SIM Card किसे कहते है SIM Card का फुल फॉर्म क्या है?

0
47
SIM Card किसे कहते है SIM Card का फुल फॉर्म क्या है?

नमस्कार दोस्तों आज हमलोग जाएंगे सिम कार्ड के बारे में. आज के समय में हर किसी के पास मोबाइल है और वह मोबाइल बिना सिम कार्ड के चल ही नहीं सकता. Sim card ही एक ऐसा जरिया जिससे एक स्थान से लेकर दूसरे स्थान तक वार्तालाप का नेटवर्क जोड़ता है. इसके बारे में बहुत ही कम लोगों को पता होगा कि सिम कार्ड आखिर होता क्या है अगर नहीं मालूम तो चलिए जानते हैं.SIM Card क्या होता है, SIM Card किसे कहते हैं और SIM Card का फुल फॉर्म. SIM Card से जुड़ी जानकारी.

SIM Card किसे कहते हैं

सिम कार्ड को एक स्मार्ट कार्ड भी कहा जाता है जो यूजर की पहचान की जानकारी इकट्ठा करता है. SIM Card एक मोबाइल फोन यानी कि स्मार्टफोन को एक विशिष्ट मोबाइल नेटवर्क पर इंगित करता है. SIM Card में User  का सारा डाटा होता है जिसमें उपयोगकर्ता की पहचान, NAME, PHONE NUMBER, नेटवर्क प्राधिकरण DATA, व्यक्तिगत सुरक्षा कुंजी, संपर्क सूची और संग्रहित MESSAGE BOX, और तो और आधार कार्ड से जुड़ी सभी जानकारियां COMPANY के पास मौजूद होती है.

बिना सिम कार्ड के साथ नहीं तो आप कॉल कर सकते हैं ना ही रिसीव कर सकते हैं. स्मार्टफोन में फास्ट नेटवर्क और मैसेज का भी आप बिना सिम कार्ड के साथ लुप्त नहीं उठा सकते. अब बात आती है सिम कार्ड के फुल फॉर्म की अगर आपको नहीं मालूम है तो चलिए अब हम लोग जाएंगे सिम कार्ड का फुल फॉर्म क्या होता है

SIM Card का full form क्या होता है

सिम कार्ड का फुल फॉर्म होता है Subscriber Identity Module  सब्सक्राइबर आईडेंटिटी माड्यूल. SIM Card एक तरह से कंप्यूटर चिप ही होते हैं जो उपभोक्ता की जानकारी रखते हैं और आपको आपके नेटवर्क से कनेक्ट करने की अनुमति प्रदान करते हैं. जिससे आप कॉल कर सकते हैं लोगों को MMS या MESSAGE भेज सकते हैं और 2G, 3G, 4G, 5G इंटरनेट सेवाओं का लाभ भी ले सकते हैं.

सिम कार्ड लांच अविष्कार कैसे हुआ

तो दोस्तों अब हम जाएंगे SIM Card कब और किसने सबसे पहले बनाया था तो चलिए इस बात को भी जान लेते हैं. सबसे पहले SIM Card 1991 में एक जर्मनी कंपनी के Giesecke & Devrient नाम के व्यक्ति ने आविष्कार किया था. उन्होंने सबसे पहले 300 SIM Card फिनिश वायरलेस नेटवर्क ऑपरेटर रेडियोलिंजा को बेचा था. उसके बाद धीरे-धीरे आज के समय पूरी दुनिया में फैल गया और आज के समय में पूरी दुनिया में इसके 7 बिलियन से अधिक सिम कार्ड यूजर हो गए.

आपको बता दे कि SIM Card मोबाइल फोन में इस्तेमाल किए जाने वाले एक माइक्रोचिप होता है जो इसे एक विशेष फोन NETWORK से जोड़ देता है. तो दोस्तों अब आपको सिम कार्ड के फुल फॉर्म के बारे में पता चल गया होता होगा तो चलिए अब हम जानते हैं SIM Cardसे जुड़ी और भी कुछ महत्वपूर्ण बातें.

 Sim Card Information in hindi

 भारत का पहला सिम कार्ड

तो दोस्तों आज के समय बहुत लोग जानना चाहते हैं कि इंडिया का सबसे पहले SIM Card कौन सा है. तो मैं आपको बता दू भारत में पहला SIM (Subscriber Identity Module ) August 1995 में मोदी टेल्स्ट्रा द्वारा लॉन्च किया गया था, जो भारत के मोदी समूह और ऑस्ट्रेलिया के टेल्स्ट्रा के बीच एक संयुक्त उद्यम था। यह सिम शुरुआत में महाराष्ट्र राज्य में उपलब्ध थी और बाद में देश के अन्य हिस्सों में विस्तारित हुई। भारत में सिम कार्ड के लॉन्च ने दूरसंचार उद्योग में क्रांति ला दी और देश में MOBILE PHONE को व्यापक रूप से अपनाने का मार्ग प्रशस्त किया।

 SIM Card का कोना क्यों काटा होता है

तो दोस्तों आपने कभी नोटिस किया हुआ की SIM Card का एक कोना हल्का कटा होता है लेकिन क्यों काटा होता हैं, क्या आपने कभी भी जानने की कोशिश की अगर आपको नहीं मालूम तो चलिए हम लोग जानते हैं? इस बड़ी वजह को जानने के लिए हमें मोबाइल और उसकी थोड़ी History जाननी होगी. बिना इसकी History जाने बिना इसका रहस्य थोड़ा सुलझाना दिक्कत होगा.आपको यह जानकारी होना चाहिए कि पहले रोज-रोज सिम को बदल पाना मुमकिन नहीं था. इन पहले के मोबाइल में SIM Card बदलने की सुविधा ही नहीं होती थी.

जब एक बार किसी ऑपरेटर का फोन ले लिया तो हमेशा के लिए SIM Card भी उसी का इस्तेमाल करना पड़ता था. आपको यह तो याद होगा ही पहलेDual SIM Card वाला फोन नहीं आया करता था, समय के साथ धीरे-धीरे टेक्नोलॉजी भी मैं भी सुधार होते गया जिसके फलस्वरुप आज के फोन में सिम निकाल भी सकते हैं और नई सिम किसी और ऑपरेटर का डालकर चला भी सकते हैं.पहले के समय में सिम कटे हुए नहीं होते थे जिस वजह से सिम आज के हैंडसेट में लगाने में थोड़ी दिक्कत हो जाया करती थी.

जब SIM Card के साथ यह समस्या होने लगी तो Telecom कंपनियों ने सिम के डिजाइन को सुविधाजनक बनाने का निर्णय लिया और SIM Card का डिजाइन बदलकर उसमें थोड़ा क्रॉस कट लगा दिया, मोबाइल में जहां सिम लगता है उसे जगह भी कट का ही निशान होता है. कोने से सिम काटने से लोगों की समस्या दूर होने लगी अब लोग आराम से अपने स्मार्टफोन में  सिम को निकाल अथवा डाल सकते हैं. इसके बाद से प्रत्येक SIM Card में कट लगने लगे और फोन में भी यह सुविधा दे दी गई थी. तो दोस्तों SIM Card के बारे में अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो अपने दोस्तों को भी शेयर करें.

हॉटस्टार(Hotstar) क्या है इसका उपयोग?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here