POK क्या है POK के फुल फॉर्म?

0
39
पाक अधिकृत कश्मीर

नमस्कार दोस्तों आज हम लोग बात करेंगे POK के बारे में की POK क्या है , POK किसे कहते हैं. आप लोगों ने POK के बारे में तो जरूर सुना होगा लेकिन शायद ही आप लोगों को कम मालूम हुआ कि POK क्या हैं POK किसे कहते हैं POK के मतलब क्या होता है आज हम लोग इसी बात को जानेंगे तो चलिए जानते हैं.

POK क्या है

भारत कई वर्षों तक अंग्रेजों को गुलाम रह चुका है. भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में कई इस भारत के स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया है अंत में युद्ध के अंत में अंग्रेजों को इस देश छोड़कर जाना पड़ा,परंतु जाते भारत को दो टुकड़ों में विभाजित कर गए –  एक भारत और दूसरा पाकिस्तान. भारत और पाकिस्तान के बीच कभी भी रिश्ते अच्छे नहीं रहे.

जिसके कारण भारत और पाकिस्तान के बीच कई युद्ध हो चुके हैं इन युद्ध में भारत ने पाकिस्तान को कई बार मार दिया है. इन दोनों देशों के बीच सीमा विवाद शुरू से ही चलता आ रहा है. इस विवाद के चलते भारत के एक बड़े भाग पर पाकिस्तान ने कब्जा कर लिया इस कब्जे वाले क्षेत्र को ही POK कहा जाता है.

POK का फुल फॉर्म क्या होता है

अब हम लोग जानेंगे POK का फुल फॉर्म क्या होता है चलिए तो हम लोग जानते हैं POK का फुल फॉर्म. POK का फुल फॉर्म होता है Pakistan Occupied Kashmir. इसे हिंदी में कहते हैं पाक अधिकृत कश्मीर. वर्ष 1947 में आजादी के समय अंग्रेजों ने भारत की रियासतों को अपनी इच्छा अनुसार भारत अथवा पाकिस्तान में विलय करने की स्वतंत्रता प्रदान की. इसके साथ भारत की 500 सबसे अधिक रियासत के साथ विलय किया गया.

कश्मीर भी भारत के एक रियासत थी उन्होंने तत्काल भारत में मिलने का निर्णय नहीं लिया, जिस कारण वहां के महाराजा हरि सिंह को प्रलोभन और दबाव बनाए जाने लगा कि वह पाकिस्तान से मिल जाए.दबाव बनाने के लिए पाकिस्तान में कश्मीर पर हमला बोल दिया. इसके बाद पाकिस्तानी फौजी से सुरक्षा के लिए महाराजा हरि सिंह ने भारतीय फौज से मदद मांगी.

भारतीय फौज कश्मीर पहुंचे वहां के पाकिस्तान लड़ाकू को मार भगाया. इसी समय महाराजा हरि सिंह ने भारत के साथ कश्मीर का विलय पत्र पर हस्ताक्षर कर दिया. भारतीय सेना के द्वारा पाकिस्तान का मुकाबला किया जा रहा था लेकिन संयुक्त राष्ट्र में लाया गया जिसके बाद यथा स्थिति बनाए रखने का आदेश प्रदान किया गया. इससे दोनों देशों की सेना अपने स्थान पर रुक गई. उस समय पाकिस्तान की सेना ने कश्मीर के आधे भाग पर कब्जा किया हुआ था.

यह कब्जा आज भी बना हुआ है इस कब्जा किए गए क्षेत्र को आज पाक अधिकृत क्षेत्र यानी POK कहा जाता है. कश्मीर के एक बड़े हिस्से पर पाकिस्तान का कब्जा है इस कब्जे वाले कश्मीर का क्षेत्र लगभग 13300 वर्ग किलोमीटर है.पाकिस्तान में इसके दो भाग आजाद कश्मीर और बलूचिस्तान के नाम से विभाजित किया गया है यहाँ की आबादी करीब 45 लाख है. पाकिस्तान अपने कब्जे वाले हिस्से को आजाद कश्मीर कहता है.

POK की सीमाएं

POK की सीमाएं पाकिस्तान के खैबर-पख़्तूनख्वा से, अफगानिस्तान के वख़ान कॉरिडोर से, चीन के शिन्जियांग प्रान्त से मिलती है, भारत इस क्षेत्र को पाक अधिकृत कश्मीर या POKकहता है, यह भारत का अभिन्न अंग है. पाकिस्तान द्वारा इस क्षेत्र पर अवैध रूप से कब्जा किया गया है.पीओके में मुख्य रूप से मक्का और गेहूं की खेती की जाती है. यहां पर मुख्य रूप से कश्मीरी, उर्दू और पंजाबी भाषा का प्रयोग किया जाता है.

यहां पर स्कूल एवं कॉलेज की संख्या बहुत ही कम है. यहां पर शिक्षित लोग 72% है. Pok का अपना खुद का सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट है. यहां पर पाकिस्तान की सेना के साथ जनता का दुर्व्यवहार किया जाता है जिससे यहां की जनता भारत के साथ मिलना चाहती है.पाकिस्तान द्वारा क्षेत्र के विकास पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है.दोस्तों यह थी जानकारी पक के बारे में अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो दूसरों को भी शेयर करें.

BCCI क्या है बीसीसीआई का FULL FORM क्या होता है?

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here