PWD क्या होता है PWD का full Form?

0
24

नमस्कार दोस्तों आज हम लोग जानेंगे पीडब्ल्यूडी के बारे में.तो दोस्तों आज मैं आप लोगों को बताने जाना जा रहा हूं कि पीडब्ल्यूडी क्या होता है. अक्सर हम लोग पीडब्ल्यूडी के नाम कई अलग-अलग जगह पर अक्सर सुनते रहते हैं और देखते भी है अगर आप अखबार पढ़ते हैं या फिर न्यूज़ देखते हैं तो फिर वहां पर आपको अक्सर इस प्रकार का नाम देखने या सुनने को मिल जाता है. पर आपको इसके पूरे नाम के बारे में जानकारी नहीं होता है लेकिन आपको इसकी जानकारी होना भी बहुत जरूरी है. तो आज हम लोग इसी के बारे में जानेंगे कि पीडब्ल्यूडी होता क्या है और इसका फुल फॉर्म क्या होता है.PWD क्या होता है PWD का full Form?

 PWD क्या होता है

प्रत्येक राज्य के विकास के लिए उसके कार्यों को कई विभागों में विभाजित किया जाता है इन्हीं में से एक विभाग पीडब्ल्यूडी का है. इस विभाग द्वारा सड़क, बिल्डिंग, ब्रिज आदि का निर्माण किया जाता है. PWD राज्य स्तर पर कार्य करता है यह विभाग विद्यालय, अस्पताल, बिल्डिंग, ओवर ब्रिज आदि मरम्मत का कार्य करता है. यह एक सरकारी संस्था है यह विभाग पूर्ण रूप से सरकारी होता है जिसका कार्य शहरों में सड़के बनाना, बिल्डिंग बनाना, ब्रिज आदि निर्माण का कार्य करती है. यह विभाग इस प्रकार के संसाधनों को उपलब्ध कराने का भी कार्य करता है.

 PWD का फुल फॉर्म क्या होता है

अब हम लोग जानते हैं पीडब्ल्यूडी के फुल फॉर्म के बारे में अगर आपको नहीं मालूम है तो चलिए जानते हैं पीडब्ल्यूडी के फुल फॉर्म क्या होता है? PWD का फुल फॉर्म होता है PUBLIC WORKS DEPARTMENT. जिसे हिंदी भाषा में के तो इस लोक निर्माण विभाग भी कहते हैं. यह एक सरकारी संस्था है जो राज्य स्तर पर कार्य करती है.पीडब्ल्यूडी के विभाग दो स्तर पर विभाजित है जो की पहला है – SPWD STATE PUBLIC WORK DEPARTMENT, यह राज्य स्तर पर सभी सार्वजनिक कार्य करते हैं और दूसरा है – CPWD – CENTRAL PUBLIC WORK DEPARTMENT, यह केंद्रीय स्तर के सभी सार्वजनिक कार्य करते हैं.

 पीडब्ल्यूडी के बारे में जाने

पीडब्ल्यूडी विभाग का गठन 1854 में किया गया था. PWD एक सिविल सर्विस विभाग है इसके कार्यों को विभिन्न भागों में बांटा गया है. इसके प्रत्येक भाग में प्रत्येक कार्यों को प्रत्येक विभागों के स्तर पर अभियंताओं में बांटा गया है. इस प्रकार कार्य करने की दृष्टि से यह भारत सरकार के सबसे बड़े विभागों में से एक है.PWD कई कार्य को पूर्ण करता है यह सभी कार्य सरकारी होते हैं इसमें सड़क, विद्यालय भवन पानी की सुविधा, अस्पताल आदि के मरम्मत यह सभी शामिल होते हैं.

एक तरह से पब्लिक यानी की जनता से संबंधित, जितने भी सरकारी कंट्रक्शन का काम भी इसी विभाग के द्वारा किया जाता है. लोक निर्माण विभाग का कार्य शहर में पानी उपलब्ध करने का कार्य, रास्ते में टूटे-फूटे पाइप की मरम्मत का कार्य भी इसी विभाग के द्वारा किया जाता है. इसके अलावा जो सरकारी बिल्डिंग जो जर्जर हो गई है या फिर सरकारी अस्पताल या विद्यालय की किसी भी प्रकार की मरम्मत की आवश्यकता है तो इसी विभाग के द्वारा की जाती है.

PWD किसे कहते है

पीडब्ल्यूडी विभाग शहर के सभी क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल को उपलब्ध कराता है.यह विभाग किसी स्थान पर यदि पानी की पाइप लाइन फट जाती है तो वह उसकी भी मरम्मत करता है.यह विभाग सरकारी आदेश के अनुसार शहर में कहीं भी सरकारी बिल्डिंग का निर्माण करता है इसके अंतर्गत कई सरकारी स्टेशन कार्यालय इत्यादि आते हैं.

पीडब्ल्यूडी विभाग अपने क्षेत्र में आने वाले आवश्यकता अनुसार सभी पूलों एवं ब्रिज का निर्माण करता है और यदि कोई पूल दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है तो उसकी मरम्मत करने का काम भी पीडब्ल्यूडी का ही होता है. तो दोस्तों आप लोगों को पीडब्ल्यूडी के बारे में यह जानकारी कैसी लगी अगर अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों को भी शेयर करें ताकि और भी हम अच्छे-अच्छे जानकारियां आपके लिए ला सके.

मोबाइल बैंकिंग क्या है Mobile Banking के फायदे और इसके उपयोग?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here