अच्छा वक्त आने से पहले मंगलवार को मिलता है 5 संकेत?

0
1281

अच्छा वक्त आने से पहले मंगलवार को मिलता है 5 संकेत? दोस्तों यदि किसी व्यक्ति को मंगलवार के दिन यह पांच संकेत मिलते हैं तो समझ लीजिए कि उनका भाग्य उदय होने वाला है क्योंकि भगवान हनुमान जी उस व्यक्ति पर बहुत प्रसन्न होते हैं जिन्हें यह संकेत मिलता है। हम सभी जानते हैं कि इस धरती पर हनुमान जी आज भी पूर्ण रूप से उपस्थित है क्योंकि भगवान श्री राम जी ने हनुमान जी को यह वरदान दिया कि वे कलयुग के अंत तक पृथ्वी पर रहकर धर्म की रक्षा एवं प्रचार करेंगे।

अच्छा वक्त आने से पहले मंगलवार को मिलता है 5 संकेत?

हिंदू धर्म के अनुसार मंगलवार का दिन हनुमान जी के लिए सबसे प्रिय दिन है इस दिन हनुमान जी की पूजा करने से हनुमान जी भक्तों पर जल्दी प्रसन्न होते हैं। और साथ ही मंगलवार को ज्योतिष शास्त्र में बहुत ही अधिक महत्व दिया जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मंगलवार का स्वामी मंगल ग्रह है इसी कारण मंगलवार के दिन मंगल ग्रह से संबंधित उपाय करके मंगल के व्यक्तियों पर दुष्प्रभाव कम किया जाता है। मंगल ग्रह के खराब होने के कारण व्यक्ति के जीवन में कई प्रकार की मुश्किलें एवं परिस्थितियां उत्पन्न हो जाती है जिसके कारण व्यक्ति के जीवन में कुछ भी अच्छा नहीं होने लगता है।

जिस व्यक्ति के जीवन में मंगल ग्रह खराब हो जाता है वह व्यक्ति अपने काम भावना को काबू नहीं कर पाता फाल्गुनी धन संबंधी परेशानियां भी झेलनी पड़ती है इसलिए इस दिन इन सब से छुटकारा पाने के लिए हनुमान जी का पूजा करने का विधान है। मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करने से कर्ज का भी छुटकारा होने लगता है और साथ ही विवाह के मार्ग में आने वाली बाधाएं भी नष्ट हो जाते हैं।

किंतु हमारे शास्त्रों में ऐसे पांच संकेतों के बारे में बताया गया है यदि किसी व्यक्ति को मंगलवार के दिन उसे यह पांच संकेत मिलते हैं तो उसे समझना चाहिए कि हनुमान जी उस व्यक्ति पर प्रसन्न है। मनुष्य का अच्छा वक्त आने से पूर्व उन्हें 5 संकेत मिलते हैं इसलिए प्रत्येक मनुष्य को इन संकेतों के बारे में अवश्य ही जानना चाहिए। तो चलिए जानते हैं शास्त्रों के अनुसार मंगलवार के दिन कौन से संकेत मिलने को शुभ माना गया है।

 मंगलवार के दिन बंदर का घर पर आना

सबसे पहला संकेत है मंगलवार के दिन किसी बंदर का आपके घर आना। शास्त्रों में वानर को हनुमान जी का ही रूप माना जाता है यदि मंगलवार के दिन आपके घर पर कोई भी वानर अथवा बंदर आता है और वह किसी चीज को खाता है उठा कर तो उसे बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है। मंगलवार के दिन घर पर वानर आना यह संकेत देता है कि हनुमानजी उस घर के सदस्यों पर एवं व्यक्ति पर बहुत प्रसन्न है और वह हर संकट में आप की रक्षा कर रहे हैं। इसीलिए कोई भी बंदर आपके घर पर आता है तो उसे खाने के लिए जरूर कुछ-न-कुछ दे।

 गाय का घर पर आना मंगलवार के दिन

दूसरा संकेत यह है कि घर पर लाल रंग के किसी गौ माता का आना। मंगलवार के दिन घर पर लाल रंग की गाय का आना बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है। कहा जाता है कि लाल रंग के गाय का मंगलवार के दिन घर के द्वार तक आना धन संबंधी समस्याओं से छुटकारा मिलता है और घर में सुख शांति और समृद्धि बनी रहती है। इसलिए मंगलवार के दिन अगर कोई भी लाल रंग की गाय आपके द्वार तक आती है तो उन्हें कुछ ना कुछ भोजन अवश्य कराएं एवं हो सके तो उनकी पूजा भी करें।

अच्छा वक्त आने से पहले मंगलवार को मिलता है 5 संकेत?

लाल रंग की चीटियां घर में दिखाई देना।

तीसरा संकेत हमें यह मिलता है कि लाल रंग की चीटियां घर में दिखाई देना। लाल रंग मंगल ग्रह का प्रतीक है और चीटियों का संबंध महालक्ष्मी से है। यदि मंगलवार के दिन आपको अपने घर में लाल रंग की चिड़िया दिखाई दे तो उन्हें शक्कर अथवा आटा अवश्य डालें इससे आपके पैसे से जुड़ी सभी समस्याओं का अंत होगा और आपके जीवन में सुख समृद्धि आएगी।

 मंगलवार के दिन कुत्ते के घर के द्वार पर आना

चौथा संकेत या लाल रंग के कुत्ते का घर पर आना। प्राचीन काल से कुत्तों को मनुष्य का मित्र एवं रक्षक माना गया है यदि मंगलवार के दिन कोई भी लाल रंग के कुत्ता के द्वार तक आता है तो यह बढ़ाई शुभ संकेत माना जाता है इससे आपके जीवन में सौभाग्य आता है एवं शत्रुओं से रक्षा होती है। इसलिए कहते हैं कि कोई कुत्ता आपके द्वार तक आए तो उन्हें भोजन एवं रोटी अवश्य खिलाना चाहिए ताकि कोई भी किसी भी तरह के शत्रुता संबंधी बाधाएं से उन्हें मुक्ति मिलती है।

 किसी संत या सन्यासी का घर के द्वार पर आना

पांचवा संकेत है द्वार पर किसी सन्यासी का आना। मंगलवार के दिन किसी के घर एवं द्वार पर किसी संत एवं सन्यासी का आना बड़ा ही शुभ माना जाता है। शास्त्रों के अनुसार सन्यासी सदैव ब्रह्मचारी रहते हैं और हनुमान जी उनके हृदय में वास करते हैं। इसीलिए कहा जाता है कि यदि मंगलवार के दिन कोई भी सन्यासी घर के द्वार तक आए तो उन्हें खाली हाथ बिल्कुल ना जाने दे। उन सन्यासी एवं संत को कुछ ना कुछ दान दक्षिणा देखकर ही उन्हें विदा करें।

इससे परिवार में सुख शांति एवं सौभाग्य के दरवाजे खुल जायेंगे और घर में सुख समृद्धि बनी रहेगी। क्योंकि किसी भी सन्यासी का अपमान करना भगवान के अपमान करने के बराबर माना जाता है जिससे व्यक्ति को जीवन में दुर्भाग्य के सिवा कुछ नहीं बचता है इसलिए कभी भी किसी सन्यासी का अपमान ना करें और उन्हें विनम्रता पूर्वक दान दक्षिणा देकर ही विदा करें।

इन तीन लोगों की भलाई कभी ना करें – चाणक्य नीति ?

5 सपने अगर आप सोते समय देखते हैं भविष्य में आप भी अमीर बन सकते हैं ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here