नमस्कार दोस्तों आज हम लोग जानेंगे PDF के बारे में.क्या आपको पता है PDF का फुल फॉर्म क्या होता है अगर आपको नहीं मालूम है तो आज हम लोग जानेंगे PDF का फुल फॉर्म क्या होता है और PDF किसे कहते हैं. आपने ने PDF का नाम बहुत ही बार सुना होगा लेकिन आपने कभी पता किया है कि PDF का फुल फॉर्म क्या होता है. अगर आपको नहीं मालूम है तो आज हम लोग जाएंगे PDF क्या है पीएफ का फुल फॉर्म क्या होता है और पीडीएफ को किसने बनाया तो चलिए जानते हैं?
PDF किसे कहते हैं
PDF आज के समय में बहुत ही पॉपुलर फाइल एक्सटेंशन है. mobile या computer से PDF की मदद से आज हम घर बैठे ही बुक या किसी भी चीज को पढ़ सकते हैं औरत और किसी भी प्रकार के डॉक्यूमेंट के देख सकते हैं. अगर आप कोई बुक पढ़ना चाहते हो लेकिन लाइब्रेरी घर के पास नहीं है तो PDF की मदद से किसी भी किताब को इंटरनेट से डाउनलोड करके पीडीएफ के द्वारा पढ़ सकते हो.
PDF का फुल फॉर्म क्या होता है
आज के समय में जितने भी books avilabile है वह ऑनलाइन सर्च करने के बाद PDF file में मिल जाएगी जिसको आप अपने कंप्यूटर या मोबाइल पर आसानी से पढ़ सकते हैं. हम सभी को पीडीएफ फाइल की कभी ना कभी जरूरत पड़ती है लेकिन फिर भी हम लोग PDF के फुल फॉर्म के बारे में नहीं जानते तो चलिए जानते हैं आज हम लोग की PDF का फुल फॉर्म क्या होता है.
PDF का फुल फॉर्म होता है पोर्टेबल डॉक्युमेंट फॉरमैट“Portable Document Format“. PDFआज के टेक्नोलॉजी का एक बेहतरीन उदाहरण है क्योंकि आज से 100 साल पहले यह किसी ने नहीं सोचा होगा कि किसी दिन हम बिना बुक हाथ लगाए ही फिर भी पढ़ सकते हैं. आप PDF फाइल को अपने मोबाइल में कंप्यूटर में आसानी से पढ़ सकते हो पीडीएफ फाइल में टैक्स और इमेज दोनों ही मौजूद होते हैं जिससे आपको ऐसा लगता है कि वास्तव में कोई बुक हाथ में लेकर पढ़ रहे हो.
पीडीएफ क्या हैं
PDF को अगर हम आसान शब्दों में कहे तो PDF एक डॉक्यूमेंट फाइल है जिसमें text, image और हाइपरलिंक आदि को रखा जा सकता है और जब चाहे तब उसे पढ़ सकते हैं. adobe कंपनी में पीएफ का निर्माण किया है आप पीडीएफ फाइल को adobe सॉफ्टवेयर की मदद से बना सकते हो. और adobe reader सॉफ्टवेयर की मदद से पीडीएफ फाइल को पढ़ सकते हो. वैसे आज के इंटरनेट के समय में बहुत सारे ऐसे सॉफ्टवेयर मौजूद है जिसे आप पीडीएफ फाइल को बना एवं पढ़ सकते हो.
PDF का इस्तेमाल मुख्य रूप से डॉक्यूमेंट शेयर करने के लिए किया जाता है. PDF फाइल को पासपोर्ट से भी सुरक्षित कर सकते हो. आज के समय में ज्यादातर book आपको ऑनलाइन PDF फॉर्मेट में मिल जाती है. PDF फ़ाइल का एक्सटेंशन .pdf होता हैं. आप pdf फाइल को किसी भी डिवाइस में खोलेंगे तो वह एक जैसा दिखाई देता है इसमें किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं होता. आजकल बहुत से ब्राउज़र में पीडीएफ फाइल को सपोर्ट करते हैं जैसे की जैसे Chrome और Firefox. आज के समय बहुत ऐसे सॉफ्टवेयर आपको ऑनलाइन मिल जाएंगे जो की PDF फाइल को आप किसी भी फॉर्मेट में बदल सकते हैं जैसे की .html, csv,.xlsx, .docx
PDF का निर्माण कब हुआ
PDF फॉर्मेट आज से नहीं बहुत पहले से चल रहा है इसका निर्माण 1990 के आसपास हो गया था. तभी से इसने डॉक्यूमेंट की दुनिया में हलचल मच गया आज इसमें किसी भी प्रकार डॉक्यूमेंट क्यों ना सब पीडीएफ फाइल में ही send एवं attatch किया जाता है. इसके बाद 1993 में पीडीएफ बनाने वाली कंपनी adobe PDF का पहला वर्जन 1.0 रिलीज किया था तब से अब तक यह काफी बार अपडेट हो चुका है.
आज के समय में पीडीएफ को दुनिया भर में इस्तेमाल किया जाता है और लोग इसे खूब पसंद भी करते हैं. आज के समय में बहुत से ऐसे डॉक्यूमेंट file मौजूद है लेकिन लोग फिर भी सबसे ज्यादा पीडीएफ फाइल में डॉक्यूमेंट पढ़ना पसंद करते हैं. दुनिया भर में सबसे ज्यादा इसी फाइल फॉर्मेट की मांग है. इसका सबसे ज्यादा पसंद करने का कारण यह है कि लोग पीडीएफ में किसी भी फाइल या डॉक्यूमेंट को लिख या पढ़ सकते हैं.
अगर आपको फोन या कंप्यूटर में कुछ लिखना हो तो आप PDF की मदद से उसे लिख सकते हो. अपने लिखे हुए text को डिजाइन कर सकते हो और जरूरत अनुसार उसमें इमेज भी insert कर सकते हो. और अगर आप चाहे तो डॉक्यूमेंट को किसी को भेज भी सकते हो.तो दोस्तों यह थे PDF के बारे में जानकारी अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो दूसरों को भी शेयर करें.
Policy Bazaar क्या हैं? इसके बारे में deatailमें जाने ?
ASUS Vivobook 15 Core i3 11th Gen 1115G4 – Laptop review and details.