PNR नंबर क्या होता है PNR का फुल फॉर्म?

0
39

नमस्कार दोस्तों आज हम लोग जाएंगे PNR के बारे में आखिर क्या चीज होती है पीएनआर नंबर? आप लोगों ने PNR का नाम तो जरुर सुना होगा. आप जब भी कहीं ट्रेन में सफर करते हैं तो ट्रेन का टिकट बुक करते समय टिकट में एक पीएनआर नंबर होता है, क्या आप जानते हैं वह कौन सा नंबर है अगर नहीं तो आज हम लोग जानंगे इसी पीएनआर नंबर के बारे में? तो चलिए जानते हैं पीएनआर नंबर क्या होता है PNR का फुल फॉर्म?

PNR नंबर क्या होता है

दोस्तों हमारे भारत देश में बहुत से लोग रहते हैं हर व्यक्ति को कहीं ना कहीं एक जगह से दूसरी जगह जाने की आवश्यकता पड़ती ही हैं ऐसे में अधिकतर लोग ट्रेन का सहारा लेते हैं क्योंकि इसका किराया दूसरे वाहनों से कम होता है. कोई भी व्यक्ति एक जगह से दूसरी जगह किसी कारणवश से सफर करता ही है चाहे वह व्यक्ति घूमने के वश से जा रहा हो या फिर किसी कार्यवश से जा रहा हो.

ऐसे में अधिकतर लोग ट्रेन या एरोप्लेन की मदद लेते ही है, आप सभी तो जानते ही हैं की ट्रेन में सफर करने से पहले रिजर्वेशन कराना बहुत जरूरी होता हैं.बहुत से लोग सफर करने के लिए ट्रेन में रिजर्वेशन कराते हैं उसके लिए एक लिस्ट तैयार किया जाता है जिसको PNR के नाम से जानते हैं. तो दोस्तों चलिए अब हम लोग जानते हैं PNR का फुल फॉर्म क्या होता है?

PNR का फुल फॉर्म क्या होता है

अगर आपको PNR का फुल फॉर्म नहीं मालूम है तो चलिए जानते हैं क्या होता है PNR का फुल फॉर्म. PNR का फुल फॉर्म होता है पैसेंजर नेम रिकॉर्ड (Passenger Name Record ) जिसे हम हिंदी में यात्री का नाम रिकॉर्ड भी कह सकते हैं. यह पीएनआर नंबर आपको तब मिलता है जब आप किसी ट्रेन में सफर करते समय टिकट बुक करवाते हैं तो, यह पीएनआर नंबर आपका टिकट के ऊपर लिखा रहता है.

Information related to PNR

इस पीएनआर नंबर में ट्रेन का नाम, सीट, बर्थ इत्यादि नोट किया रहता है जिससे आप अपनी आसानी से ट्रेन में आप अपनी सीट को प्राप्त कर सके. PNR एक 10 अंकों का नंबर होता है. इसी नंबर की मदद से हम अपने पीएनआर चेक कर सकते हैं जिसके जरिए हम अपनी टिकट से जुड़ी जानकारी एवं Seat no. प्राप्त कर सकते हैं.जैसे कि आपका टिकट कंफर्म हुआ है या फिर नहीं हुआ हैं इसे पता करने के लिए आप 10 अंकों का पीएनआर नंबर से आप सीट पता कर सकते हैं कि आपका टिकट कंफर्म हुआ है या फिर नहीं.

अगर आप ट्रेन में टिकट बुक करवाते हैं और आपको वेटिंग लिस्ट में टिकट मिलता है और आप यात्रा करते समय ट्रेन का टिकट इस पीएनआर नंबर की मदद से चेक कर सकते हैं ताकि आपको पता चल जाए कि आपका सीट कंफर्म हुआ है या फिर वेटिंग में ही है.आप सभी को यह भी बता दे की हर व्यक्ति का टिकट में अलग-अलग पीएनआर नंबर होता है सभी लोगों का पीएनआर नंबर एक दूसरे से भिन्न होता है क्योंकि प्रतिदिन लाखों लोग ticket का रिजर्वेशन करवाते हैं इसलिए सभी को अलग-अलग नंबर दिया जाता है ताकि वह अपने इस नंबर से ट्रेन की जानकारी प्राप्त कर सके.

PNR Check केसे करे 

अगर आप अपने टिकेट का pnr चेक करना चाहते हा तो आप गूगल में रेलवे के किसी आधिकारिक वेबसाइट पर जा के आप अपना 10 अंको का  PNR डिटेल डालकर चेक कर सकते हा या नहीं तो आप इस लिंक पर भी click कर के भी अपना PNR चेक कर सकते हा CHECK PNR DETAIL

 पीएनआर नंबर से कौन-कौन सी जानकारी प्राप्त होती है.

 आप पीएनआर नंबर से ट्रेन मैं सफर करने वाले व्यक्ति के सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं जैसे कि उसका नाम, उम्र, Gender, ट्रेन का नाम, यात्रा के स्थान की जानकारी, यात्रा की राशि एवं उस ट्रेन में सफर करने वाले व्यक्ति के सीट नंबर इत्यादि सभी जानकारियां पीएनआर नंबर से उपलब्ध हो जाती है.तो दोस्तों आशा करता हूं कि PNR के बारे में आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो अगर आपको यह जानकारी पसंद है तो दोस्तों को भी शेयर जरूर करें.

पेपल क्या है Paypal का अकाउंट कैसे बनाए?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here