यह एक ऐसा कोड होता है, जो कि आपकी ऑनलाइन लेन देन या आपकी ऑनलाइन फार्म भरना या बैंक से संबंधित,ऑनलाइन कार्यों के द्वारा प्रदान किया जाता है। यह कोड आपको अपनी मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पे प्राप्त होता है। ऑनलाइन लेन देन तथा साइबर सुरक्षा की दृष्टि से OTP का इस्तेमाल किया जाता है।
यह एक ऐसा पासवर्ड है जिसे एक ही बार प्रयोग किया जाता है। इसकी एक समय सीमा होती है, जब भी आप किसी वेवसाईट पर लॉग इन करते हैं या स्वयं को पंजीकृत करते हैं , या मोबाइल या लेपटॉप आदि से ऑनलाइन शॉपिंग या मोबाइल रिचार्ज , कोई भी अप्लीकेशन फॉर्म भरना या अन्य प्रकार का डिजिटली कार्य करते हैं , तो जानकारियां भरने के बाद की वेबसाइट आपसे OTP की मांग करती है ।
इस One Time Password को आपकी पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजा जाता है, जिसे आपको सही सही भरना होता है इस पासवर्ड या कोड को OTP कहा जाता है. OTP का उपयोग ई-कॉमर्स साईट, इंटरनेट बैंकिंग, सोसल नेटवर्किंग साइट्स द्वारा सुरक्षित लेन देन के लिए किया जाता है।
OTP कितने प्रकार का होता है।
SMS OTP
जिसका प्रयोग ज्यादातर website करती है। ज्यादातर वेवसाईट द्वारा आपके मोबाइल में OTP का संदेश के माध्यम से भेजा जाता है। कई बार आपको OTP आपके इ-मेल आईडी पे भी भेजा जाता है ।
Voice OTP
वॉइस संदेश के माध्यम से जिसमें आपके Mobile Number पर वॉइस कॉल के माध्यम से One Time Password को बताया जाता है। इसका उपयोग वाट्सएप, फेसबुक अकाउंट बनाते समय किया जा सकता है।
OTP के फायदे
OTP आपको ऑनलाइन लेन देन के द्वारा किसी भी प्रकार कि ठगी, धोखाधड़ी या घटना से सुरक्षित रखता है। OTP. द्वारा लेन देन करने वाले का प्रमाण अंकित हो जाता है । इसकी एक निश्चित समय सीमा होती है , इस समय सीमा को खत्म हो जाने के बाद OTP का कोई महत्व नहीं रह जाता है। ताकि बाद में किसी भी प्रकार का धोखाधड़ी या ठगी का नौबत न आ सके।
यदि आपको दोबारा OTP चाहिए तो आपको आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर दोबारा भेजकर नया OTP प्रदान किया जाता है। यदि आपके अकाउंट का किसी अन्य व्यक्ति के पास है और वो अन्य व्यक्ति आपके अकाउंट को लॉगइन करना चाहता है तो वो ऐसा नहीं कर पाएगा क्योंकि उस व्यक्ति को लॉगइन के लिए OTP की आवश्यकता होगी जो कि OTP आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त होगा।
OTP की आवश्यकता आपको नया बैंक अकाउंट खोलने , KYC को पूरा करने , मोबाइल रिचार्ज करने, फॉर्म भरने तथा online रजिस्ट्रेशन करने के द्वारा होता है। तो दोस्तों ये थी OTP से जुड़ी जानकारी, अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों कों भी शेयर जरूर करें.
Knowledgeble good……bro