Policy Bazaar क्या हैं? इसके बारे में deatailमें जाने ?
आज के समय लोग किसी न किसी चीज का Policy कराते हैं. जैसे कि Car Insurance , health Insurance,बच्चों का Policy, घर मकान का Policy, हर चीज का पॉलिसी जरूर करवाते हैं और उसके लिए जो सबसे Best Policy कराने वाली बीमा कंपनी हैं Policybazaar.com आज हमलोग इसी के बारे में जानकारी प्राप्त करंगे .Policy Bazaar क्या हैं? इसके बारे में deatailमें जाने ?
Policy Bazaar क्या हैं?
पॉलिसी बाज़ार एक बहुराष्ट्रीय बीमा कंपनी हैं पॉलिसी बाज़ार एक ऑनलाइन प्लेटफार्म हैं, जो इंश्योरेंस प्लान्स को collect करता हैं और Policies के लिए बाज़ार के रूप में कार्य करता हैं। पालिसी बाज़ार की शुरुआत june 2008 में हरियाणा के गुरुग्राम में Yashish Dahiya, Alok Bansal और Avaneesh Nirjar के द्वारा की गयी थी। इन्होने Insurance Sector को Focus करते हुए इस Online Platform की शुरुआत की थी। इसकी शुरुआत Price Comparison Website के रूप में हुई थी।
इस प्लेटफार्म पर से सिर्फ पॉलिसी खरीदी या कराई नहीं जा सकती हैं बल्कि अन्य जो Insurance कंपनी हैं उसकी तुलना भी की जा सकती हैं और इस पर ऐसे जानकार सलाहकार भी मौजूद हैं जिनसे की ऑनलाइन किसी भी तरह का सलाह लिया जा सकता हैं. policy Bazaar एक बहुराष्ट्रीय बीमा कंपनी हैं.
वर्तमान समय में कई ऐसी इंश्योरेंस कंपनी हैं जिससे कि लोग हर तरह के इंश्योरेंस करवाते हैं लेकिन कभी-कभी ऐसा होता हैं कि जब Isurance का ऑफिस बंद रहता हैं तो किसी को अगर इंश्योरेंस करवाना हैं तो परेशानी हो जाती हैं.इन्हीं सब परेशानियों को देखते हुए जून 2008 में हरियाणा के गुरुग्राम में 3 लोगों ने याशिश दहिया आलोक बंसल और Avaneesh Nirjar ने पहले इसे एक price comparison website के रूप में ऑनलाइन एक प्लेटफार्म बनाया.
कई ऐसे बीमा कंपनी आज भी हैं जो कि अपने एजेंटों के जरिए लोगों को बीमा के बारे में बताते हैं और जो भी इंश्योरेंस करना हैं एजेंट के द्वारा ही कराया जा सकता हैं. यह एक ऐसा प्लेटफार्म हैं जिस पर की बीमा कंपनियों का तुलना भी इस पर कर सकते हैं और इस पर से बीमा करवाया भी जा सकता हैं और इस पर अच्छे और जो सही जानकारी हैं वह लोगों को प्राप्त होता हैं.
Policy Bazaar किस देश का कंपनी हैं
Policybazaar भारत देश की ही एक कंपनी हैं. जिसका आरम्भ एक छोटे से व्यवसाय के रूप में किया गया था लेकिन आज यह विस्तारित होकर बहुत ही बड़ी पालिसी company बन गई हैं. जिसका कि अपना खुद का एक app भी हैं. अगर किसी को जरूरत हैं तो अपने मोबाइल में Policybazaar.com का app के जरिए भी पॉलिसी बाजार से सुझाब ले सकते हा.
यह कंपनी भारत में जितने भी लाइफ Insurance होते हैं उनमें से 25% खुद कवर करती हैं.यह एक ऐसी कंपनी हैं जो कि कई बीमा कंपनी से गठजोड़ किया हैं ताकि अन्य कोई बीमा करवाने के लिए Policybazaar वेबसाइट या ऐप का उपयोग करके कुछ जानकारी लेना चाहता हैं.तो उसे सही और सटीक जानकारी प्राप्त हो सकता हैं. इस वेबसाइट पर अन्य बीमा कंपनीयों की तुलना भी किया जा सकता हैं. कुछ दिन पहले ही Policybazaar का एक तेलुगु भाषा में वेबसाइट भी शुरू किया गया हैं. ताकि अगर कोई भी तेलुगु भाषा में भी कोई इनफार्लेमेशन चाहता हैं तो बहुत ही आसानी से ले सकता हैं.
How to insurance in Policy Bazaar
Policybazaar पर आप हर तरह के Policy खरीद सकते हैं या अन्य पॉलिसी के बारे में अन्य बीमा कंपनी के बारे में जानकारी भी ले सकते हैं. अगर यूजर्स को पसंद आए तभी इंश्योरेंस करवाया जा सकता हैं.आइए नीचे जानते हैं कि Policybazaar से कौन-कौन से insurance कराया जा सकता हैं.
Car insurance, Life insurance, Bike insurance ,Term Life insurance, Health insurance, Travel insurance, Motor insurance, Corporate insurance
Policy Bazaar के फायदे
- अगर मान लीजिए कि किसी के गाड़ी का इंश्योरेंस का जरूरत रात में ही हैं तो अन्य जो इंश्योरेंस कंपनी हैं वह तो रात में बंद हो जाता हैं उसका कोई ऑफिस खुला नहीं रहता हैं. लेकिनपॉलिसी बाजार 24 घंटे खुला रहता हैं.इस पर से कभी भी पॉलिसी के बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त करके कराया जा सकता हैं.
- पॉलिसी बाजार पर अन्य जो पॉलिसी बीमा करने वाली कंपनी हैं उसके बारे में जानकारी या उसकी तुलना भी किया जा सकता हैं कि कौन सा कंपनी सस्ता हैं और कौन सी कंपनी महंगी हैं.
- इस वेबसाइट पर एक कस्टमर सपोर्ट टीम हैं जोकि हमेशा अपने ग्राहकों का हेल्प करने के लिए और उनको अच्छी सलाह देने के लिए हमेशा मौजूद रहते हैं.
- policybazaar पर सही और सटीक जानकारी प्राप्त करके अपने पैसे भी बचाए जा सकते हैं.
- Policybazaar पर लगभग 250 से भी ज्यादा पॉलिसी प्लान के बारे में आप जानकारी ले सकते हैं और उसका तुलना भी अन्य पॉलिसी कंपनी से कर सकते हैं.
Policybazaar के नुकसान
इस दुनिया में हर चीज का कोई लाभ हा तो कही न कही नुकसान भी हा ,मान लीजिए कि अगर आप लोग किसी Bike ya Four Wheeler गाड़ी का इंश्योरेंस कराया हैं. अगर उसमें कोई दिक्कत या परेशानी हो गया, कागज में ही कोई गड़बड़ी हो गया तो उसको सही कराने के लिए अगर अन्य किसी बीमा कंपनी से इंश्योरेंस करवाए हैं तो उसके कंपनी में जाकर के उसके ऑफिस में जाकर के उसकी Agent से बात किया जा सकता हैं.लेकिन अगर policybazaar से पॉलिसी कराया जाता हैं तो उस पर किसी भी तरह के Agent से बात नहीं किया जा सकता हैं और वह एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म हैं.
VidMate क्या है विडमेट डाउनलोड कैसे करें?